यूपीएल लिमिटेड क्लेरिवेट साउथ एशिया इनोवेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : यूपीएल लिमिटेड को क्लेरिवेट साउथ एशिया इनोवेशन अवार्ड 2025 में एग्रीबिजनेस श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में नवाचार के क्षेत्र में भविष्य का निर्माण कर रहे संगठनों को सम्मानित करना है। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब यूपीएल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जो कृषि क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्लेरिवेट द्वारा यह पुरस्कार डर्वेंट स्ट्रेंथ इंडेक्स (Derwent Strength Index) और वैश्विक पेटेंट डेटा पर आधारित गहन शोध के आधार पर प्रदान किया जाता है। मूल्यांकन प्रक्रिया में तकनीकी गहराई और व्यावसायिक प्रासंगिकता दोनों को मापा जाता है, जिसमें पेटेंट फाइलिंग गतिविधि और नवाचार के प्रभाव को शामिल किया जाता है। यूपीएल का लगातार बेहतर प्रदर्शन वैश्विक कृषि के लिए परिवर्तनकारी समाधान विकसित करने में उसकी नेतृत्वकारी भूमिका को दर्शाता है। यूपीएल निरंतर उन्नत तकनीकों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, और सहयोगात्मक अनुसंधान में निवेश कर रहा है ...