संदेश

गोदरेज एग्रोवेट ने मक्का फसल के लिए नया हर्बिसाइड ‘अशिताका’ लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई / हैदराबाद, गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) ने मक्के की फसल के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया एक नया शाकनाशी (हर्बिसाइड) 'आशिताका' लॉन्च किया। आईएसके जापान के सहयोग से विकसित यह अभिनव समाधान, मक्के की खेती में सबसे बड़ी चुनौती माने जाने वाले घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों पर प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है। फसलों के शुरुआती विकास चरणों में खरपतवारों का प्रकोप मक्के की उत्पादकता पर काफी नकारात्मक प्रभाव डालता है। 'आशिताका' को खरपतवारों में 2-4 पत्तियां होने पर उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जिससे यह खरपतवारों पर प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है। वैश्विक स्तर पर मक्का की खेती के क्षेत्रफल में भारत चौथे और वार्षिक उत्पादन में पांचवें स्थान पर है। देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और मध्यम वर्ग की बढ़ती मांग के कारण पशु-प्रोटीन, स्टार्च और अन्य औद्योगिक उत्पादों (जिनमें मक्का का उपयोग होता है) की खपत लगातार बढ़ रही है। इसके चलते पिछले कुछ वर्षों में, पशुओं के चारे, औद्योगिक एवं बायोफ्यूल उपयोग हेतु मक्का की मांग में इजाफा हो रहा है। हालांकि, इस क्षेत...

राजीव गॉंधी पंचायती राज संगठन द्वारा स्वराज बचाओ रैली आयोजित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. राजीव गॉंधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी पुष्पांजलि दी। प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चुनाव तिथियां घोषित नहीं किये जाने के विरोध में तथा पंचायती राज संस्थाओं एवं निकायों के चुनाव की तिथि घोषित करवाने की मांग को लेकर राजीव गॉंधी पंचायती राज संगठन द्वारा स्वराज बचाओ रैली आयोजित की गई। रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुये। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि देश को 21वीं सदी में ले जाने के लिये कम्प्यूटर क्रांति लाकर भारत को विश्व के अग्रणी देशों की श्रेणी में...

रैपिडो आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन के साथ पूर्व सैनिकों को रोज़गार से जोड़ेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, रैपिडो ने भारतीय पूर्व सैनिकों के प्लेसमेंट के लिए काम करने वाले संगठन, आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर दस्तखत किए। रैपिडो द्वारा ड्राईवर सप्लाई लीड्स में मुख्य लीडरशिप के पदों पर जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ), नॉन-कमीशंड अधिकारियों (एनसीओ) एवं अन्य रैंक (ओआर) के अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।  इस एमओयू पर दस्तखत आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन, हेड क्वार्टर्स, नई दिल्ली में मेजर जनरल, अजय चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर, आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन (एडब्लूपीओ) और कर्नल केएच उप्पल की मौजूदगी में किए गए। इस अभियान का उद्देश्य देश में आजीविका और समावेशन बढ़ाना है। यह अभियान भारत की विकसित होती हुई अर्थव्यवस्था में पूर्व सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान को पहचानकर उनके नेतृत्व और सामुदायिक प्रभाव का उपयोग कर उन्हें नेतृत्वकर्ता के रूप में सशक्त बना रहा है।  वो जमीनी स्तर पर कार्यबल का निर्माण करने के रैपिडो के लक्ष्य में सहयोग करते हुए स्थानीय युवाओं को रैपिडो से जोड़ने और उन्हें पराम...

साउथ दिल्ली पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : दिल्ली के पत्रकारों का संगठन साउथ दिल्ली पत्रकार संघ गठित हो गया। आयोजित बैठक में 50 से अधिक पत्रकारों की मौजूदगी में कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। उनके साथ मोमना बेगम, सुनील परिहार और आशु आस मुहम्मद वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा रियासत अली, दीपक कुमार और गिरीश कुमार उपाध्यक्ष बने। महासचिव पद पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार, मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता के रूप मे पत्रकार दीप सिलोड़ी को चुना गया।  युवा पत्रकार स्वतंत्र सिंह भुल्लर सचिव बने और सह सचिव पद पर बीना देवी जोशी व रमेश भाई निर्वाचित हुए। अन्य पदों में शरद कुमार सागर (कोषाध्यक्ष), साहिल संभव मंसूरी (संगठन सचिव), कुंदन सिंह (प्रचार सचिव), महेंद्र कुमार (संयोजक) और जितेंद्र दिवाकर (सांस्कृतिक एवं खेलकूद सचिव) शामिल हैं। साथ ही कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का मनोबल बढ़ाने के लिए संगठन के संयोजक सुरेंद्र बिधूड़ी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा का सम्मान किया और सं...

एमसीयू के विद्यार्थियों ने राष्‍ट्रीय मीडिया में दिया ऐतिहासिक योगदान : मुख्‍यमंत्री यादव

चित्र
० योगेश  भट्ट ०  भोपाल। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने पिछले पैंतीस वर्षों में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ख्‍याति अर्जित की है। यहां से शिक्षा प्राप्‍त पत्रकारों ने मीडिया की दुनिया में मानक स्‍थापित किए हैं। वे यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के अकादमिक सत्र 2025-2026 का सत्रारंभ समारोह में मुख्‍य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। इस मौके पर कवि कुमार विश्‍वास, विश्‍वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, राज्‍य शासन में मंत्री कृष्‍णा गौर, मेयर मालती राय, विधायक भगवान दास सबनानी, रामेश्‍वर शर्मा, उमाकांत शर्मा, जनसम्‍पर्क आयुक्‍त डॉ. सुदाम खाडे़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर दादा माखनलाल चतुर्वेदी की 12 फीट उंची प्रतिमा का अनावरण भी किया।  मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि समाज के संचालन में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद आदि पत्रकार हैं जिनके जीवन और कार्य व्यवहार से हमें ज्ञात होता है कि अगर पत्रकारिता में लोक कल्याण का भाव होगा तो पत्रकारिता बेह...

ग़ज़ल

चित्र
० मुहम्मद नासिर ०  ज़माना अपनी कड़ाई को खूब भरता रहा नदी के पास खड़ा पेड़ प्यासा मरता रहा। ये फैसला कभी कर ना सका कि जाऊँ किधर तमाम उम्र यूँ ही बे मक़ाम फिरता रहा। वो मेरे साथ रहा उम्र भर मगर सब से मेरे मिज़ाज के शिकवे हज़ार करता रहा। तू अपनी ज़िद में कभी टूट कर नहीं बिखरा मैं आँसूओ से ख़ज़ाने को दिल से भरता रहा। घनी छाओं में बैठे हुए को कब ये खबर पिघलती धूप में साय बिना मैं चलता रहा।

पश्चिम बंगाल में MSME 2 लाख करोड़ रुपये पार करने की राह पर,M1xchange का व्यवसाय दोगुना करने का लक्ष्य

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम MSME क्रेडिट अगले वित्तीय वर्ष 2026 तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाने की संभावना है। इस बीच आरबीआई-लाइसेंस प्राप्त TReDS प्लेटफ़ॉर्म M1xchange राज्य के एमएसएमई को पूंजी उपलब्ध कराकर इस विकास यात्रा में योगदान देने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और कृषि जैसे क्षेत्रों में अपने व्यवसाय को दोगुना करना है। पश्चिम बंगाल में 46 लाख से अधिक पंजीकृत एमएसएमई और कुल लगभग 1 करोड़ एमएसएमई हैं, जो इसे देश का अग्रणी औद्योगिक राज्य बनाते हैं। यहाँ स्टील, एल्युमिनियम, लोहा उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेडिंग और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में मज़बूत औद्योगिक आधार है, जहाँ उच्च कार्यशील पूंजी की आवश्यकता होती है। FY24 में राज्य में एमएसएमई क्रेडिट में 7.5% की वृद्धि हुई, जो सस्ती और समय पर वित्तीय सहायता की बढ़ती मांग को दर्शाती है। अब तक, M1xchange ने 60,000+ एमएसएमई, 3,000+ कॉरपोरेट्स और 69+ बैंक व गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के साथ 2,00,000 करोड़ रुपये से अधि...