संदेश
जरूरतमंद सीए स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में होगी वृद्धि,500 करोड़ का बनाया कॉर्पस फंड
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ। कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर सीए सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उभरती तकनीकों की भूमिका, उनके उपयोग से कार्यक्षमता में वृद्धि और बदलते बिजनेस एनवायरनमेंट में प्रोफेशनल के लिए नए अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भविष्य उन्हीं का है, जो तकनीकी बदलावों को समय रहते अपनाते हैं और उनका रचनात्मक उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा की निश्चित ही क्वालिटी ऑडिट ही करेगा प्रोफेशनल का भविष्य निर्माण | आइसीएआइ का दृष्टिकोण और नेतृत्व अंतर्दृष्टि' विषय पर चर्चा करते हुए चेयरमैन बोर्ड ऑफ स्टडीज (ऑपरेशंस) सीए रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने बताया कि इस नॅशनल कॉन्फ्रेंस का हमारे सभी सदस्यों को लाभ तो मिला ही है साथ है चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उभरती तकनीकों की भूमिका से प्रोफेशनल का ज्ञान वर्धन भी हुआ | अब जरूरतमंद सीए विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की जाए...
गुरु जंभेश्वर के 29 नियमों में ही है पर्यावरण समस्याओं का संपूर्ण हल _ प्रो अग्रवाल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० खेजड़ली, जोधपुर। खेजड़ली में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सेमिनार का खेजड़ली में शुभारंभ हुआ। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान एवं खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान खेजड़ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सेमिनार का खेजड़ली में शुभारंभ मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद एवं महंत शिवदास शास्त्री के सानिध्य में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो अविनाश कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरु जंभेश्वर के 29 नियमों का पालन कर लिया जाए तो पर्यावरण की अधिकतम समस्याओं का निराकरण स्वत: हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के साथ हमें जीवन जीना सीखना चाहिए तभी हम प्रकृति की वास्तविक रक्षा कर पाएंगे। उनके साथ जीवन जीना अद्भुत एवं अलौकिक है, प्राकृतिक है। म स्वयं जहां भी रहते हैं काम करते हैं उस जगह पर पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक क्या योगदान कर सकते हैं?वही उदाहरण जगत के सामने जब प्रस्तुत होता है तो प्रेरणा मिलती है। उनके द्...
ममता भूपेश ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की नव-नियुक्त अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने समारोह पूर्वक कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर तोतूका भवन, जयपुर में आयोजित समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम, कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आज दोहरी खुशी का अवसर है कि पूर्व मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग का कार्यभार ग्रहण किया है और विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम भी इस अवसर पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस का सबसे अच्छा संगठन बना है और यह संगठन आज जो सैकड़ो की संख्या में सामने कांग्...
फेक न्यूज का वाहक न बने मीडिया : हरिनारायणचारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० भोपाल। भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि घटनाएं कई बार जैसी दिखती हैं वैसी नहीं होतीं। अक्सर उनकी पड़ताल करने कुछ अलग ही सच उजागर होता है। वस्तुनिष्ठता के बजाए भावनाओं के आधार पर लिखने से चीजें बिगड़ सकती हैं। मिश्रा यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित ‘मीडिया और पुलिस’ विषय आयोजित पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी, कुलसचिव प्रो. पी. शशिकला, विभागाध्यक्ष प्रो.संजय द्विवेदी मौजूद रहे। हरिनारायणचारी ने कहा कि तकनीक के कारण अपराध का तरीका बदला है, भौगोलिक सीमाएं भी टूट गयी हैं। ऐसे में सूचना के प्रवाह के विनियमित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तर्कसंगत ढंग से घटना को न देखें तो जांच की दिशा बदल जाती है। ऐसे में लोगों के जागरूक करने में मीडिया की भूमिका बहुत महत्व की है। उन्होंने बताया की कई बार अपराध को ग्लैमराइज्ड करके दिखाया जाता है। इससे समाज में गलत चलन का खतरा पैदा होता है। देखा गया है कि आत्महत्या की खबरों को बढ़ा- चढ़ा ...
राजस्थान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की नई प्रदेश अध्यक्ष ममता भूपेश Sa...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ARUTA प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों को न्याय दिलाने हेतु प्रेमचंद बेरवा से की गुहार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर।"ए.आर.यू.टी.ए. के प्रतिनिधिमंडल ने 16 वर्ष पुराने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय मामले को सुलझाने और न्याय दिलाने हेतु उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बेरवा से की गुहार | अखिल राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. बी. डी. रावत ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रेम चंद बेरवा से उनके जन्मदिन पर बधाई देने हेतु मिला और उन्हें यह अवगत कराया कि चयन समिति द्वारा विधिवत चयनित एवं 25 सितम्बर 2021 को सिंडिकेट द्वारा अनुमोदित प्रोफेसरों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) के अंतर्गत प्रोफेसरशिप का लाभ अभी तक प्रदान नहीं किया गया है। साथ ही, उन्हें वेतन निर्धारण एवं सेवा की गणना उनकी नियुक्ति की प्रारंभिक तिथि से करने का लाभ भी नहीं दिया गया है, जबकि इस संबंध में 29 नवम्बर 2018 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्पष्ट पालन होना चाहिए था | यह न्यायोचित मामला केवल 98 वरिष्ठ प्रोफेसरों के लिए लंबित है और अफ़सोस यह है की इनमें से लगभग 7-8 प्रोफेसरों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है| उप मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित प्रभारी अ...