उत्तराखंड के चिल्लरखाल,कोटद्वार मार्ग निर्माण को लेकर पत्रकार का दिल्ली में धरना
० आरिफ जमाल ० नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाजसेवी और पत्रकार प्रवीण थापा के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन उत्तराखंड के कोटद्वार में लम्बे समय से चिल्लर खाल की लिंक रोड के बनाये जाने की मांग को लेकर की गई। नेपाली मूल के समाजसेवी ,यूट्यूबर और स्वतंत्र पत्रकार, प्रवीण थापा कोटद्वार के स्थायी निवासी हैं, प्रवीण थापा राज्य सरकार और केंद्र सरकार में बैठे नेताओं से लम्बे समय से चिल्लर खाल मार्ग के निर्माण को लेकर एक अभियान चलाए हुए हैं , वह इस मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक विभिन्न कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करते हुए तीन सौ किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली पहुँच।जनता की इस समस्या और माँग के लिए 300 किलोमीटर पैदल चल दिल्ली पहुँचने वाले प्रवीण थापा के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता ने कोटद्वार और लालढांग के मतदाताओं को प्रोत्साहित किया है, जिन्होंने इस लंबे समय से लंबित माँग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला । प्राणी थापा का कहना है कि राजनेता तब तक चुप रहते हैं जब तक उन्हें नींद से उठने के लिए नहीं कहा जाता। कोटद्वार-चिल्लरखाल रामनगर-देहरादून मार्ग के मामले में भी यही...