ओएम सिस्टम ने भारत में दो नए इमेजिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए
० इम्तियाज़ अहमद ० नई दिल्ली : इमेजिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी और ओलिंपस की 85 साल की विरासत पर गठित ओएम सिस्टम ने भारत में अपने दो प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का एलान किया। वाइल्डलाइफ, मैक्रो, बर्डिंग, लैंडस्केप, ट्रैवल और स्ट्रीट एंड अर्बन फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किए गए दोनों प्रोडक्ट ओएम-5 मार्क 2 इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा (OM-5 Mark II interchangeable lens camera) और एम. जुइको डिजिटल ईडी 50-200 एमएम एफ2.8 आई प्रो लेंस (M.ZUIKO DIGITAL ED 50-200mm F2.8 IS PRO lens) हैं। यह लॉन्चिंग भारत पर ओएम सिस्टम के फोकस की दिशा में उल्लेखनीय पड़ाव हैं। कंपनी भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र में स्ट्रेटजिक डेवलपमेंट हब के तौर पर देखती है। कंपनी आउटडोर फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को सशक्त करते हुए, डीलर इकोसिस्टम को मजबूत करते हुए और लॉन्ग टर्म इनोवेशन के माध्यम से भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे कंपनी के ग्लोबल विजन में भारत की भूमिका मजबूत होगी। त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया गया ओएम-5 मार्क 2 एक इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा है, जिसे ऐसे आउटडोर क्रिए...