संदेश

ओएम सिस्टम ने भारत में दो नए इमेजिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए

चित्र
० इम्तियाज़ अहमद ०  नई दिल्ली : इमेजिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी और ओलिंपस की 85 साल की विरासत पर गठित ओएम सिस्टम ने भारत में अपने दो प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का एलान किया। वाइल्डलाइफ, मैक्रो, बर्डिंग, लैंडस्केप, ट्रैवल और स्ट्रीट एंड अर्बन फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किए गए दोनों प्रोडक्ट ओएम-5 मार्क 2 इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा (OM-5 Mark II interchangeable lens camera) और एम. जुइको डिजिटल ईडी 50-200 एमएम एफ2.8 आई प्रो लेंस (M.ZUIKO DIGITAL ED 50-200mm F2.8 IS PRO lens) हैं।  यह लॉन्चिंग भारत पर ओएम सिस्टम के फोकस की दिशा में उल्लेखनीय पड़ाव हैं। कंपनी भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र में स्ट्रेटजिक डेवलपमेंट हब के तौर पर देखती है। कंपनी आउटडोर फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को सशक्त करते हुए, डीलर इकोसिस्टम को मजबूत करते हुए और लॉन्ग टर्म इनोवेशन के माध्यम से भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे कंपनी के ग्लोबल विजन में भारत की भूमिका मजबूत होगी। त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया गया ओएम-5 मार्क 2 एक इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा है, जिसे ऐसे आउटडोर क्रिए...

Jaipur : अमृता हाट का महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार ने ...

चित्र

SAFA ने अर्पिता माहेश्वरी को कोलंबो में बेस्ट वुमन एकाउंटेंट अवार्ड से सम्मानित किया

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा | कोलंबो में आयोजित एक समारोह में अर्पिता माहेश्वरी को मिला बेस्ट वुमन एकाउंटेंट अवार्ड,अर्पिता 16 साल के अनुभव से फाइनेंस क्षेत्र में प्रेरणा स्त्रोत बन गई है | उन्हें SAP इनोवेशन और CFO अवॉर्ड तो पहले भी मिल चुके है | कोलंबो, श्रीलंका, में साउथ एशिया फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स (SAFA) ने टाटा मोटर्स की हेड ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग अर्पिता माहेश्वरी को बेस्ट वुमन एकाउंटेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया।  यह उपलब्धि न केवल उनके अकाउंटिंग प्रोफेशन में असाधारण योगदान को दर्शाती है बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के वित्त पेशेवरों के लिए प्रेरणा भी है। कोलंबो में आयोजित समारोह में SAFA ने अर्पिता माहेश्वरी को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा। अर्पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और क्वालिफाइड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं, जो नवाचार और समावेशी नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। यह विशिष्ट सम्मान अर्पिता के अकाउंटिंग प्रोफेशन में असाधारण योगदान, उनकी रणनीतिक नेतृत्व क्षमता और क्षेत्रभर के वित्त पेशेवरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने की भूमिका का उत्सव है। चार्टर्ड अकाउंट...

प्रधानमंत्री के जीएसटी रिफॉर्म पर व्यापारियों ने जताया आभार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीएसटी स्लैब में परिवर्तन के ऐतिहासिक निर्णय से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। 22 सितंबर से वस्तु और सेवाकर सुधार पूरे देश में जब प्रभावी रूप से लागू होगा, तो इसका सबसे अधिक फायदा आमजन को मिलेगा। जीएसटी की स्लैब में बदलाव से आमजन के लिए सबसे अधिक उपयोगी रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर को विशेष रूप से व्यापारी और नागरिक जीएसटी बचत उत्सव के रूप में मनाए। शर्मा को मुख्यमंत्री निवास पर व्यापारियों व उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों से जीएसटी रिफॉर्म पर विशेष चर्चा कर रहे थे। जीएसटी स्लैब में बदलाव का आमजन के बीच प्रचार-प्रसार किया जाए। नागरिकों को इससे होने वाली आर्थिक बचत और उसके फायदे भी बताए जाएं। ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म के साथ ही अब व्यापारी व उद्योग संगठन देश व आमजन की आवश्यकता की वस्तुएं देश में ही निर्मित करने के काम को नई दिशा दें। साथ ही, स्वदेशी के संकल्प को साकार बनाने के लिए आमजन भी देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव का फाय...

राज्यमंत्री मंत्री डॉ.मंजू बाघमार ने अमृता हाट का किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने मुख्य अतिथि के रूप में निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा जवाहर कला केंद्र के दक्षिण परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय अमृता हाट का ( 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी, महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त श्रीमती नीतू राजेश्वर सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहें। राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आत्मनिर्भर राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए अमृता हाट छोटी महिला उद्यमियों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण की मुख्यधारा से जोड़ना है।  उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय अमृता हाट में राजस्थान के सभी जिलों की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित आकर्षक हस्तनिर्मित उत्पादों का विक्रय के लिए प्रदर्शन किया गया है। डॉ...

गढ़वाल हितैषिणी सभा खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : शिक्षा, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने पश्चात गढ़वाल हितैषिणी सभा ने अब खेल के क्षेत्र में भी पहल करते हुए समाज की खेल एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गढवाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत व महासचिव पवन कुमार मैठानी व देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कंडारी व महासचिव राजेंद्र सिंह रावत के मध्य एक  करारनामा हुआ। जिसमें *गढ़वाल हितैषिणी सभा ने देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित 6th T-20 Knockout Cricket Tournament-2025 में उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार देने (प्रायोजित) का निर्णय लिया गया। सभा महासचिव पवन कुमार मैठानी के तहत सभा उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप Rs.75000/- नगद पुरस्कार देगी। सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत के अनुसार इस क्रिकेट महाकुंभ में दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखण्ड की 64 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें उत्तराखण्ड के लगभग 960 प्रतिभावान खिलाड़ी मैदान में अपना जौहर दिखायेंगे। देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कंडारी का कह...

रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 से उत्तम मंचन करने वाली रामलीला होंगी सम्मानित

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं दिल्ली एनसीआर स्तर पर रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 से सम्मानित करेगी। अशोक लालवानी ने पत्रकारों को बताया जितनी भी रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 के लिए भाग लेगी रामलीला जज अपने परिवार के साथ रामलीला का अवलोकन करने के लिए जाएंगे    उन रामलीला जजों के निर्णय के आधार पर प्रत्येक जिले से 6 रामलीला चुनी जाएगी। फिर दूसरे दिन से 2 रामलीला जजों द्वारा रामलीला को जज किया जाएगा। रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 के मुख्य रामलीला जज महाराज संत त्रिलोचन दर्शन दास रहेंगे और 26 सितम्बर को किसी एक विशेष रामलीला को विशेष रामलीला जज आचार्य भुवन्यू शंकर शर्मा के नेतृत्व में होगा। 27 सितम्बर को उत्तम मंचन करने वाली रामलीला का घोषणा की जायगी और उनके रामलीला के मंच पर रामलीला को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर आचार्य भुवन्यू शंकर शर्मा (विशेष जज, रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार) ने कहा मैं एक विशेष रामलीला को अपने साथ 2 जजों और पत्रकारों सहित रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 को अपना सहयोग देने वाले 3...