रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 से उत्तम मंचन करने वाली रामलीला होंगी सम्मानित

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं दिल्ली एनसीआर स्तर पर रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 से सम्मानित करेगी। अशोक लालवानी ने पत्रकारों को बताया जितनी भी रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 के लिए भाग लेगी रामलीला जज अपने परिवार के साथ रामलीला का अवलोकन करने के लिए जाएंगे   

उन रामलीला जजों के निर्णय के आधार पर प्रत्येक जिले से 6 रामलीला चुनी जाएगी। फिर दूसरे दिन से 2 रामलीला जजों द्वारा रामलीला को जज किया जाएगा। रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 के मुख्य रामलीला जज महाराज संत त्रिलोचन दर्शन दास रहेंगे और 26 सितम्बर को किसी एक विशेष रामलीला को विशेष रामलीला जज आचार्य भुवन्यू शंकर शर्मा के नेतृत्व में होगा। 27 सितम्बर को उत्तम मंचन करने वाली रामलीला का घोषणा की जायगी और उनके रामलीला के मंच पर रामलीला को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर आचार्य भुवन्यू शंकर शर्मा (विशेष जज, रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार) ने कहा मैं एक विशेष रामलीला को अपने साथ 2 जजों और पत्रकारों सहित रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 को अपना सहयोग देने वाले 30 से अधिक परिवारों को लेकर रामलीला का जज करूंगा। मैं अपने और अपने साथी रामलीला जजों के निर्णय को मुख्य रामलीला जज महाराज संत त्रिलोचन दर्शन दास को दूंगा वो हमारे निर्णय के आधार पर रामलीला को जिला स्तर पर रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर कृष पटेल (प्रमुख प्रायोजक और निदेशक प्राइम कंफर्ट प्राइवेट लिमिटेड) ने कहा हम रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 से 2013 से जुड़े हुए है रामलीला भावी पीढ़ी को संस्कार देने का एक उत्तम साधन है। रामलीला आयोजकों को अगले वर्ष और बेहतर करने के लिए सम्मान करने की जरूरत है। इसी जरूरत को रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 पूरा करता है। इस अवसर पर योगेश जगतरामका (प्रचार प्रायोजक और अध्यक्ष, क्लब एनपीसी इंडिया) ने कहा कोई भी पुरस्कार किसी को विशेष नही बनाता बल्कि पुरस्कार से और बेहतर करने की प्रेरणा देती है इसी मकसद को रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 पूरा करता है।

इस अवसर पर श्रीमती शिखा मिश्रा (प्रायोजक रिफ्रेश महामुकाबला दशहरा पुरस्कार 2025 और प्रबंध निदेशक डेकोरा) रिफ्रेश महामुकाबला दशहरा पुरस्कार 2025 दिल्ली एनसीआर की रामलीला को उत्तम 10 स्थान पर होने वाली रामलीला को देगी इस बार रामलीला में रावण के बेहतर संवाद के आधार पर 7 जजों के निर्णय पर दिया जाएगा

इस अवसर पर जगदीश नागरानी (अध्यक्ष सिंधु समाज दिल्ली) ने कहा हम सब का कर्तव्य है अपनी आने वाली पीढ़ी को धर्म, भाषा, संस्कृति इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराकर अपने धर्म के प्रति संस्कारित बनाए इस चीज के लिए रामलीला जैसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सुंदर है और अगर इसमें रामलीला आयोजकों को बेहतर रामलीला मंचन करने पर सम्मानित किया जाए तो अगले वर्ष और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर नरेश कुमार बेलानी (महामंत्री सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर) ने कहा भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति देने का रामलीला से बड़ा कोई आयोजन नहीं हो सकता क्योंकि रामलीला एक ऐसा धार्मिक आयोजन है जिसमें सिर्फ हिंदू ही नहीं समस्त धर्म के लोग अपने भावी पीढ़ी को संस्कृति देने की लिए अपने बच्चों को रामलीला दिखाने के लिए ले जाते हैं। मैं चाहता हूं अन्य धार्मिक आयोजन भी रामलीला जैसे बनें।

इस अवसर पर ओम प्रकाश अध्यक्ष रामलीला जज समिति ने कहा मैं खुद रामलीला का आयोजन करता हूं। मुझे आयोजक के रूप में पता है जब हमें कोई हमारी रामलीला या कोई भी कार्यक्रम के आयोजन के बाद उस कार्यकम की सराहना करता है तो अगली बार और बेहतर कार्यक्रम करने की शक्ति मिलती है और अगर कोई कुछ नहीं कहता है तो फिर हमें उस कार्यक्रम को करने की उत्साह वैसा ही रहता है जैसा शुरू में रहता इसी लिए रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2025 हमारे जैसा रामलीला आयोजकों को उत्साह बढ़ाने का काम करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान