गढ़वाल हितैषिणी सभा खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आई

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : शिक्षा, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने पश्चात गढ़वाल हितैषिणी सभा ने अब खेल के क्षेत्र में भी पहल करते हुए समाज की खेल एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गढवाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत व महासचिव पवन कुमार मैठानी व देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कंडारी व महासचिव राजेंद्र सिंह रावत के मध्य एक  करारनामा हुआ।
जिसमें *गढ़वाल हितैषिणी सभा ने देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित 6th T-20 Knockout Cricket Tournament-2025 में उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार देने (प्रायोजित) का निर्णय लिया गया। सभा महासचिव पवन कुमार मैठानी के तहत सभा उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप Rs.75000/- नगद पुरस्कार देगी। सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत के अनुसार इस क्रिकेट महाकुंभ में दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखण्ड की 64 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें उत्तराखण्ड के लगभग 960 प्रतिभावान खिलाड़ी मैदान में अपना जौहर दिखायेंगे।
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कंडारी का कहना है इस स्पोर्ट्स महाकौथिग का स्लोगन होगा "खेलो उत्तराखण्ड""बढ़ो उत्तराखण्ड""जीतो उत्तराखण्ड" इस आयोजन के सहभागी माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष, महावीर सिंह राणा ने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर को नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में एक उद्घाटन समारोह और 14 दिसम्बर को मंसूर अली खाँ पटौदी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स जामिया में समापन समारोह होगा।
देवभूमी स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल सिंह रौथाण ने बताया कि 6Th नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में देवभूमी उत्तराखण्ड की 64 टीमें (960 खिलाड़ी) ड्रेस कोड के साथ उद्धाटन समारोह में भाग लेंगी। गढ़वाल हितैषिणी सभा के खेल सचिव सुधीश नेगी ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन एक सांस्कृतिक समारोह के साथ होगा। 

संयुक्त मीटिंग में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, रेनू उनियाल, धीरेन्द्र रावत, एडवोकेट जे.एस. रावत, विमल कंडारी, नागेन्द्र कंसवाल, द्रविड़ सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह नेगी, आर.पी.चमोली, विनोद नोटियाल , देवेन्द्र जोशी, वीरेन्द्र दत्त उनियाल, विकास चमोली उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान