मरीज़ों के चेहरे पर मुस्कान लाने की "मुहिम" में लगी है सिया गुप्ता
० आशा पटेल ० जयपुर | मरीज़ों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ महसूस न हो, इसके लिए मिस सिया गुप्ता उनकी हर संभव मदद करती हैं। समय-समय पर उन्हें ज़रूरत का सामान भी मुहैया करवाती हैं।जी हाँ ! सिया जीवन के अंतिम छोर पर पहुँचे लोगों के बीच मुस्कान बांटने का प्रयास कर रही हैं जयपुर की सिया गुप्ता। महज़ 16 वर्षीय मिस सिया गुप्ता इन दिनों जयपुर के जयश्री पेडीवाल इंटरनेशनल स्कूल में 12 वीं कक्षा की विद्यार्थी है | सिया गुप्ता इन दिनों ऐसे 440 मरीज़ों की सेवा में जुटी हैं, जिनके जीवन का अंत करीब नज़र आ रहा है। उन्होंने 2023 में एक संस्था 'मुहिम' शुरू की थी । जिसके माध्यम से मरीज़ों को जीवन के इस कठिन सफर के दौरान क्वालिटी लाइफ़ उपलब्ध करवाना है। मिस सिया और उनकी टीम द्वारा घर और अस्पतालों में एडवांस्ड कैंसर और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे मरीज़ों के लिए अब तक 200 चिकित्सा उपकरण वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें व्हीलचेयर, गतिशीलता सहायक (mobility aids), ऑक्सीजन सपोर्ट और बीपी मॉनिटर शामिल हैं। सिया गुप्ता को शुरूआती दिनों में एक मरीज़ को देख रोना आ गया था | सिया कहती हैं कि हम परिज़नों को समझ...