संदेश

2014 से RTI लगातार कमज़ोर की जा रही है,देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर आघात

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जून 2024 तक देशभर के 29 आयोगों में लगभग 4,05,000 अपीलें और शिकायतें लंबित थी- जो 2019 की तुलना में लगभग दोगुनी हैं। नवंबर 2024 तक केवल केंद्रीय सूचना आयोग मेंही लगभग 23,000 लंबित मामले हैं। जब आरटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री के विदेषी दौरों पर हुए करोड़ों रुपये के खर्च, कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की वास्तविक संख्या या पीएम केयर्स फण्ड के उपयोग से जुड़ी जानकारी मांगी गई, तो कोई जवाब नहीं दिया गया। जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा आरटीआई एक्ट लागू होने के 20 वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार और सोनिया गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व में 12 अक्टूबर 2005 को ऐतिहासिक सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम अस्तित्व में आया। यह यूपीए सरकार के अधिकार-आधारित एजेंडा की पहली कड़ी थी, जिसमें मनरेगा (2005), वन अधिकार अधिनियम (2006), शिक्षा का अधिकार (2009), भमि अधिग्रहण मेंउचित मुआवज़ा का अधिकार अधिनियम (2013) और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (...

ब्रह्मपुरी में नकली सरस और कृष्णा घी का भंडाफोड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्य सरकार द्वारा संचालित “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने ब्रह्मपुरी शंकर नगर एवं रामगढ़ मोड़ स्थित अग्रवाल एंड कंपनी के प्रतिष्ठानों पर दबिश देकर सरस एवं कृष्णा ब्रांड के लेबल लगे नकली घी बरामद किया। प्रारंभिक जांच में संदेह होने पर दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों से पुष्टि करवाई गई। सरस घी के प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उत्पाद को नकली करार दिया। उन्होंने ब्रह्मपुरी थाना में एफआईआर के लिए लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। सरस घी का नमूना FSS एक्ट के तहत विधिवत रूप से लिया गया। टीम ने मौके से 200 एमएल के 40, एक लीटर के 3 एवं 500 एमएल के 6 कार्टन नकली देशी घी बरामद किया है। कृष्णा घी के प्रतिनिधि कमल टांक ने व्हाट्सएप के माध्यम से उत्पाद के नकली होने की पुष्टि की। मौके से कृष्णा घी का भी नमूना लिया गया त...

तनाव मुक्त व आनंदपूर्ण जीवन का सूत्र बताती श्री कृष्ण की शिक्षा - शर्मा -

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आज सम्पूर्ण विश्व में प्राणिमात्र तनाव ग्रस्त है। ऐसी परिस्थिति में मानव को विश्व वंदे योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षाओं से ही तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जा सकती है। ताकि वह आनंदपूर्वक जीवन जी सके यह कहना है राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस बनवारी लाल शर्मा का। वे राजधानी जयपुर के सीकर रोड स्थित आपणो राजस्थान होटल व रिसॉर्ट् टोडी हरमाड़ा में आयोजित श्रीकृष्ण योग पीठ के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता सुरेश चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ भी दिलवाई गई। श्रीकृष्ण योग पीठ राजस्थान प्रदेश संयोजक व सेवानिवृत्त आईएएस संबद्ध सेवा के अधिकारी डी आर यादव ने बताया कि कार्यक्रम में जगदीश यादव राष्ट्रीय संयोजक और बलबीर सिंह राष्ट्रीय कार्यालय संयोजक भी उपस्थित रहे । आयोजित इस सम्मेलन में प सुरेश मिश्रा, डी पी यादव चेयरमैन लोकायुक्त अपीलीय अथॉरिटी,  प्रो जेपी यादव पूर्व कुलपति, डॉ जीएल खेसवा पूर्व कुलपति ज्ञान चंद...

Jaipur : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में अल्बर्ट हॉल पर प्रदर्शन ...

चित्र

वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लद्दाखी जनता को उसके नागरिक अधिकार दिलाने के साथ वहां के पर्यावरण की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे सोनम वांगचुक को तुरन्त रिहा करने और उन पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में दर्ज मुकदमे को हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में नागरिकों ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर प्रदर्शन किया । जयपुर नागरिक मंच सहित अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाले लोग, तख्तियों पर सोनम वांगचुक को रिहा करो, लद्दाख के गांधी को रिहा करो, तानाशाही नहीं चलेगी और लद्दाख को राज्य का दर्जा दो, जैसे नारे लगा रहे थे। राज्य के पूर्व महाधिवक्ता गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि, लद्दाख के लिए लड़ने वाले वांगचुक को केन्द्र सरकार ने झूठे आरोप लगाकर 26 सितम्बर से जोधपुर जेल में बंद कर रखा है। बापना ने कहा कि, वांगचुक का पूरा जीवन शिक्षा, पर्यावरण और नागरिक अधिकारों के लिए अहिंसक संघर्ष का है। स्वयं केन्द्र सरकार और सत्तारूढ़ दल के नेता समय - समय पर उनका सहयोग लेकर उनकी सराहना करते रहे हैं।  वे लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की जिन मांगों के लिए सं...

दीपक गुरनानी डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  फरीदाबाद :  मैजिक एवं कला विश्वविद्यालय फरीदाबाद हरियाणा द्वारा सिंधी भाषा के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए डा. दीपक गुरनानी (दिल्ली) को पीएचडी डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्वविद्यालय परिसर में प्रदान किया गया। डा. दीपक गुरनानी पिछले ३० वर्षों से भी अधिक समय से सिंधी समाज का एक जाना पहचाना नाम है। सिंधी भाषा व सिंधियत के प्रचार प्रसार के उनके कार्यो की सूची बहुत बड़ी है। साथ ही वे दिल्ली के हिंदी सिंधी रंगमंच के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन्हें रंगमंच के लिए भी कई पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है।

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, के उन्नीसवें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने दी डिग्रियां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एमएनआईटी जयपुर परिसर स्थित ओएटी ग्राउंड में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने दीक्षांत संबोधन दिया। प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी, निदेशक, एमएनआईटी जयपुर ने संस्थान की अकादमिक गतिविधियों और उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2024-25 के छात्रों को बी.टेक., बी.आर्क., एम.टेक., एम.प्लान., एम.बी.ए., एम.एससी. और पी.एच.डी. की उपाधियाँ प्रदान की गईं। सत्र 2024-25 के बी.टेक., बी.आर्क., एम.टेक., एम.प्लान., एम.बी.ए. और एम.एससी. पाठ्यक्रमों के 20 सर्वोच्च विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। सत्र 2024-25 के आठ स्नातक और ग्यारह स्नातकोत्तर छात्रों को अपने-अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक दिए गए। निदेशक का उत्कृष्ट स्वर्ण पदक पुरस्कार मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के बी.टेक. छात्र श्री विदित अवस्थी को शैक्षणिक उत्कृष्टता, सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों और खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।...