तनाव मुक्त व आनंदपूर्ण जीवन का सूत्र बताती श्री कृष्ण की शिक्षा - शर्मा -
० आशा पटेल ०
जयपुर। आज सम्पूर्ण विश्व में प्राणिमात्र तनाव ग्रस्त है। ऐसी परिस्थिति में मानव को विश्व वंदे योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षाओं से ही तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जा सकती है। ताकि वह आनंदपूर्वक जीवन जी सके यह कहना है राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस बनवारी लाल शर्मा का। वे राजधानी जयपुर के सीकर रोड स्थित आपणो राजस्थान होटल व रिसॉर्ट् टोडी हरमाड़ा में आयोजित श्रीकृष्ण योग पीठ के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
जयपुर। आज सम्पूर्ण विश्व में प्राणिमात्र तनाव ग्रस्त है। ऐसी परिस्थिति में मानव को विश्व वंदे योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षाओं से ही तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जा सकती है। ताकि वह आनंदपूर्वक जीवन जी सके यह कहना है राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस बनवारी लाल शर्मा का। वे राजधानी जयपुर के सीकर रोड स्थित आपणो राजस्थान होटल व रिसॉर्ट् टोडी हरमाड़ा में आयोजित श्रीकृष्ण योग पीठ के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता सुरेश चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ भी दिलवाई गई। श्रीकृष्ण योग पीठ राजस्थान प्रदेश संयोजक व सेवानिवृत्त आईएएस संबद्ध सेवा के अधिकारी डी आर यादव ने बताया कि कार्यक्रम में जगदीश यादव राष्ट्रीय संयोजक और बलबीर सिंह राष्ट्रीय कार्यालय संयोजक भी उपस्थित रहे । आयोजित इस सम्मेलन में प सुरेश मिश्रा, डी पी यादव चेयरमैन लोकायुक्त अपीलीय अथॉरिटी,
प्रो जेपी यादव पूर्व कुलपति, डॉ जीएल खेसवा पूर्व कुलपति ज्ञान चंद आईपीएस, एमपी यादव सेवानिवृत्त आईपीएस, गब्बर सिंह जिला प्रमुख, डॉ. हनुमान सहाय बराला एमडी बराला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रतन यादव एमडी-ग्रुप ऑफ होटल्स हाईवे किंग, शंकर यादव प्रधान, राजेंद्र सैन राष्ट्रीय ओबीसी नेता और सह संयोजक, बीएल यादव आरएएस, राजपाल सिंह आरएएस, लेहरू लाल पूर्व प्रधान, रामनिवास सेवानिवृत्त तहसीलदार एवं प्रदेश सह संयोजक सहित कई प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों के व्याख्यान हुए।
टिप्पणियाँ