संदेश

SAWAI JAIPUR AWARDS CEREMONY 25 श्रेणियों में दिए गए 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स'

चित्र

आईसीआईसीआई के योगदान से टाटा मेमोरियल में बनेगा रेडिएशन थेरेपी केंद्र

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक ने टाटा मेमोरियल सेंटर के साथ मिलकर नवी मुंबई, महाराष्ट्र स्थित टीएमसी के एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर में नई कैंसर केयर बिल्डिंग के निर्माण की शुरुआत की घोषणा की। बैंक के सीएसआर के तहत ₹625 करोड़ की निधि से बनने वाली यह सुविधा भारत की सबसे बड़ी रेडिएशन थेरेपी केंद्रों में से एक होगी, जो अत्याधुनिक कैंसर उपचार तकनीकों से सुसज्जित होगी।  यह बैंक की ₹1,800 करोड़ की बड़ी प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत टाटा मेमोरियल सेंटर में तीन अत्याधुनिक कैंसर केयर बिल्डिंग्स स्थापित की जा रही हैं नवी मुंबई (महाराष्ट्र), मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़, पंजाब) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में एक-एक भवन। इस भवन का नाम 'रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन ब्लॉक' रखा गया है। समारोह में आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिन्हा, आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा, आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय गुप्ता और टीएमसी के निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता भी उपस्थित थे। यह 11 मंज़िला इमारत (भूतल और दो बेसम...

सिटी पैलेस में सेवा, चिकित्सा, पत्रकारिता आदि 25 श्रेणियों में दिए गए 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स'

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर के सिटी पैलेस स्थित प्रीतम चौक में एक समारोह में जयपुर की जानी मानी हस्तियों को 25 विभिन्न श्रेणियों में 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स' से नवाजा गया। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से ये पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, पत्रकारिता, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र आदि श्रेणियों में प्रदान किए गए। पूर्व महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के अवसर पर यह पुरस्कार समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है। राजा दूल्हा राय अवॉर्ड राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर को, राजा काकिल देव अवॉर्ड जुन्ही हान को, राजा पजवन देव अवॉर्ड डॉ. हेमंत मल्होत्रा को, राजा भगवंत दास अवॉर्ड मीनाक्षी राठौड़ को, राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड शहीद सूबेदार प्रभात गौड़ को, मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड कर्नल देब चंदन दास को, मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड सत्यभान सिंह को, महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड सीता को, महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड डॉ. वीरेंद्र नाथ शर्मा को तथा महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता ...

नव विधान-न्याय की पहचान' प्रदर्शनी : नवाचारों को सोशल मीडिया पर मिले 1 करोड़ 67 लाख व्यूज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित 'नव विधान -न्याय की पहचान' प्रदर्शनी देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों की समझ को आधुनिक पुलिस नवाचारों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का एक सफल मंच बनी। जिसमें भौतिक और ऑनलाइन माध्यम से 1.67 करोड़ से अधिक लोगों की रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी दर्ज की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा जेईसीसी में किया गया। उद्घाटन समारोह में 15 हजार और ऑनलाइन माध्यम से 1.25 लाख लोगों ने भाग लिया। आठ दिनों तक चली प्रदर्शनी में करीब 58 हजार लोगों ने भौतिक रूप से अवलोकन किया। इसमें 14,000 शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि, 13,200 व्यावसायिक-सोशल समूह एवं सरकारी कर्मचारी, 2,700 सीएलजी/सुरक्षा सखी सदस्य और 11800 पुलिसकर्मी शामिल थे।  प्रदर्शनी की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उच्च न्यायालय के 22 न्यायाधीशों, 140 एपीपी/वकीलों और 170 डॉक्टरों सहित 550 विशेष अतिथियों ने इसे देखा। प्रदर्शनी की पहुँच केवल भौतिक परिसर तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसने धूम मचाई। विभि...

आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का एक विशाल प्रतीक है: प्रधानमंत्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   Goa INS Vikrant : जब दुश्मन सामने हो और युद्ध आसन्न हो, तो जिस पक्ष के पास स्वतंत्र रूप से लड़ने की ताकत होती है, उसे हमेशा फायदा होता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को मज़बूत बनाने के लिए आत्मनिर्भरता ज़रूरी है। पिछले एक दशक में भारत की सेनाएँ आत्मनिर्भरता की ओर लगातार आगे बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने हज़ारों ऐसी वस्तुओं की पहचान की है जिनका अब आयात नहीं किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप अब अधिकांश आवश्यक सैन्य उपकरण घरेलू स्तर पर निर्मित किए जा रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के जवानों को संबोधित किया। आज के दिन को एक अद्भुत दिन, एक अद्भुत क्षण और एक अद्भुत दृश्य बताते हुए, मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक ओर विशाल महासागर है, तो दूसरी ओर है, भारत माता के वीर सैनिकों की अपार शक्ति। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर अनंत क्षितिज और असीम आकाश है, वहीं दूसरी ओर आईएनएस विक्रांत की असीम शक्ति है, जो अनंत शक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समुद्र पर सूर्य की रोशनी की चमक, दीप...

राष्ट्रपति मुर्मू का 21 से 24 अक्टूबर तक केरल दौरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kerala News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 21 से 24 अक्टूबर तक केरल के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति 21 अक्टूबर की शाम तिरुवनंतपुरम पहुँचेंगी। 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति सबरीमाला मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। 23 अक्टूबर को राष्ट्रपति राजभवन, तिरुवनंतपुरम में पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।  इसके बाद वे वर्खला स्थित शिवगिरी मठ में आयोजित श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह के उद्घाटन में शामिल होंगी। बाद में, वे सेंट थॉमस कॉलेज, पलई के प्लैटिनम जुबली (75वीं वर्षगांठ) के समापन में भी शामिल होंगी। 24 अक्टूबर को राष्ट्रपति सेंट टेरेसा कॉलेज, एर्नाकुलम की शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

ऑपरेशन फायर ट्रेल" के तहत ₹4.82 करोड़ मूल्य के 46,640 के पटाखे ज़ब्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  New Delhi : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने "ऑपरेशन फायर ट्रेल" अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरआई ने भारत में चीनी मूल के पटाखों के अवैध आयात से जुड़े तस्करी के प्रयास का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के दौरान, डीआरआई अधिकारियों ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर चीन से आए और आईसीडी अंकलेश्वर जाने वाले 40 फुट लंबे कंटेनर को पकड़ा, जिसमें "लेगिंग्स" होने का दावा किया गया था। जाँच में पता चला कि आगे की तरफ कपड़ों की ऊपरी परत के पीछे 46,640 पटाखे/विस्फोटक छिपाए गए थे। ₹4.82 करोड़ मूल्य की पूरी खेप जब्त कर ली गई।  तलाशी में तस्करी गिरोह की कार्यप्रणाली उजागर करने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए और इसके पीछे एक प्रमुख व्यक्ति को गुजरात के वेरावल से गिरफ्तार किया गया। विदेश व्यापार नीति के आईटीसी (एचएस) वर्गीकरण के तहत पटाखों का आयात 'प्रतिबंधित' है और इसके लिए विस्फोटक नियम, 2008 के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) और पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) दोनों से वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है। ऐसे खतरनाक सामान का अव...