सिटी पैलेस में सेवा, चिकित्सा, पत्रकारिता आदि 25 श्रेणियों में दिए गए 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स'

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर के सिटी पैलेस स्थित प्रीतम चौक में एक समारोह में जयपुर की जानी मानी हस्तियों को 25
विभिन्न श्रेणियों में 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स' से नवाजा गया। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से ये पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, पत्रकारिता, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र आदि श्रेणियों में प्रदान किए गए। पूर्व महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के अवसर पर यह पुरस्कार समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है।
राजा दूल्हा राय अवॉर्ड राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर को, राजा काकिल देव अवॉर्ड जुन्ही हान को, राजा पजवन देव अवॉर्ड डॉ. हेमंत मल्होत्रा को, राजा भगवंत दास अवॉर्ड मीनाक्षी राठौड़ को, राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड शहीद सूबेदार प्रभात गौड़ को, मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड कर्नल देब चंदन दास को, मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड सत्यभान सिंह को, महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड सीता को, महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड डॉ. वीरेंद्र नाथ शर्मा को तथा महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए धर्मेंद्र झा को दिया गया।

इसके अलावा महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड सुनील अरोड़ा को, महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड राजेंद्र सिंह खंगारोत को, महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड राजेंद्र मिश्रा को, एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर अवॉर्ड दिनेश डाबी को और एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड अभिषेक मुद्गल को दिया गया। मान सिंह द्वितीय अवॉर्ड संदीप सिंह मान को, एचएच महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड मोबत सिंह नाथावत को, एचएच महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड आर.डी. गौड़ को, गायत्री देवी अवॉर्ड डॉ. माया टंडन को, 

सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड चेयरमैन वेदांता ग्रुप अनिल अग्रवाल को, पद्मिनी देवी अवॉर्ड शिवराज सिंह, दीया कुमारी और लघु उद्योग भारती को, सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड इंटरग्लोब फाउंडेशन को तथा गौरवी कुमारी अवॉर्ड डॉ. सुदीप्ति अरोड़ा, लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर और मोहित चौहान को प्रदान किया गया। इस मौके पर राजपरिवार की पद्मिनी देवी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, पद्मनाभ सिंह और गौरवी कुमारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान