संदेश

यूपीएल ने डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च ईएसजी स्कोर हासिल किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : वैश्विक स्तर पर सतत कृषि समाधानों की प्रमुख प्रदाता, यूपीएल ने एसएंडपी ग्लोबल द्वारा संचालित 2025 डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) में कृषि समाधान कंपनियों में सर्वोच्च ईएसजी स्कोर हासिल किया है। यूपीएल एकमात्र एग्रीकल्चरल सॉल्यूशन्स कंपनी है जिसे डीजेएसआई वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। 2025 एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) में यूपीएल ने 100 में से 77 का ईएसजी स्कोर प्राप्त किया, जो केमिकल सेक्टर के औसत स्कोर 32 से काफी अधिक है। यह उपलब्धि पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस के सभी क्षेत्रों में यूपीएल के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाती है और टिकाऊ प्रथाओं में इसकी नेतृत्व भूमिका को और सुदृढ़ करती है।  यूपीएल समूह के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ जय श्रॉफ ने कहा,“यूपीएल में, हम मानते हैं कि दुनिया भर में सस्टेनेबिलिटी संबंधी प्रयासों की मुख्य आधार कृषि ही है, और हम अपने क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष सस्टेनेबल कंपनी हैं। यह मान्यता हमारे ‘रीइमैजिनिंग सस्टेनेबिलिटी’ के संकल्प को मजबूत करती है, और यह दर्शाता है कि कृषि कैसे एक सकारात...

आईआईएम संबलपुर और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मिलाया हाथ,उद्योग-अकादमिक सहयोग देने के लिए समझौता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान संबलपुर ने रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का उद्देश्य रिटेल शिक्षा, कौशल विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देना है, ताकि उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मज़बूत साझेदारी स्थापित की जा सके। यह पहल छात्रों को विकसित हो रहे रिटेल परिदृश्य की गहन समझ प्रदान करेगी, उन्हें व्यावहारिक अनुभव से जोड़ते हुए उद्योग की समकालीन मांगों के अनुरूप दक्षता विकसित करने में सहायता करेगी। यह समझौता आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रो. महादेव जायसवाल और आरएआई के निदेशक (रिटेल लर्निंग एंड मेंबर रिलेशनशिप) डॉ. लॉरेंस फर्नांडिस के बीच संपन्न हुआ, जिसकी उपस्थिति में संस्थान के प्राध्यापकगण, छात्र और आरएआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस समझौते के तहत, आईआईएम संबलपुर को आरएआई की शैक्षणिक सदस्यता प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से उसे आरएआई के विशाल उद्योग नेटवर्क का लाभ मिलेगा।  साथ ही, संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों को रिटेल लीडरशिप समिट, रीटेककॉन, और रिटेल एचआर टेक समिट जैसे प्रमुख रिटेल आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिल...

जेजेएस में होंगे सबसे अधिक 1225 बूथ्स व 700 से अधिक एग्जीबिटर्स

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2025 के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एग्जीबिटर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वैलर्स उपस्थित रहे। मीट में 350 से अधिक एग्जीबिटर्स ने भाग लिया। इस वर्ष जेजेएस की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन्स' है। ज्वैलरी शो 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने पावरपॉइंट प्रजेंटेशन से कार्यक्रम का नए लेआउट और साथ ही एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो ने 67 बूथों से शुरू होकर आज 1225 बूथों का आकार ले लिया है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जेजेएस में इस वर्ष 700 से अधिक एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं, वहीं पिंक क्लब में बी2बी इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ होंगे।  इसके अतिरिक्त, जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के अंतर्गत 67 बूथ्स होंगे। जेजेएस का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. (जीआईए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतेश पटेल द्वारा किया जाएग...

हर घर सुरक्षित अभियान के तहत गोदरेज ने लॉन्च की ‘एक्सिडेंटल इन्विटेशन’ 2025

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रमुख लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस (LAS) ने अपने फ्लैगशिप अभियान हर घर सुरक्षित के 9 वे साल में प्रवेश करते हुए इसके विस्तार की घोषणा की। यह विस्तार LAS की तेजी से बढ़ते स्मार्ट होम सेगमेंट में आक्रामक एंट्री को दर्शाता है, जहां कंपनी डिजिटल लॉक्स के मजबूत पोर्टफोलियो के साथ डबल-डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। भारत के मास-प्रिमियम उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट सुरक्षा समाधान को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से ब्रांड ‘मेड इन इंडिया’ डिजिटल लॉक्स की अपनी रेंज में डिज़ाइन और कीमत, दोनों में नवाचार पर केंद्रित है। डिजिटल लॉक्स कैटेगरी में गोदरेज ने 36% CAGR के साथ उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और बाजार में अग्रणी स्थिति बनाए रखी है। हर घर सुरक्षित पहल, जो गोदरेज का प्रमुख होम सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम है, की लॉन्चिंग के अवसर पर ब्रांड ने ‘एक्सिडेंटल इन्विटेशन ऐप’ पेश किया। यह एक शक्तिशाली डिजिटल पहल है, जिसे नागरिकों को सोशल मीडिया पर ओवरशेयरिंग से जुड़े घरेलू सुरक्षा जोखिमों के प्रति जागरूक करने के लिए डिज़ाइन किया ...

सृजन फाउंडेशन का मानसिक स्वास्थ्य अभियान "डिजिटल भ्रम से भावनात्मक संतुलन की ओर”

चित्र
० आशा पटेल ०  कलवाड \ जयपुर | सृजन फाउंडेशन द्वारा कृष्णा सी.से स्कूल, कलवाड़, जयपुर में Mission De-Clutter -डिजिटल भ्रम से भावनात्मक संतुलन पर मानसिक स्वास्थ्य वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सोशल मीडिया की लत, मन में जमा अव्यवस्था, भावनात्मक दबाव और भीतर की उलझनों को समझने तथा उनसे उभरने के सरल और जागरूक बनाना था।  फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष, साइकोलोजिस्ट एडवोकेट इंदु तोमर ने कहा:“मन में जमा डिजिटल और भावनात्मक अव्यवस्था को पहचानना और उससे मुक्त होना आज के युवाओं की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसी के साथ ‘Back to Roots’ परिवार के साथ समय बिताना, स्वयं को गहराई से समझना, अपने ट्रिगर्स को पहचानना और समय रहते उन्हें किसी विशेषज्ञ से साझा करना ,डिप्रेशन और आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों को रोकने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  विशेष आकर्षण साईंको ड्रामा रहा, जिसमें बच्चों ने अभिनय के माध्यम से सोशल मीडिया दबाव, तुलना, अकेलापन, गुस्सा, असुरक्षा और अपने भीतर की परेशानियों को व्यक्त किया। इस गतिविधि ने बच्चों को अपनी भावनाओं को पहचानने और सम...

एअर इंडिया शंघाई के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान मेनलैण्ड चाईना से परिचालन करेगी

चित्र
० आशा पटेल ० गुरूग्राम : एअर इंडिया ने दिल्ली एवं शंघाई (पीवीजी) के बीच 1 फरवरी 2026 से नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है, एअर इंडिया तकरीबन छह साल बाद मेनलैण्ड चाइना में वापसी कर रही है। एअर इंडिया 2026 में मुंबई एवं शंघाई के बीच भी नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने का इरादा रखती है। शंघाई 48वां अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य है जहां एअर इंडिया अपनी सेवाएं प्रदान करता है।  एअर इंडिया दिल्ली एवं शंघाई के बीच सप्ताह में चार बार परिचालन करेगी। इसके लिए इसके ट्विन-आइल बोइंग 787-8 विमान का उपयोग किया जाएगा, जिसमें बिज़नेस क्लास में 18 फ्लैट बैड्स और इकोनोमी क्लास में 238 स्पेशियस सीटें शामिल हैं। हाल ही में भारत-चीन राजनयिक समझौतों के बाद शंघाई के लिए एअर इंडिया की सेवाएं बहाल की गई हैं, गौरतलब है कि 2020 की शुरूआत में हवाई संपर्क रोक दिया गया था। एअर इंडिया ने सबसे पहले अक्टूबर 2000 में मेनलैण्ड चाइना के लिए अपनी पहली नॉन-स्टॉप सेवाओं की शुरूआत की थी। इस अवसर पर कैम्पबैल विल्सन, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एअर इंडिया ने कहा, ‘‘दिल्ली-शंघाई सेवाओं की बहाली हमारे लिए ...

सुशासन,पारदर्शिता और जवाबदेही प्राथमिकता रहेगी : मुख्य सचिव श्रीनिवास

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने शासन सचिवालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास का राजस्थान आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया तथा पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीनिवास ने कहा कि उनका प्रशासनिक सेवा का कार्यकाल राजस्थान से ही प्रारम्भ हुआ था। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि वर्षों बाद उन्हें एक बार फिर अपनी कर्मभूमि में लौटकर सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। श्रीनिवास ने कहा कि वे प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे और मुख्य सचिव के रूप में उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि विकसित राजस्थान@ 2047 के विजन को साकार करने के लिए सभी अधिकारी मिलकर काम करेंगे। राजस्थान ने हाल के वर्षों में तकनीक आधारित सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से...