जेजेएस में होंगे सबसे अधिक 1225 बूथ्स व 700 से अधिक एग्जीबिटर्स
जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2025 के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एग्जीबिटर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वैलर्स उपस्थित रहे। मीट में 350 से अधिक एग्जीबिटर्स ने भाग लिया। इस वर्ष जेजेएस की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन्स' है। ज्वैलरी शो 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।
इस अवसर पर जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने कहा कि जेजेएस ब्रांड की लोकप्रियता के कारण, रिपीट एग्जीबिटर्स बड़ी संख्या में आ रहे हैं। देश के सबसे बड़े बीटूबी और बीटूसी ज्वैलरी शो में शुमार जेजेएस में इस वर्ष 45,000 से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान जेजेएस के साथ शुरुआती वर्षों से जुड़े और निरंतर भागीदारी करने वाले 27 एग्जीबिटर्स को मंच पर सम्मानित किया गया।
जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने पावरपॉइंट प्रजेंटेशन से कार्यक्रम का नए लेआउट और साथ ही एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो ने 67 बूथों से शुरू होकर आज 1225 बूथों का आकार ले लिया है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जेजेएस में इस वर्ष 700 से अधिक एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं, वहीं पिंक क्लब में बी2बी इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ होंगे।
इसके अतिरिक्त, जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के अंतर्गत 67 बूथ्स होंगे। जेजेएस का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. (जीआईए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतेश पटेल द्वारा किया जाएगा। ज्वैलर्स को जेजेएस के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो भी आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पूर्व जेजेएस के वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने कहा कि जेजेएस की निरंतर सफलता सभी एग्जीबिटर्स, विजिटर्स, विक्रेताओं और जेजेएस आयोजन समिति के सहयोग और प्रयासों का परिणाम है, जिसके कारण यह आयोजन हर साल “बिगर एंड बैटर” होता जा रहा है।
इस अवसर पर जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने कहा कि जेजेएस ब्रांड की लोकप्रियता के कारण, रिपीट एग्जीबिटर्स बड़ी संख्या में आ रहे हैं। देश के सबसे बड़े बीटूबी और बीटूसी ज्वैलरी शो में शुमार जेजेएस में इस वर्ष 45,000 से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान जेजेएस के साथ शुरुआती वर्षों से जुड़े और निरंतर भागीदारी करने वाले 27 एग्जीबिटर्स को मंच पर सम्मानित किया गया।

.jpg)
टिप्पणियाँ