संदेश

‘सुशासन सप्ताह 2025’ के तहत ‘प्रशासन गाँव की ओर’ नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : 19 दिसंबर को ‘सुशासन सप्ताह 2025’ के तहत ‘प्रशासन गाँव की ओर’ नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा एक सप्ताह का यह कार्यक्रम 19 से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें नई दिल्ली, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और सभी ज़िलों में होने वाले आयोजन शामिल होंगे  डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री (पीपी), 25 दिसंबर को मंत्रालयों/विभागों द्वारा विशेष अभियान 5.0 के दौरान अपनाई गई श्रेष्ठ प्रक्रियाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे विशेष अभियान 5.0 पर मूल्यांकन रिपोर्ट, सीपीजीआरएएमएस की वार्षिक रिपोर्ट, पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण पर दिशानिर्देशों का संग्रह जारी किया जाएगा और एआई संचालित भर्ती नियम जनरेटर लॉन्च किया जाएगा डीएआरपीजी केंद्रीय सचिवालय में ‘निर्णय लेने में दक्षता बढ़ाने’ संबंधी पहल के परिणाम प्रस्तुत करेगा और विशेष अभियान 5.0 के दौरान स्वच्छता के संस्थागतकरण और लंबित मामलों में कमी (2 से 31 अक्टूबर 2025) पर अपनाई गई श्रेष्ठ प्रक्रियाएँ भी प्रस्तुत करेगा लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए राष्...

अनंत अंबानी को ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ ‘वनतारा’ को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली / वॉशिंग्टन : वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए अनंत अंबानी को अमेरिका में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वनतारा के जरिए जानवरों के बचाव, इलाज, पुनर्वास और संरक्षण में उनके नेतृत्व के लिए दिया गया। इस उपलब्धि के साथ अनंत अंबानी ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है। वह इस सम्मान को पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई व्यक्ति बन गए हैं।  इससे पहले यह अवॉर्ड अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉन एफ कैनेडी और बिल क्लिंटन सहित हॉलीवुड हस्तियों और कई वैश्विक नेताओं को दिया जा चुका है। इस सम्मान के साथ एक बार फिर ‘वनतारा’ का काम दुनिया के सामने चर्चा में आ गया है। वनतारा आज दुनिया के सबसे अलग और बड़े वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट्स में शामिल है। यहां घायल, बीमार और संकट में पड़े जानवरों को नई जिंदगी देने के साथ-साथ विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने और उन्हें दोबारा सुरक्षित माहौल में लौटाने के लिए लगातार काम किया जाता है।  अनंत अंबानी ने क...

भ्रष्टाचार के विरूद्ध सीएम द्वारा दो सेवानिवृत्त सहित 14 अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजकीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार भ्रष्ट, लापरवाह और अनुशासनहीन कार्मिकों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन की निविदा में फर्जीवाडे़ एवं मिली-भगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोपों में तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं विभाग के 05 अधिकारियों सहित कुल 06 अधिकारियों के विरूद्ध 17-ए में जांच एवं अनुसंधान कार्यवाही का पूर्वानुमोदन किया। मुख्यमंत्री ने प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो एवं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संचालित कार्यवाही की निरन्तरता में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम की धारा 17-ए में विस्तृत जांच का अनुमोदन करते हुए सख्त कार्रवाई की है। निविदा कार्य से जुडे़ हुए तकनीकी एवं वित्तीय मूल्यांकन समितियों में गड़बड़ी के जिम्मेदार मुख्य अभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता सहित तकनीकी सदस्यों तथा सचिव स्तर के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही का अनुमोदन किया गया है ताकि सभी पक्ष उजागर हो सके और दोषियों के वि...

Rajasthan Police Academy ऑल वुमेन दीक्षांत परेड 317 महिला प्रशिक्षुओं ने पूरी की ट्रेनिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत 317 महिला कांस्टेबल का दीक्षांत परेड समारोह हुआ,राजस्थान पुलिस की 241 और दूरसंचार विभाग की 76 महिला कांस्टेबल की इस दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस राजस्थान राजीव कुमार शर्मा ने परेड की सलामी ली और इसे महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। इस मौके पर डीजीपी शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया, राष्ट्रीय ध्वज व पुलिस कलर पार्टी का ग्राउंड पर आगमन एवं परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। रिटायर्ड डीजीपी पीएस बैंस व के.एल.बैरवा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय अग्रवाल, डीजी ट्रेफिक अनिल पालीवाल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह में अतिथियों के पहुंचने पर आरपीए निदेशक संजीब कुमार नार्जारी, अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा ने स्वागत किया। डीजीपी शर्मा ने नई न्याय संहिताओं की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन कानूनों को नागरिकों के लिए बनाया गया है। उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा "ये तीनों नए कानून और इनके माध्यम से भारत का क्रिमि...

CA सचिन कुमार जैन को अंतरराष्ट्रीय ‘बेस्ट प्रेसिडेंट 2024-25’ सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : लायंस क्लब जिला 3233E1 ने खाटू श्याम जी में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3233E1 की द्वितीय कैबिनेट बैठक में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर बाजपयी ने मुख्य अतिथि पीडीजी लायन सुमेर जैन द्वारा सीए सचिन कुमार जैन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त 2025 अध्यक्ष के रूप में सराहनीय कार्य सम्मान के उपलक्ष्य में सम्मान प्रदान किया गया l इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के लिए उन्हें इंटरनेशनल प्रेसिडेंट Fabrício Oliveira द्वारा प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया गया, जिसमें उनके नेतृत्व, सेवा कार्यों और वर्षभर की उपलब्धियों की सराहना की गई। साथ ही उन्हें इंटरनेशनल सम्मान प्रतीक रूपी पिन भी लगायी गई l  सम्मान प्राप्त करते हुए CA सचिन कुमार जैन ने कहा कि यह क्षण उनके लिए गर्व और संतोष देने वाला है। उन्होंने अपनी टीम, मार्गदर्शकों और सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, यह बताते हुए कि यह सम्मान सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और यह उपलब्धि पूरे जिले की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वही ऊर्जा, समर्पण और सेवा-भाव के साथ समाजहित में कार्य जारी रहेगा। वे वर्तमान में जोन चेयरमैन भी है l ...

Delhi : पत्रकार एवं समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद सम्मान से सम्मानित Dr.Rajen...

चित्र

लंदन के आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में सम्मानित हुए डॉ. प्रभाकर

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : लंदन स्थित ब्रिटिश सरकार की आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भारत में योग और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए इंग्लैंड के प्रधानमंत्री के सलाहकार रोरी मुरे की उपस्थिति में आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सलाहकार मंजरी गोखले व जुलीयन ग्लूक के द्वारा डॉ. प्रभाकर तिवारी को मेडल व मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया । आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में डॉ. प्रभाकर तिवारी को प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था ।   इस सम्मेलन में ब्रिटिश सरकार के प्रधानमंत्री के सलाहकार रोरी मुरे , वरविकसायर पुलिस - लंदन के जासूसी अधिक्षक रुबी नेलार, आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जोशुआ सिल्वर, आक्सफोर्ड एलुमनी संस्थापक बोर्ड मेंबर मारियाना अमीरबेकयान, युनेस्को एनजीओ अमेरिका के उपाध्यक्ष नीक न्युलैंड इसनर, हावर्ड विश्वविद्यालय के जुलियन ग्लूक, आक्सफोर्डसायर परिषद् के विधिक पदाधिकारी फियोना हार्टे, ब्रिटिश सरकार के व्यापार प्रमुख स्टिवन लाईन्च एम बी ई, आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रमुख सलाहकार मंजरी गोखले सहित देश - विदेश के कई महान हस्तियां, विभिन्न देशों के स...