संदेश

19 से 22 दिसंबर तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा ज्वेलरी महा कुंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो - ‘जयपुर ज्वेलरी शो’ का आयोजन 'कलर्ड जेमस्टोन्स' थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 19 से 22 दिसंबर को होने जा रहा है। जेजेएस दिसंबर शो के रूप में विश्वभर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जिसमें जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं। जेजेएस को देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में स्थान दिया जाता है। मानद सचिव राजीव जैन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ज्वैलरी इंडस्ट्री का अग्रणी मंच जेजेएस दिसंबर में अपनी पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है। एग्जीबिटर्स, विजिटर्स और प्रमोशन पार्टनर्स आदि के सहयोग से जेजेएस ने लगातार उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। 'द दिसंबर शो' के लिए एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है।  जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन ने जेजेएस की पृष्ठभूमि के बारे में बताया कि 2003 में एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 स्टालों के साथ हुई शुरूआत में काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया, संवाद और उत्सुकता देखने को मिली थी। वहीं 2004 में लंबी छलांग देखने को मिली जहां जेज...

आमजन से किए वादों में से 70 प्रतिशत कार्य 2 वर्षों में पूरे किए : CM राजस्थान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन, विकास और विश्वास के दो वर्षों ने प्रदेश की दिशा और दशा बदलने की ठोस शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हमने आमजन से जो काम पांच साल में पूरे करने का वादा किया था, उनमें से 70 प्रतिशत कार्य दो वर्ष में ही कर चुके हैं। दो वर्षों की बजट घोषणाओं में से 73 प्रतिशत घोषणाएं या तो पूर्ण हो चुकी है या प्रगतिरत हैं।  शर्मा ओ.टी.एस के भगत सिंह मेहता सभागार में राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान देश के बेस्‍ट परफॉर्मर स्‍टेट की श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदेश 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम स्थान, 5 योजनाओं में द्वितीय स्थान और 9 योजनाओं में तृतीय स्थान पर है। यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता, मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत सरकार ने ईआरसीपी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना को अटकाए रखा। यशस्‍वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि...

राजस्थान आज सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है : कांग्रेस

चित्र
  ० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। आज से ठीक दो वर्ष पूर्व राजस्थान में एक ड्रामा हुआ था जिसमें पर्ची से मुख्यमंत्री का जन्म हुआ था यह खेल पूरे राजस्थान ने देखा और आज फिर दिल्ली से आयी हुई पर्ची को पढ़ कर एक ड्रामा हुआ है, मुख्यमंत्री को अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताना चाहिए था, जनता से दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा ने चुनावों में जो वादे जनता से किए थे कितने पूरे हुए इस बारें में जानकारी देनी चाहिए थी। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा विधायक दल का नेता चुने जाने के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए व्यक्त किए।  डोटासरा ने कहा कि राजस्थान आज सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। चिकित्सा की बात करें तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासन में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् जो ईलाज 25 लाख मिल रहा था वो 5 लाख का हो गया है, दुर्घटना बीमा 10 लाख रुपये मिलता था जिसे घटाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। निःशुल्क दवा योजना में मिलने वाली दवाईयों की स...

एस्रो के निदेशक संजय राणा जल प्रहरी सम्मान 2025 से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : जल संसाधन मंत्रालय एवं नीति आयोग के सहयोग से 6वां जल प्रहरी सम्मान 2025 सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी आर पाटिल, पद्म विभूषण डॉ अनिल जोशी, पद्मश्री लक्ष्मण सिंह लापोड़िया, स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ देश के पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद तथा सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां शामिल रही। जल प्रहरी सम्मान जिन्होंने जल संरक्षण, वर्षा जल संचय, जल स्रोतों के पुनर्जीवित तथा जन-भागीदारी पर आधारित अभियानों के माध्यम से समाज में योगदान दिया हो। इस वर्ष 13 राज्यों के लोगों को दिया गया। संजय राणा विगत 25 वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण, आओ नदियों को जाने, जल वायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, पर्यावरण शिक्षा जैसे गंभीर विषयों पर युवाओं और समाज में "व्यवहार परिवर्तन यात्रा" के माध्यम से कार्य कर रहे है, वे अभी तक 1.25 लाख युवाओं, छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों के माध्यम से विभिन्न अभियान चला चुके है जिनके स्थानीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन नजर आए है। इस अवसर पर संजय राणा न...

Delhi Congress महारैली में Rajesthan से भाग लेने वालों की तादाद सबसे ज़्यादा

चित्र

भारत की ऊर्जा दक्षता यात्रा में उपकरण उद्योग की अहम भूमिका

चित्र
० कमल नंदी ०  भारत 2047 तक विकसित भारत बनने के अपने महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण से प्रेरित होकर आर्थिक विकास और तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण के एक दौर से गुज़र रहा है। जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ रही है और जीवन स्तर ऊँचा हो रहा है, वैसे-वैसे आराम और सुविधा बढ़ाने वाले उत्पादों की माँग भी बढ़ रही है। एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरण  जो पहले शौक की चीज़ें मानी जाती थीं — अब आधुनिक घरों की ज़रूरत बन चुके हैं।  इसके साथ ही, जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते तापमान ने विशेषकर एयर कंडीशनर जैसी ठंडक देने वाली तकनीकों की माँग देशभर में और तेज़ कर दी है। जीवनशैली में बदलाव और बढ़ते तापमान मिलकर देश की ऊर्जा खपत में तेज़ बढ़ोतरी का कारण बन रहे हैं। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के अनुसार, भारत के ऊर्जा परिदृश्य में आवासीय क्षेत्र देश की कुल बिजली खपत का 24% हिस्सा रखता है, जो बिजली का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है और हर साल लगभग 6% की दर से बढ़ रहा है।  यह बढ़ोतरी घरों में बिजली से चलने वाले उपकरणों के व्यापक उपयोग के कारण हो रही है। यह रुझान जहाँ सामाजिक-आर्थिक प्...

जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया का अधिग्रहण किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई: जेएसडब्ल्यू पेंट्स लिमिटेड (“जेएसडब्ल्यू पेंट्स”) ने अक्ज़ो नोबेल एन.वी. और इसकी सहयोगियों से अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड (“एएनआईएल”) में 60.76% की बहुसंख्यक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। एक ओपन ऑफर पर जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने पहले ही एएनआईएल के शेयरधारकों से 0.44% हिस्सेदारी हासिल कर ली थी और अब अधिग्रहण के बाद उसकी हिस्सेदारी अब 61.2% हो गई है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स भारत की तेज़ी से बढ़ती पेंट कंपनी है और यह 23 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत का अग्रणी समूह है और बी2बी तथा बी2सी क्षेत्रों की श्रृंखला में विविध हित रखता है, जिसमें स्टील, सीमेंट, ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोटिव और पेंट्स शामिल हैं। एएनआईएल भारत की अग्रणी डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल पेंट कंपनियों में से एक है और नीदरलैंड में मुख्यालय वाले डेकोरेटिव पेंट्स और इंडस्ट्रियल कोटिंग्स के वैश्विक नेता अक्ज़ो नोबेल का हिस्सा थी। यह सौदा जेएसडब्ल्यू पेंट्स को इस क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है, जिसके आने वाले वर्षों में मजबूत वृद्धि देखने की उम्मीद है। जेएसड...