19 से 22 दिसंबर तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा ज्वेलरी महा कुंभ

० आशा पटेल ० 
जयपुर। देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो - ‘जयपुर ज्वेलरी शो’ का आयोजन 'कलर्ड जेमस्टोन्स' थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 19 से 22 दिसंबर को होने जा रहा है। जेजेएस दिसंबर शो के रूप में विश्वभर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जिसमें जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं। जेजेएस को देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में स्थान दिया जाता है।
मानद सचिव राजीव जैन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ज्वैलरी इंडस्ट्री का अग्रणी मंच जेजेएस दिसंबर में अपनी पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है। एग्जीबिटर्स, विजिटर्स और प्रमोशन पार्टनर्स आदि के सहयोग से जेजेएस ने लगातार उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। 'द दिसंबर शो' के लिए एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है। 
जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन ने जेजेएस की पृष्ठभूमि के बारे में बताया कि 2003 में एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 स्टालों के साथ हुई शुरूआत में काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया, संवाद और उत्सुकता देखने को मिली थी। वहीं 2004 में लंबी छलांग देखने को मिली जहां जेजेएस में 189 बूथ लगाए गए। उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2005 में, वेन्यू को राजमहल पैलेस में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसमें 276 स्टॉल थे। इस जगह ने प्रदर्शकों, अन्य प्रतिभागियों और आगंतुकों को अधिक स्पेस और सुविधाएं प्रदान की। 2025 में अब तक के सबसे अधिक 1227 बूथ्स की मेजबानी करने जा रहा है।

 यह वेन्यू परिवर्तित करके जेईसीसी में जेजेएस का आयोजन करने के कारण यह संभव हो पाया है। इसके कारण से बूथों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। राजीव जैन ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी जयपुर कन्वेंशन सेंटर मे 19 दिसम्बर को उद्घाटन मुख्य अतिथि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. (जीआईए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रीतेश पटेल द्वारा किया जाएगा।

 जेजेएस वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने जेजेएस 2025 के बारे में नवीनतम जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साल 2002 में केवल 67 बूथों के साथ एक छोटी-सी शुरुआत करने वाला जयपुर ज्वेलरी शो आज अपने 23 वर्षों के गौरवपूर्ण सफर में नई ऊंचाइयों को छू चुका है। इस बार JJS-2025 में हमारे पास 1227 बूथ होंगे – यह हम सभी के सामूहिक प्रयासों का जीता-जागता प्रमाण है।

यह सफलता सभी सहयोगियों के परिश्रम और विश्वास की वजह से हमारे प्रदर्शकों, विजिटर्स, वेंडर्स, जे.जे.एस. ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के समर्पित सदस्यों जिन्होंने हमारे हर कदम को देश-दुनिया तक पहुँचाया।
 जेजेएस रत्न-आभूषण उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन बन चुका है। अपने 23 वर्षों की यात्रा में जेजेएस ने हर साल एक विशेष रत्न या थीम को प्रमुखता दी है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष हमारा मुख्य थीम है- कलर्ड जेमस्टोन्स-“शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर”। इस थीम के तहत हम विशेष रूप से विभिन्न रंगीन रत्नों को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जेजेएस वर्ष 2025 में 1227 बूथ्स और 660 एग्जीबिटर्स के साथ अब तक का सबसे अधिक बड़ा शो होगा। इसमें 624 गोल्ड ज्वैलरी, 314 लूज जेमस्टोन्स, 74 सिल्वर ज्वैलरी और 74 एलाइड मशीनरी के बूथ्स होंगे। जैन ने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे...बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास होगा।

 दिनेश खटोरिया के अनुसार जेजेएस में ना केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं, बल्कि नए एग्जीबिटर्स भी जयपुर के इस ब्रान्ड में भाग लेने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जेजेएस-2025 में नए एक्जीबीटर्स के साथ- साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा लेंगे। इस बार जेजेएस में 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50,000 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल होंगे। जेजेएस-2025 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें बैंकॉक से एक बूथ होगा। इसके अतिरिक्त, जयपुर सहित मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद से भी एग्जिबिटर्स शामिल होंगे।

 दिनेश खटोरिया ने बताया कि जेजेएस 2022 में पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव बी2बी पवेलियन ‘पिंक क्लब’ जोड़ा गया था, जो तब से लेकर जेजेएस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। इस वर्ष, जेजेएस 2025 में भी पिंक क्लब हॉल 2 का हिस्सा होगा। पिंक क्लब में 74 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे, जिसमें 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन्स के बूथ्स होंगे। केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकेंगे और पवेलियन में एक विशेष लाउंज और कॉम्पलीमेंट्री चाय/कॉफी और मुफ्त वाई-फाई भी उपलब्ध होगा।

जेजेएस प्रवक्ता अजय काला के अनुसार ‘दिसम्बर शो‘ के रूप में लोकप्रिय जेजेएस में लगभग 50,000 देशी एवं विदेशी विजिटर्स के साथ यह देश का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। इस शो की खासियत व्यापारी व ग्राहक को एक साथ जयपुर की दक्षता व हुनर का प्रदर्शन है। देश में किसी ज्वैलरी शो में आम ग्राहक को इस भव्यता व व्यवस्थित ढंग से माल देखने को नहीं मिलता। 

इस दौरान आगंतुकों को रत्न और आभूषण उद्योग द्वारा पेश की गई नवीनतम और बेहतरीन ज्वैलरी और जेम्स को देखने का अवसर मिलता है। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों और आगंतुकों के वार्षिक कैलेंडर में इस शो को शामिल किया गया है। अनेक टूर ऑपरेटरर्स ने इस प्रतिष्ठित शो को अपने यात्रा कार्यक्रम में शामिल किया है, जिससे विदेशी और भारतीय पर्यटकों को जेजेएस में विजिट करने के विशेष प्लान को सरल बनाते है।

जेजेएस वाईस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो इस वर्ष 'कलर्ड जेमस्टोन' थीम पर केंद्रित रहेगा। पिछले वर्षों में एमरल्ड और रूबी पर फोकस करने के बाद, इस वर्ष के शो में 'कलर्ड जेमस्टोन' पर विशेष महत्व दिया जाएगा, जिसे प्रमोट करने के लिए कलर्ड जेमस्टोन प्रमोशन ग्रुप का शुभारंभ भी किया गया है। इस प्रमोशन ग्रुप में 12 मेंबर्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा जयपुर ज्वैलरी शो की ब्रांड एम्बेसेडर हैं।

 कमल कोठारी, कोषाध्यक्ष के अनुसार इंडियन ज्वैलर मैग्जीन द्वारा संचालित जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स इस वर्ष फिर से आयोजित किए जाएंगे। विजेताओं का चयन ग्रैंड जूरी मीट में किया गया था। अब अपने 15वें वर्ष में, 'जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स' ने भारत और दुनिया के आभूषणों के पारखी लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है।

 इस साल आईजे अवॉर्ड्स में 834 प्रविष्टियां आई हैं। इनमें से 19 श्रेणियों के लिए 135 से अधिक डिजाइनों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों द्वारा किया गया। प्रविष्टियों का मूल्यांकन नवीनता, पहनने योग्यता, विशिष्टता, फिनिशिंग, डिजाइन और शिल्प कौशल के आधार पर किया गया। सभी फाइनलिस्टों को 19 दिसम्बर, 2025 को जयपुर ज्वैलरी शो में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष जूरी पैनल में राजीव जैन - जेजेएस सचिव, अर्जुन पनसारी - शिक्षा निदेशक, जीआईए इंडिया, शान्तनु गर्ग - चीफ डिजाइनर एण्ड फाउन्डर, प्राची शाह पांड्या - टीवी फिल्म एक्टर एण्ड कत्थक डासंर, सोनाक्षी राज - फाउन्डर एण्ड प्रोपराईटर, लेबल सोनाक्षी राज, केन फन्र्स - फेशन डिजाइन, सोनम बबनी - सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, लक्ज़री कन्सलटेंट, गौतम बनर्जी - फाउन्डर एण्ड ज्वॅलरी डिजाइन, गौतम बनर्जीस एकेडमी ऑफ ज्वॅलरी डिजाइनर, मुंबई, एआरः रिकी दोशी - प्रिसिंपल एण्ड आर्किटेक्ट एण्ड सीईओ, एआरडी स्टुडियो, और डॉ. सचिन लढ्ढा - डाइरेक्टर एण्ड प्रिसिंपल, एसएनडीटी व्यूमेन्स यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

 विजय चौरड़िया के अनुसार ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शो के लिए जेजेएस द्वारा आमंत्रित किया गया। जीजेसी पूरे भारत में रत्न और आभूषण के व्यापार का विकास और प्रचार के लिए नेशनल ट्रेड फेडरेशन है। देश के 50 से अधिक शीर्ष ज्वैलरी रीटेलर्स इस शानदार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्हें शो में बड़ी संख्या में बूथों से आइटम्स चुनने का अवसर भी मिलेगा।

डॉ. नवल अग्रवाल ने बताया कि डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो इस वर्ष 8वें बार जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) की मेजबानी कर रहा है। जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के अंतर्गत 67 बूथ्स होंगे। इस फेस्टिवल के मुख्य आकर्षणों में डिज़ाइनर बूथ्स, कारीगरों द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन, जिसमें पारंपरिक घाट वर्क और बारीक नक्काशी की तकनीकें शामिल हैं। एक इंस्टीट्यूशनल डिस्प्ले ज्वेलरी डिज़ाइन और प्रोडक्शन के टेक्निकल पहलुओं के बारे में जानकारी देगा। वहीं, अनकट के अंतर्गत दिलचस्प नॉलेज सेशन और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ एक खास टॉक शोज भी आयोजित होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान