सरकार देश भर में मिलावटी तेल बिकवा रही है Delhi Taxi & Tourist Transporters Association
0 Yogesh Bhatt 0 NEW DELHI : दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने वायु प्रदूषण के नाम पर टैक्सी, बस एवं टूरिस्ट वाहन मालिकों तथा आम जनता को हो रही समस्याओं और उनके समाधान को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस Press Club of India में आयोजित की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय समाट ने कहा कि वायु प्रदूषण के नाम पर वाहन उद्योग में जबरन नए वाहन बिकवाने का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद डीजल टैक्सी-बसें बंद की गईं, लेकिन 2001 में दिल्ली सरकार ने BS-II और 2011 में BS-IV मानक के वाहनों को स्वयं पंजीकृत किया। यदि ये वाहन प्रदूषणकारी थे, तो इन्हें दिल्ली/एनसीआर में पंजीकरण की अनुमति क्यों दी गई ? संजय समाट ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ट्रांसपोर्ट सेक्टर पहले ही भारी आर्थिक नुकसान झेल चुका है और अब बिना किसी मुआवजे या लिखित गारंटी के BS-VI वाहन खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो लगभग 30% तक महंगे हैं। दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि BS-IV वाहन सरकार की अनुमति से कानूनी रूप से खरीदे गए थे, ब...