अरावली बचाओ’ राजस्थान के भविष्य पर संकट : संयम लोढ़ा
शिवगंज। राजस्थान की जीवन रेखा कही जाने वाली अरावली पर्वतमाला आज अस्तित्व के सबसे बड़े संकट से गुजर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी अरावली को बचाने के लिए संगठित संघर्ष नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियों को पानी, जंगल और स्वच्छ पर्यावरण केवल किताबों में ही देखने को मिलेगा। लोढ़ा मारवाड़ मीणा समाज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मौजूदगी में ‘अरावली बचाओ–राजस्थान बचाओ’ के नारे गूंजे।
इस अवसर पर लोढ़ा ने केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा जैसी श्रमिक हितैषी योजना को कमजोर करने की मंशा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार छिनने से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और पलायन और बढ़ेगा। उन्होंने नरेगा को बचाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करने की अपील की। इस मौके पर लोढ़ा ने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
लोढ़ा ने हालिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि 100 मीटर से ऊंची पहाड़ियों को ही अरावली की श्रेणी में रखने का फैसला अरावली को खत्म करने का रास्ता खोल देगा। उन्होंने बताया कि अरावली की करीब 90 प्रतिशत पहाड़ियां 100 मीटर से कम ऊंचाई की हैं, ऐसे में यह निर्णय खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित होगा और पर्यावरण के लिए अभिशाप।
उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला का 80 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, जो थार मरुस्थल की रेत को रोकने, भूजल रिचार्ज करने और जलवायु संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। अरावली के खत्म होते ही भूजल स्तर तेजी से गिरेगा, तापमान बढ़ेगा, बीमारियां बढ़ेंगी और अंततः लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लोढ़ा ने कहा कि यह केवल पहाड़ियों का मुद्दा नहीं, बल्कि राजस्थान के अस्तित्व का सवाल है। उन्होंने जल, जंगल और जमीन के पारंपरिक रक्षक रहे मीणा समाज से इस लड़ाई में आगे आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर लोढ़ा ने केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा जैसी श्रमिक हितैषी योजना को कमजोर करने की मंशा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार छिनने से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और पलायन और बढ़ेगा। उन्होंने नरेगा को बचाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करने की अपील की। इस मौके पर लोढ़ा ने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


.jpeg)
टिप्पणियाँ