संदेश
EEHV से हाथियों की मौत रोकने के लिए इंडोनेशिया ले रहा वनतारा की मदद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० पूजा शर्मा ० जामनगर / जकार्ता : इंडोनेशिया में फैली गंभीर बीमारी EEHV सुमात्राई हाथियों की जान ले रही है। इससे निपटने के लिए इंडोनेशिया का वन मंत्रालय (Kementerian Kehutanan) भारत के गुजरात स्थित वैश्विक वन्यजीव संरक्षण केंद्र वनतारा से तकनीकी सहयोग ले रहा है। अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा, हाथियों के इलाज, बीमारी की समय रहते पहचान और निवारक देखभाल के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के जरिए इंडोनेशियाई अधिकारियों की मदद कर रहा है, ताकि EEHV के कारण हो रही मौतों पर प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सके। सुमात्राई हाथी पहले से ही विलुप्ति के गंभीर खतरे में हैं और IUCN ने इन्हें अत्यंत संकटग्रस्त श्रेणी में रखा है। यह कदम रियाउ प्रांत के सेबांगा एलीफेंट कंज़र्वेशन सेंटर में एक कम उम्र के हाथी की EEHV से मौत के बाद उठाया गया। इसके बाद इंडोनेशियाई सरकार ने अपने स्थानीय सहयोगी फॉना लैंड इंडोनेशिया के जरिए वनतारा से तकनीकी मदद मांगी, ताकि बीमारी को समय रहते पहचाना जा सके और हाथियों का बेहतर इलाज हो सके। इस सहयोग के तहत वनतारा के पशु-चिकित्सक, जीवविज्ञानी और अन्य विशेषज्ञ रियाउ पहुंचे हैं। ये...
सीएम ने दी 92 हजार सरकारी नौकरियां,निजी क्षेत्र में 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए पर्यटन, सौर ऊर्जा, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। पांच साल में 4 लाख सरकारी एवं 6 लाख निजी रोजगार के अवसर सृजित करने के क्रम में अब तक लगभग 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 1.53 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। निजी क्षेत्र में भी 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा नीति भी जल्द लाएगी। शर्मा राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर कॉमर्स कॉलेज में राज्य स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये रोजगार मेला सरकार की उस सोच का प्रतीक है जिसमें राज्य सरकार ने रोजगार, कौशल और उद्यमिता को प्राथमिकता दी है। इसमें निजी क्षेत्र के 20 से अधिक सेक्टर्स से जुड़े 100 से अधिक नियोक्ता भाग ले रहे हैं। ऐसे रोजगार मेले हर जिले में निरंतर लगते रहेंगे और स्थानीय स्तर पर निरंतर रोजगार मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में ए...
एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन की ओर से पं मदन मोहन मालवीय की 164 वीं जयंती के अवसर पर संस्थान के सेंट्रल लॉन में एल्यूमिनी डे मनाया गया। इस मौके पर वर्ष 1975 में संस्थान में प्रवेश लेने वाले पूर्व छात्र-छात्राओं की गोल्डन जुबली मनाई गई। इसके साथ ही 2000 और 2001 बैच के आर्किटेक्ट ब्रांच के पासआउट और अन्य ब्रांच के पास आउट पूर्व छात्र-छात्राओं की सिल्वर जुबली मनाई गई। समारोह में सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का साफा पहनाकर व मोमेन्टों भेंटकर अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह में एमएनआईटी के निदेशक प्रो. एन.पी. पाढी़ मुख्य अतिथि और बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरमैन प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हबीब खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एमएनआईटी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष दत्त शर्मा एवं जनरल सेक्रेट्री महेंद्र मीणा ने बताया कि इस एल्युमिनी डे समारोह में गोल्डन जुबली एवं सिल्वर जुबली बैच के सभी पूर्व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एमएनआईटी के निदेशक एन.पी. पाढी़, बोर्ड ऑफ गवर्...
क्रिसमस सेलिब्रेशन में झूमें बाल कैंसर रोगी एवं कैंसर विजेता
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में बाल कैंसर रोगियों एवं कैंसर विजेताओं के लिए क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) और ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य इलाज के दौर से गुजर रहे बच्चों और कैंसर से जंग जीत चुके सर्वाइवर्स के चेहरों पर मुस्कान लाना एवं उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा। इस मौके पर अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत) ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल हुए यह सभी बच्चे फाइटर है। इनमें कुछ बच्चे कैंसर की जंग जीत चुके है और कुछ की जंग अभी जारी है। हमें इन बच्चों से सीखना चाहिए कि किस तरह जीवन में हर हाल में खुश रहे। कार्यक्रम में सांताक्लॉज ने बच्चों को ना सिर्फ उपहार और चॉकलेट दिए बल्कि उन्हें कई तरह के गेम्स भी खिलाए। सान्ताक्लॉज ने बच्चों को हंसाते हुए उनके साथ डांस कर कुछ पल के लिये उनके दर्द, दुख, तकलीफों से दूर करते हुए उनके बीच खुशियां फैला दी। सेलिब्रेशन के दौरान बाल रोगियों की ओर से डांस, कविता औ...
उत्तराखंडी भाषा संस्कृति का उत्सव15वें महाकौथिग का समापन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नोएडा : Mahakauthig Noida 2025 नोएडा स्टेडियम में बीते 7 दिनों तक चले 15वें महाकौथिग मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ.कीर्तन मंडली प्रतियोगिता। लोक गायिका कल्पना चौहान, लोक गायक रोहित चौहान तथा लोक गायिका हेमा भैंसोड़ा के गीतों ने उत्तराखंड की भाषा संस्कृति से लोगों को आत्मविभोर कर दिया . मुख्य अतिथि विजय कुमार रावल, DGM नोएडा ऑथोरिटी रहे.रोहित चौहान ने छोरी चंद्रा ज्यादा न शरमौ.., धन सिंह की गाड़ी,.., बाँद सुषमा... जैसे गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया. वही स्वर कोकिला कल्पना चौहान ने मन लगी गे मेरु पिंगली साड़ी मा.. , मारी जालू मैरा गढ़वाल मा बाघ लग्यु चा..., बेडु पाको बरामसा..जैसे गीतों से समा बांध दिया.7 दिनों तक चले महाकौथिग मेले मे करीब ढाई से तीन लाख लोगों की भीड़ रही.कार्यक्रम में महाकौथिग की पूरी टीम का सम्मान भी किया गया. मुख्य अतिथि मनीषा सिंह DCP साइबर क्राइम, नोएडा ने महाकौथिग के शानदार आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे नोएडा में महाकौथिग के मंच पर जागेश्वर धाम के दर्शन करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. उन्हों...
अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत् कांग्रेस प्रदेश भर में पैदल मार्च निकालेगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० पूजा शर्मा ० जयपुर। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा षडय़ंत्र रचकर प्रदेश की पहचान अरावली पर्वतमाला की गलत परिभाषा प्रस्तुत कर राजस्थान की जीवनरेखा अरावली पर्वतमाला को समाप्त करने हेतु खनन् माफियाओं के हवाले करने का प्रयास किया गया है तथा देश भर में यूपीए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को रोजगार की गारंटी का अधिकार देने वाला मनरेगा कानून को बदल कर रोजगार के अधिकार को छीनने का कार्य किया गया है , इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में जिला, ब्लाक, मण्डल एवं बूथ स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा और विरोध-प्रदर्शन किये जायेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अरावली पर्वतमाला कि गलत परिभाषा तथा मनरेगा कानून में परिवर्तन के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 27 दिसंबर से कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान एवं विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अरावली बचाओ ज...