अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत् कांग्रेस प्रदेश भर में पैदल मार्च निकालेगी

० पूजा शर्मा ० 
जयपुर। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा षडय़ंत्र रचकर प्रदेश की पहचान अरावली पर्वतमाला की गलत परिभाषा प्रस्तुत कर राजस्थान की जीवनरेखा अरावली पर्वतमाला को समाप्त करने हेतु खनन् माफियाओं के हवाले करने का प्रयास किया गया है तथा देश भर में यूपीए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को रोजगार की गारंटी का अधिकार देने वाला मनरेगा कानून को बदल कर रोजगार के अधिकार को छीनने का कार्य किया गया है , इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में जिला, ब्लाक, मण्डल एवं बूथ स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा और विरोध-प्रदर्शन किये जायेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अरावली पर्वतमाला कि गलत परिभाषा तथा मनरेगा कानून में परिवर्तन के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 27 दिसंबर से कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान एवं विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत 3 किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च निकाला जाएगा

सभी कांग्रेसजन एक जगह एकत्रित होकर महात्मा गांधी के चित्र के साथ मनरेगा योजना को कमजोर करने के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 28 दिसंबर को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत् क्षेत्र के मुख्य मार्गों को शामिल करते हुए जन जागरण हेतु 3 किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च निकाला जाएगा इसके पश्चात सभी कांग्रेसजन एक जगह एकत्रित होकर महात्मा गांधी जी के चित्र के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ मनरेगा को कमजोर करने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार दिनांक 30 अथवा 31 दिसंबर को सभी मण्डल एवं नगर कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरण हेतु गांव-गांव, ढाणी-ढाणी एवं कॉलोनियों में भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के अरावली को नष्ट करने के षड्यंत्र को उजागर करने हेतु गोष्ठियां आयोजित करेंगी एवं प्रभात फेरियां भी निकाली जायेंगी।

 इन गोष्ठियों में मनरेगा को किस प्रकार केन्द्र सरकार ने कमजोर किया है इस पर भी आमजन को जानकारी प्रदान की जाएगी तथा प्रभात फेरियों के पश्चात सभी कांग्रेसजन केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून को कमजोर करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान