उत्तराखंडी भाषा संस्कृति का उत्सव15वें महाकौथिग का समापन
० योगेश भट्ट ०
नोएडा : Mahakauthig Noida 2025 नोएडा स्टेडियम में बीते 7 दिनों तक चले 15वें महाकौथिग मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ.कीर्तन मंडली प्रतियोगिता। लोक गायिका कल्पना चौहान, लोक गायक रोहित चौहान तथा लोक गायिका हेमा भैंसोड़ा के गीतों ने उत्तराखंड की भाषा संस्कृति से लोगों को आत्मविभोर कर दिया .
प्रतियोगिता मे एकता कीर्तन मंडली तुगलकाबाद दिल्ली की टीम प्रथम स्थान पर रही वहीं माँ नंदा सुनंदा कीर्तन मंडली मयूर विहार दिल्ली को दूसरा स्थान मिला. जबकि उत्तराखंड पहाड़ी बाँद कीर्तन मंडली को तीसरा स्थान मिला. इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सत्येंद्र नेगी, नीरज रावत समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही.
नोएडा : Mahakauthig Noida 2025 नोएडा स्टेडियम में बीते 7 दिनों तक चले 15वें महाकौथिग मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ.कीर्तन मंडली प्रतियोगिता। लोक गायिका कल्पना चौहान, लोक गायक रोहित चौहान तथा लोक गायिका हेमा भैंसोड़ा के गीतों ने उत्तराखंड की भाषा संस्कृति से लोगों को आत्मविभोर कर दिया .
मुख्य अतिथि विजय कुमार रावल, DGM नोएडा ऑथोरिटी रहे.रोहित चौहान ने छोरी चंद्रा ज्यादा न शरमौ.., धन सिंह की गाड़ी,.., बाँद सुषमा... जैसे गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया. वही स्वर कोकिला कल्पना चौहान ने मन लगी गे मेरु पिंगली साड़ी मा.. , मारी जालू मैरा गढ़वाल मा बाघ लग्यु चा..., बेडु पाको बरामसा..जैसे गीतों से समा बांध दिया.7 दिनों तक चले महाकौथिग मेले मे करीब ढाई से तीन लाख लोगों की भीड़ रही.कार्यक्रम में महाकौथिग की पूरी टीम का सम्मान भी किया गया.
मुख्य अतिथि मनीषा सिंह DCP साइबर क्राइम, नोएडा ने महाकौथिग के शानदार आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे नोएडा में महाकौथिग के मंच पर जागेश्वर धाम के दर्शन करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने उत्तराखंडी खान-पान एवं परिधानों की दिल खोलकर प्रशंसा की. मुख्य रूप से उतराखंडी भजन कीर्तन मंडली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे 15 टीमों की 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता मे मुख्य जज की भूमिका मे पूनम बछेती तथा लोक गायिका स्वर कोलिला कल्पना चौहान रही.
मुख्य अतिथि मनीषा सिंह DCP साइबर क्राइम, नोएडा ने महाकौथिग के शानदार आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे नोएडा में महाकौथिग के मंच पर जागेश्वर धाम के दर्शन करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने उत्तराखंडी खान-पान एवं परिधानों की दिल खोलकर प्रशंसा की. मुख्य रूप से उतराखंडी भजन कीर्तन मंडली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे 15 टीमों की 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता मे मुख्य जज की भूमिका मे पूनम बछेती तथा लोक गायिका स्वर कोलिला कल्पना चौहान रही.
प्रतियोगिता मे एकता कीर्तन मंडली तुगलकाबाद दिल्ली की टीम प्रथम स्थान पर रही वहीं माँ नंदा सुनंदा कीर्तन मंडली मयूर विहार दिल्ली को दूसरा स्थान मिला. जबकि उत्तराखंड पहाड़ी बाँद कीर्तन मंडली को तीसरा स्थान मिला. इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सत्येंद्र नेगी, नीरज रावत समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही.
टिप्पणियाँ