EEHV से हाथियों की मौत रोकने के लिए इंडोनेशिया ले रहा वनतारा की मदद

० पूजा शर्मा ० 
जामनगर / जकार्ता : इंडोनेशिया में फैली गंभीर बीमारी EEHV सुमात्राई हाथियों की जान ले रही है। इससे निपटने के लिए इंडोनेशिया का वन मंत्रालय (Kementerian Kehutanan) भारत के गुजरात स्थित वैश्विक वन्यजीव संरक्षण केंद्र वनतारा से तकनीकी सहयोग ले रहा है। अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा, हाथियों के इलाज, बीमारी की समय रहते पहचान और निवारक देखभाल के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के जरिए इंडोनेशियाई अधिकारियों की मदद कर रहा है, ताकि EEHV के कारण हो रही मौतों पर प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सके। सुमात्राई हाथी पहले से ही विलुप्ति के गंभीर खतरे में हैं और IUCN ने इन्हें अत्यंत संकटग्रस्त श्रेणी में रखा है।
यह कदम रियाउ प्रांत के सेबांगा एलीफेंट कंज़र्वेशन सेंटर में एक कम उम्र के हाथी की EEHV से मौत के बाद उठाया गया। इसके बाद इंडोनेशियाई सरकार ने अपने स्थानीय सहयोगी फॉना लैंड इंडोनेशिया के जरिए वनतारा से तकनीकी मदद मांगी, ताकि बीमारी को समय रहते पहचाना जा सके और हाथियों का बेहतर इलाज हो सके।
इस सहयोग के तहत वनतारा के पशु-चिकित्सक, जीवविज्ञानी और अन्य विशेषज्ञ रियाउ पहुंचे हैं। ये विशेषज्ञ इंडोनेशियाई अधिकारियों के साथ मिलकर हाथियों की सेहत की जांच कर रहे हैं, बीमारी के शुरुआती लक्षणों पर ध्यान दे रहे हैं और देखभाल के तरीकों को मजबूत बना रहे हैं। खासतौर पर उन हाथियों पर फोकस किया जा रहा है जो मानव देखरेख में हैं।
वनतारा इलाज से जुड़ी जांच, बीमारी से बचाव, और संभावित एंटीवायरल दवाओं पर तकनीकी सलाह दे रहा है। साथ ही, हाथियों की सेहत से जुड़े आधारभूत आंकड़े तैयार किए जा रहे हैं और महावतों व स्थानीय पशु-चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का वन्यजीव संरक्षण केंद्र है, जहां हाथियों के इलाज के लिए अत्याधुनिक अस्पताल मौजूद है। यहां बीमारी को शुरुआती स्तर पर पहचानने और रोकने पर खास जोर दिया जाता है।

फिलहाल यह पहल रियाउ के बुलुह चीना नेचर टूरिज़्म पार्क तक सीमित है, लेकिन आगे चलकर इसे टेसो निलो नेशनल पार्क, सेबांगा, वे कंबास और इंडोनेशिया के अन्य इलाकों में भी लागू करने की योजना है। यह भारत–इंडोनेशिया सहयोग सुमात्राई हाथियों के संरक्षण को मजबूत करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान