कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान
० आशा पटेल ० जयपुर | गांधीवादी कृष्ण चन्द्र सहाय की 6 ठवीं पुण्य तिथि पर वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट राजस्थान प्रेम कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर के गाँधी अध्ययन केंद्र के शारदा भवन में आयोजित समारोह में सहाय के गांधी विचार, चम्बल घाटी शांति मिशन, देहदान, जीवन भर अन्तिम व्यक्ति की मुक्ति को लेकर किये गये अतुलनीय योगदान पर बड़ी संख्या में गांधीवादी विचारकों, समर्थकों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों आदि ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष, कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बी. एम. शर्मा,अकबरपुर कानपुर से पधारे विशिष्ट अतिथि किशन सिंह चौहान सहित अतिथिगण ने इस मौके पर गांधी विचार, आचरण, गांधी सत्याग्रह को समर्पित वरिष्ठ गांधीवादी सवाई सिंह को गांधी विचार के माध्यमों से की गई उनकी अतुलनीय सेवाओं हेतु फूल माला, बुकें, पटका, दुशाला, सम्मान पत्र,खादी जैकेट,व साफ़ा बांधकर 'कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति सम्मान' से विभूषित किया मुख्य अतिथि प्रो. बी. एम. शर्मा ने कहा कि सहाय सबसे पहले समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया के सम...