संदेश

गढ़वाल हितैषिणी सभा का प्रतिनिधि मंडल मिला दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा का एक प्रतिनिधिमंडल सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत के नेतृत्व में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शालीमार बाग स्थित उनके आवास पर मिला। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात बहुत ही सफल व सार्थक रही। मुख्यमंत्री के समक्ष गढ़वाल भवन को अनुदान स्वरूप 12 कम्प्यूटर देने की मांग रखी, जिससे सभा गढवाल भवन में समाज के निर्धन, कमजोर जरूरतमंद बच्चों/युवाओं व विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर सके।  मुख्यमंत्री से गढ़वाल भवन के बाहर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पर पेशावर कांड के हीरो वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति लगवाने की मांग रखी, साथ ही अभी हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा लिये गये निर्णय दिल्ली सरकार हर राज्य का स्थापना दिवस मनायेगी के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभा प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को मानते हुए उन पर अति शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत , उपाध्यक्ष अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह नेगी , महासचिव पवन कुमार मैठानी , कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, सं...

कंवर लाल मीणा की सदस्यता निरस्त करने का आदेश पारित किया जाना आवश्यक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान विधानसभा में अंता विधानसभा क्षेत्र से विधायक कंवर लाल मीणा के विरुद्ध एडीजे झालावाड़ द्वारा 3 वर्ष कारावास की सजा दिए जाने के फैसले पर राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाते हुए अधीनस्थ न्यायालय द्वारा पारित सजा के आदेश को यथावत रखा गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के पश्चात अंता विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधानसभा सदस्य कंवरलाल मीणा विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य हो गए हैं,  जिस कारण कंवर लाल मीणा की सदस्यता अविलंब निरस्त करने का आदेश पारित किया जाना आवश्यक है।  प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि नियमानुसार 2 वर्ष से अधिक कारावास की सजायापता व्यक्ति विधानसभा की सदस्यता के योग्य नहीं होता है जिस कारण अंता विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता को अविलंब निरस्त किया जाए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को कांग्रेसजनों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को राजस्थान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गहन श्रद्धा और भावनात्मक वातावरण में अंतिम विदाई दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, धर्मेंद्र राठौर, लोकसभा प्रत्याशी तारा चंद मीणा, संदीप चौधरी, पवन गोदारा सहित कई दिग्गज नेता दैत्य मगरी स्थित उनके निवास पर पहुंचे। सभी नेताओं ने डॉ. व्यास के पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का ध्वज और पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी . व्यास की अंतिम यात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भावुक माहौल में शामिल हुए।...

आलिया भट्ट के डेब्यू के साथ L’Oréal Paris Festival de Cannes पूरे करेगा 28 साल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : ब्यूटी ब्रांड, L’Oréal Parisने 13 से 24 मई तक आयोजित होने वाले Festival de Cannes के ऑफिशियल ब्यूटी पार्टनर के रूप में वापसी की है। इस साल ब्रांड लगातार 28वें साल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो रहा है, जिसकी थीम है, "लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन"। यह थीम एक शानदार विचार पर आधारित है जो आत्म-मूल्य (सेल्फ-वर्थ) और इस विश्वास को रेखांकित करता है कि हर कोई स्वाभाविक रूप से दुनिया में हर कुछ पाने योग्य है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि वाले साल में मशहूर भारतीय अभिनेत्री, आलिया भट्ट भी L’Oréal Paris की ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में फेस्टिवल में शामिल होंगी। वह इसमें लंबे समय से ब्रांड एंबेसडर और वैश्विक आइकन, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शामिल होंगी, जिससे वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभाव की पुष्टि होती है। उनकी भागीदारी विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने और समावेश तथा सशक्तिकरण के ज़रिये सुंदरता को पुनर्परिभाषित करने के प्रति L’Oréal Parisकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। कान में डेब्यू (शुरुआत करने) से पहले अपने विचार साझा करते हुए, भारतीय अभिनेता, न...

चारधाम नाम से साइबर धोखाधड़ी अधिकृत एजेंट से ही करवाये बुकिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। चार धाम यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी की खबरें सामने आ रही है। फर्जी वेबसाइट और ऑनलाइन बुकिंग, फर्जी ट्रैवल एजेंसियों का एजेंट, हेलीकॉप्टर बुकिंग, आकर्षक ऑफर देकर कुछ असामाजिक तत्व श्रद्धालुओं की श्रद्धा का फायदा उठाकर उन्हें ठगने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय की साइबर शाखा द्वारा इस संबंध में आमजन को सलाह दी है कि अधिकृत एजेंट ओर वेबसाइट से ही बुकिंग करवाये, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले लुभावने विज्ञापनों से सावधान रहे। महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग, चार धाम व तीर्थ यात्रियों के लिए गेस्ट हाउस एवं होटल बुकिंग करने के नाम से ठगों द्वारा धोखाधड़ी के विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं। डीजी प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी वेबसाइट, भ्रामक सोश्यल मीडिया पेज, फेसबुक पोस्ट, व्हाटसएप अकाउंट, टेलीग्राम और गुगल सर्च इंजन आदि के मा...

वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में मीडिया अग्रणी : बिश्नोई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  माउंट आबू। राजस्थान के उद्योग व खेल राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि विश्व शांति, जलवायु, पर्यावरण संरक्षण समेत कई प्रकार की वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के साथ उनका समाधान करने में मीडिया हमेशा आगे रहा है। समाज को नई दिशा देने में मीडिया का विशेष योगदान है। विकट परिस्थितियों में मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दायित्वों को पूरे मनोयोग से निभाने में अग्रसर रहते हैं। वे यहां ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभाग की ओर से 'वैश्विक शांति व सद्भाव के अग्रदूत के रूप में मीडिया की भूमिका' विषय पर आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। ब्रह्माकुमारी संगठन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी बहन, संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके सुदेश दीदी, बीके मृत्युंजय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.मानसिंह परमार और दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि ईश्वर की अनुकंपा का अनुभव करने के लिए जीवन में सत्यता होनी चाहिए। स्वाभिमान में रहने वाले ही स...

कोल्डप्ले अहमदाबाद शो से करीब ₹641 करोड़ का कारोबार हुआ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अहमदाबाद : ईवाई-पार्थेनॉन और बुकमायशो की लाइव मनोरंजन शाखा बुकमायशो लाइव ने 'इंडियाज़ राइज़िंग कॉन्सर्ट इकॉनमी: कोल्डप्ले का अहमदाबाद टूर कल्चरल बूमटाउन्स का ब्लूप्रिन्ट विवरण अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले के अब तक के सबसे बड़े लाइव शो 'म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स' कॉन्सर्ट के आर्थिक और सामाजिक असर को सामने लाती है। इस इवेंट को बुकमायशो लाइव ने प्रोड्यूस और प्रमोट किया था। एक ऐसा मॉडल पेश करती है जिसे दूसरे भारतीय शहरों में अपनाया जा सकता है जहां स्थानीय सरकारें, प्रशासन और निजी क्षेत्र मिलकर पर्यटन बढ़ाने, आधारभूत अवसरांचना सुधारने और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए साथ काम कर सकते हैं। भारत में 'कोल्डप्ले'ज़ म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' में 500 से ज़्यादा शहरों और 28 राज्यों से 2.2 लाख से ज़्यादा फैन्स अहमदाबाद पहुंचे जिसमें पुणे टॉप 5 में रहा। ये दिखाता है कि लाइव मनोरंजन आज सिर्फ शो नहीं, बल्कि एक ताकतवर ट्रेंड बन चुका है जो पर्यटन और लोकल अर्थव्यवस्था को बदल रहा है। मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट्स को भारत की 'कॉन्सर्ट इ...