संदेश

एक कोना भर बुढ़ापा

चित्र
०  श्याम कुमार कोलारे  ०  शहर से लौटते हुए कदम खुद-ब-खुद उस रास्ते की ओर मुड़ गए, जहाँ कभी मेरी ज़िंदगी की सबसे कीमती सीखें मिला करती थीं। वो पुराना सा घर, जिसके आँगन में खेलते हुए मैंने बचपन जिया था। वहीं खाट पर बैठा एक बूढ़ा चेहरा, जो कभी मेरी हर जिज्ञासा का जवाब होता था—आज एक थकी हुई परछाई बन गया था। "बाबा!" मैंने पुकारा। धूप से झुलसी झुर्रियों वाली आँखें हल्के से खुलीं और एक धीमी आवाज आई— "कौन? कान्हा है क्या?" "हाँ बाबा, मैं ही हूँ..."वो हल्की सी मुस्कराहट, जिसमें एक बनावटी जीवन्तता छिपी थी, चेहरे पर उभरी। "कैसे हो बाबा? बड़े कमजोर लग रहे हो…"बाबा ने मज़ाकिया लहजे में कहा,"कमजोर तो हूँ बेटा, उम्र तो 60 की है, पर लगता है जैसे 80 पार कर चुका हूँ…"मैं मुस्कुराया, पर उस मुस्कान में चिंता थी।"पर बाबा, सब तो ठीक है न? अच्छा घर है, सब साथ हैं, फिर क्या हुआ जो आप इतने बुझ से दिखते हैं? एक साल पहले जब मैं गया था, तो आप वही सजीले, ऊर्जावान बाबा थे... अब ये उदासी क्यों?"शायद मेरे सवाल ने उनके भीतर की चुप्पी को तोड़ दिया। उन्होंने मु...

दिल्ली भाजपा के 204 नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के संगठन चुनाव प्रभारी महेन्द्र नागपाल ने संगठन पर्व के अंतर्गत 204 नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की। महेन्द्र नागपाल ने कहा कि भाजपा संगठन निर्माण को पर्व के रूप में मनाती है। पार्टी में संगठन निर्माण की एक स्वस्थ परम्परा है और उसी का पालन करते हुए हमने 35 से 45 वर्ष आयु के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में भागीदारी का अवसर दिया और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंडल चुनाव अधिकारी बनाया। चुनाव अधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष के सभी मतदाता कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की और उसके आधार पर हमने 204 मंडल अध्यक्षों की सूची तैयार कर जारी की है। शेष मंडल अध्यक्षों पर आंतरिक चर्चा के बाद निर्णय बहुत शीघ्र होगा। महेन्द्र नागपाल ने कहा है की पार्टी ने अधिकांश मंडल अध्यक्ष 35 से 45 आयु वर्ग के बना कर संगठन को नई उर्जा दी है।

12 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के सहयोग से 8वां राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन मंत्रालय की प्रमुख पहल WAVES 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य भारत में सामुदायिक मीडिया परिदृश्य को नवाचार, समावेशिता और प्रभाव के माध्यम से सशक्त करना है। सम्‍मेलन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो सिर्फ मीडिया नहीं, यह शासन की सक्रियता है, यह व्यवहारिक सशक्तिकरण है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक विचार-विमर्श मंच नहीं, बल्कि "जनता की आवाज़ों का उत्सव है वास्तविक, प्रामाणिक और जमीनी आवाजें, जो उन स्थानों से उठती हैं, जहाँ मुख्यधारा की मीडिया अक्सर नहीं पहुंचती।"डॉ. मुरुगन ने सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति में सामुदायिक रेडियो की भूमिका की सराहना की और इसे हाशिए पर रह रहे समुदायों के लिए एक "जीवनरेखा" और "लोकतंत्र की सच्ची भावना" बताया। उन्होंने भारत को डिजिटल संचार ...

फोर्टी की नई कार्यकारिणी का गठन निर्यात में राज्य की भागीदार 5% करेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई। लगातार 5वीं बार निर्विरोध निर्वाचन के बाद सुरेश अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संरक्षक सुरजाराम मील और आईसी अग्रवाल ने मुख्‍य सचिव के लिए नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, सुरेश सैनी, अनुराग खेतान के नाम की घोषणा की। इसके साथ यूथ विंग की जिम्‍मेदारी लगातार दूसरी बार सुनील अग्रवाल को और वुमन विंग की जिम्‍मेदारी नीलम मित्तल को सौंपने की घोषणा की गई।  बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर आईपीएस अमित बुडानिया का विशेष सत्र रखा गया। जिसमें उन्होंने आपराधिक मामलों में पीड़ित बच्चियों के सामाजिक उत्थान और भविष्य निर्माण के लिए फोर्टी के सदस्यों से आगे आने की अपील की।फोर्टी एक्सपोर्ट एडवाइजर आर जी गुप्‍ता ने राजस्‍थान के लिए निर्यात क्षेत्र में संभावनाओं वाले देशों की जानकारी दी। डाटा इंजीनियस के सीईओ अजय डाटा ने बिजनेस ग्रोथ के लिए एआई आधारित नवाचारों की जानकारी दी। पूर्व आईएएस पुरुषोत्तम अग्रवाल ने राजस्‍थान में औद्योगिक विकास की चुनौतिय...

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब में अभिव्यक्ति की आजादी पर परिचर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अभिव्यक्ति की आजादी और चुनौतियाँ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोडा, नारायण बारेठ और महेश शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की आधारशिला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और इसके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने चिंता जताई कि वर्तमान समय में मीडिया पर कई तरह के दबाव हैं। राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दबाव है जो पत्रकारिता की निष्पक्षता को प्रभावित कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोडा ने कहा कि पत्रकारों को सच्चाई के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है। मीडिया के समक्ष बड़ी चुनौतियां है, आम जनता से दूरी हो गईं। सिस्टम के खिलाफ लिखने पर कार्यवाही की जाती है। ऐसे में हमें अभिव्यक्ति की आजादी के साथ ही पत्रकारिता को जिंदा रखना होगा। वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ ने कहा कि पत्रकारों के सामने आज विकट परिस्थितियां है। पत्रकारों की स्वतंत्रता छिन चुकी है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अभिव्यक्ति की आजादी के साथ अपने कर्तव्य का ...

जयपुर शाखा द्वारा अकाउंटिंग स्टैंडर्ड दिवस का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड के तत्वावधान में ICAI की जयपुर शाखा में "अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स दिवस" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को होस्ट सीआईआरसी (CIRC) द्वारा किया गया। उपस्थित सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए सतीश कुमार गुप्ता एवं सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने बताया यह कार्यक्रम सीए सदस्यों को एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स की नवीनतम जानकारी प्रदान करने और वित्तीय रिपोर्टिंग में पारदर्शिता व एकरूपता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल सदस्यों को व्यावहारिक ज्ञान और नैतिक मूल्य दोनों प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए श्याम लाल अग्रवाल ने कहा कि एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स वित्तीय रिपोर्टिंग की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं और ग्लोबल स्तर पर निवेशकों व हितधारकों के विश्वास को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से बदलते मानकों के अनुरूप अपडेट रहने का आग्रह किया। सीआईआरसी (CIRC) चेयरमैन सीए अंकुर कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी सदस्यो का  कार्यक्...

गढ़वाल हितैषिणी सभा का प्रतिनिधि मंडल मिला दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा का एक प्रतिनिधिमंडल सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत के नेतृत्व में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शालीमार बाग स्थित उनके आवास पर मिला। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात बहुत ही सफल व सार्थक रही। मुख्यमंत्री के समक्ष गढ़वाल भवन को अनुदान स्वरूप 12 कम्प्यूटर देने की मांग रखी, जिससे सभा गढवाल भवन में समाज के निर्धन, कमजोर जरूरतमंद बच्चों/युवाओं व विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर सके।  मुख्यमंत्री से गढ़वाल भवन के बाहर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पर पेशावर कांड के हीरो वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति लगवाने की मांग रखी, साथ ही अभी हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा लिये गये निर्णय दिल्ली सरकार हर राज्य का स्थापना दिवस मनायेगी के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभा प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को मानते हुए उन पर अति शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत , उपाध्यक्ष अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह नेगी , महासचिव पवन कुमार मैठानी , कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, सं...