फोर्टी की नई कार्यकारिणी का गठन निर्यात में राज्य की भागीदार 5% करेंगे

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की नवनियुक्त कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई। लगातार 5वीं बार निर्विरोध निर्वाचन के बाद सुरेश अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संरक्षक सुरजाराम मील और आईसी अग्रवाल ने मुख्‍य सचिव के लिए नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, सुरेश सैनी, अनुराग खेतान के नाम की घोषणा की। इसके साथ यूथ विंग की जिम्‍मेदारी लगातार दूसरी बार सुनील अग्रवाल को और वुमन विंग की जिम्‍मेदारी नीलम मित्तल को सौंपने की घोषणा की गई। 
बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर आईपीएस अमित बुडानिया का विशेष सत्र रखा गया। जिसमें उन्होंने आपराधिक मामलों में पीड़ित बच्चियों के सामाजिक उत्थान और भविष्य निर्माण के लिए फोर्टी के सदस्यों से आगे आने की अपील की।फोर्टी एक्सपोर्ट एडवाइजर आर जी गुप्‍ता ने राजस्‍थान के लिए निर्यात क्षेत्र में संभावनाओं वाले देशों की जानकारी दी। डाटा इंजीनियस के सीईओ अजय डाटा ने बिजनेस ग्रोथ के लिए एआई आधारित नवाचारों की जानकारी दी। पूर्व आईएएस पुरुषोत्तम अग्रवाल ने राजस्‍थान में औद्योगिक विकास की चुनौतियों और संभावनाओं पर संबोधन दिया।

अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि 2025 से 2028 के लिए अब फोर्टी की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। इस बार विदेश व्‍यापार में राजस्‍थान को देश का अग्रणी राज्‍य बनाने का हमारा लक्ष्य है। देश के कुल निर्यात में राजस्‍थान की भागीदारी केवल 2 प्रतिशत है। हमने सरकार के सहयोग से इस वित्तीय वर्ष में राजस्‍थान की निर्यात भागीदारी 5 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए फोर्टी का प्रतिनिधिमंडल विदेशों में नए इमर्जिंग मार्केट तलाश अभियान के तहत मई में फोर्टी का प्रतिनिधिमंडल कजाकिस्‍तान और रूस की यात्रा करेगा। इसके बाद पश्चिमी अफ्रीका के देशों में व्यापारिक संभावनाएं तलाशने के लिए दौरा किया जाएगा।

 फोर्टी प्रदेश का सबसे बड़ा, प्रभावशाली और शीर्ष औद्योगिक- व्यापारिक संगठन है। बजट में सरकार की ओर से हमारे 80 प्रतिशत सुझावों को शामिल किया जाता है। इसकी गंभीरता को समझते हुए फोर्टी के पदाधिकारियों, सभी कार्यकारिणी सदस्यों, यूथ और वुमन विंग को शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही राजस्‍थान को देश का आर्थिक और औद्योगिक रूप से समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ने के लिए आह्वान करता हूं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान