जयपुर शाखा द्वारा अकाउंटिंग स्टैंडर्ड दिवस का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर,दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड के तत्वावधान में ICAI की जयपुर शाखा में "अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स दिवस" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को होस्ट सीआईआरसी (CIRC) द्वारा किया गया। उपस्थित सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए सतीश कुमार गुप्ता एवं सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने बताया यह कार्यक्रम सीए सदस्यों को एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स की नवीनतम जानकारी प्रदान करने और वित्तीय रिपोर्टिंग में पारदर्शिता व एकरूपता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल सदस्यों को व्यावहारिक ज्ञान और नैतिक मूल्य दोनों प्रदान करती हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए श्याम लाल अग्रवाल ने कहा कि एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स वित्तीय रिपोर्टिंग की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं और ग्लोबल स्तर पर निवेशकों व हितधारकों के विश्वास को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से बदलते मानकों के अनुरूप अपडेट रहने का आग्रह किया। सीआईआरसी (CIRC) चेयरमैन सीए अंकुर कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी सदस्यो का  कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया, और कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन प्रोफेशनल समुदाय के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे नवीनतम एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और वित्तीय रिपोर्टिंग के दृष्टिकोण से खुद को अपडेट कर सकते हैं।

जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव एवं सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स दिवस जैसे आयोजन सीए सदस्यों को ग्लोबल वित्तीय परिवेश के अनुरूप अपडेट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने वर्तमान समय में आर्थिक और कानूनी परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, ऐसे में एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स की नवीनतम समझ न केवल आवश्यक है बल्कि हर वित्तीय प्रोफेशनल की जिम्मेदारी भी है। ऐसे तकनीकी कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि वे सदस्यों को प्रोफेशनल रूप से अधिक सक्षम और सजग बनाने का कार्य भी करते हैं।

कार्यक्रम में "फाइनेंशियल रिपोर्टिंग एक्सीलेंस – एक तैयारकर्ता का दृष्टिकोण" विषय पर ग्रुप सेशन आयोजित किया गया, जिसमें सीए सुनील शर्मा, सीए भूपेंद्र मंत्री, सीए गिरीश गोयल एवं निवेदिता सारड़ा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान दूसरे सत्र में "विचार - भारतीय एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स का एक दशक (IND AS)" पर ग्रुप सेशन आयोजित किया गया, जिसमें सीए मृदुल मेहता (जोधपुर), सीए मुकेश गुप्ता, सीए विकास राजवंशी एवं सीए आलोक गर्ग ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारी और अनुभव साझा किए। इस सत्र में IND AS के पिछले दस वर्षों के विकास, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर गहन चर्चा की गई।

कार्यक्रम में "भारतीय लेखा मानक और IFRS" पर एक ग्रुप सेशन आयोजित किया गया, जिसमें सीए अमित सामरिया, सीए जे.के. अग्रवाल, सीए पी.सी. परवल और सीए मनोज फडनीस (वर्चुअल) ने अपने विचार साझा किए। इस सत्र में भारतीय लेखा मानकों और IFRS के बीच अंतर, उनके अनुप्रयोग और ग्लोबल दृष्टिकोण पर चर्चा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान