बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन के दीक्षांत समारोह में पधारे
० संवाददाता द्वारा ० पटना : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा पटना, बिहार में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 518 युवा सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में जिबेश कुमार मिश्रा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री, बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधायक, बिहार तथा रितेश पांडे, अभिनेता एवं गायक विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका अब केवल अनुपालन तक सीमित न रहकर बोर्ड को परामर्श देने तक पहुँच गई है। उन्होंने देशभर में इस प्रतिष्ठित पेशे के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए आईसीएसआई की सराहना की। जिबेश कुमार मिश्रा ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज से देश के कानूनों का पूर्ण रूप से पालन करने का आह्वान किया और डिजिटल क्रांति से उत्पन्न हो रहे अवसरों को अपनाने की सलाह दी। मिथिलेश तिवारी ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज को बधाई देते हुए उन्हें नैतिकता...