संदेश

Jaipur : नारी तू नारायणी ऑपरेशन सिंदूर विजय भव: वर्क ने मनाया गौरव पल @q...

चित्र

अभिकल्प द्वारा आत्महत्या जैसे गंभीर विषय पर आधारित नाटक "लव यू मॉम" का मंचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली। दिल्ली की नाट्य संस्था अभिकल्प द्वारा लव यू मॉम का मंचन दिल्ली के सी एस ओ आई सभागार (सेवानिवृत्त उच्च सरकारी अधिकारी क्लब) में हुआ। यह नाटक आत्महत्या जैसी गंभीर विषय पर आधारित था। वास्तव में, सामाजिक और पारिवारिक अकेलापन लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि कोई उसे प्यार नहीं करता और यहीं से दिमागी उथल पुथल उसे आत्महत्या के लिए उकसाती है इन पलों में उसे कोई मिल जाए और उसके दिमागी फितूर को दूर कर उसे वास्तविकता के धरातल पर लाए तो निश्चित रूप से आत्महत्या को सोचने वालों की सोच को बदला जा सकता है। यही कुछ इस नाटक में दर्शाया गया है जहां नायिका यह सोचकर कि उसकी मां के अलावा कोई उसे प्यार नहीं करता और मां की मृत्यु के बाद उसकी यह सोच और प्रबल होती है और वह आत्महत्या करने का प्रयास करती है। नायक न केवल नायिका को बचाता है बल्कि उसके विचारों को भी बदलने में कामयाब होता है। रानी भंभानी, डा मोहन कुमार मनोज हैरी, शम्मी, अर्चना कुमारी, बाबू भाई तथा नवोदित अदाकारा हिमाक्शी ने अपने सशक्त अभिनय से नाटक की सफलता में अपना योगदान दिया।  यह नाटक दर्शकों को भा...

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन के दीक्षांत समारोह में पधारे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा पटना, बिहार में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 518 युवा सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में जिबेश कुमार मिश्रा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री, बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधायक, बिहार तथा रितेश पांडे, अभिनेता एवं गायक विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे।  उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका अब केवल अनुपालन तक सीमित न रहकर बोर्ड को परामर्श देने तक पहुँच गई है। उन्होंने देशभर में इस प्रतिष्ठित पेशे के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए आईसीएसआई की सराहना की। जिबेश कुमार मिश्रा ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज से देश के कानूनों का पूर्ण रूप से पालन करने का आह्वान किया और डिजिटल क्रांति से उत्पन्न हो रहे अवसरों को अपनाने की सलाह दी। मिथिलेश तिवारी ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज को बधाई देते हुए उन्हें नैतिकता...

ईद उल अज़हा के महत्व पर विद्वानों ने की गंभीर चर्चा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) ने दिल्ली में स्थित तस्मिया ऑडिटोरियम में ईद उल अज़हा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । "ईद उल अज़हा-इतिहास, शिक्षायें व महत्व" के विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों की मौजूदगी में एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस. फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की। उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया तो वहीं एआईईएम के सचिव डॉ इल्यास सैफी ने मौजूद मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ ख्वाजा शाहिद ने पैग़म्बर इब्राहिम (अ) की ज़िंदगी को और उनकी क़ुर्बानी को समाज के लिए एक मिसाल बताया और कहा कि आज उन नैतिक शिक्षा व उसूलों की बहुत कमी देखी जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी-इस्लामिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस. एम. फजलुर्रहमान ने कहा कि क़ुर्बानी की रिवायत जैन व बोद्ध मज़हब के अलावा हर धर्म मे पाई जाती है और हम जानते हैं कि हमारे देश भारत में 5% बच्चे कुपोषण का शिकार है ये ईद एक ऐसा मौका है जहां देश में इन जैसे कई बच्चों के परिजनों क...

फ्यूचर जेनेराली ने ’हैल्थ अनलिमिटेड’ स्वास्थ्य बीमा लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत के शहरों में रहने वाले बहुत से लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा कराना खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने का एक समाधान है, लेकिन अस्पताल में भर्ती व इलाज की बढ़ती लागत के मद्देजर यह सवाल उठता है कि हमारा स्वास्थ्य बीमा कवर पर्याप्त है या नहीं। यह बढ़ती चिंता इस पहलू पर प्रकाश डालती है कि हमें कॉम्प्रिहेंसिव हैल्थकेयर समाधानों की कितनी आवश्यकता है। फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस द्वारा किए गए ऐक्सक्लूसिव सर्वे - हैल्थ अनलिमिटेड में पता लगा है कि हर दस में से आठ से अधिक लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य बीमा कवर पर्याप्त है या नहीं। यह सर्वेक्षण हाल ही में 25 से अधिक उम्र के 800 लोगों पर किया गया जिन्होंने हैल्थ इंश्योरेंस ले रखा था और इसमें उन लोगों की वर्तमान स्वास्थ्य बीमा कवरेज की पर्याप्तता के बारे में बढ़ती चिंताओं का पता चला। 2021 में एशिया में सबसे ज्यादा मेडिकल इन्फ्लेशन भारत में था- लगभग 14 प्रतिशत। जबकि उस साल अन्य एशियाई देशों में यह आंकड़ा इस प्रकार था- चीनः 12 प्रतिशत, इंडोनेशियाः 10 प्रतिशत, वियतनामः 10 प्रतिशत और फिलीपींसः 9 प्रत...

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर द्वारा पेरेंटिंग पर हुई वात्सल्य वर्कशॉप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने अध्यक्षा डॉ. रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में एक पेरेंटिंग वर्कशॉप "फ्लो वात्सल्य – साथ मिलकर करें पालन-पोषण" का आयोजन किया। यह वर्कशॉप इस विचार पर केंद्रित रही कि पालन-पोषण अकेले का कार्य नहीं, बल्कि एक साझा ज़िम्मेदारी है, जहां माता-पिता मिलकर एक बच्चे के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में बराबर की भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन पेरेंटिंग को एक व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक यात्रा मानने का संदेश देने वाला था। इस सत्र की जानी-मानी पेरेंटिंग विशेषज्ञ मानसी ज़वेरी ने ,जो Kidsstoppress की संस्थापक भी हैं। उन्होंने अपने अनुभवों, व्यावहारिक सुझावों और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण से उपस्थित फिक्की फ्लो मेंबर्स को एक नई दिशा दी। कार्यक्रम की शुरुआत मॉडरेटर द्वारा भाषण से हुई, जिसके बाद मानसी ज़वेरी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. रिम्मी शेखावत ने अपने संबोधन में जागरूक पेरेंटिंग की महत्ता पर बल दिया और दो प्रमुख पहलों की घोषणा की — फ्लो रुधिर, एक रक्तदान शिविर जो 19 मई को आयोजित किया जाएगा, और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पहल का शुभारंभ किया जा...

सांगानेर की ओपन जेल में 300 बेड का हॉस्पिटल बनेगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सांगानेर सेटेलाइट हॉस्पिटल बचाओ संघर्ष समिति, सांगानेर विकास नागरिक मंच, राजस्थान नागरिक मंच, जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया, राजस्थान, राजस्थान समग्र सेवा संघ के राजेंद्र कुम्भज, अनिल गोस्वामी, आर सी शर्मा, गीता खंडेलवाल, अरुणा स्वामी, बृज बल्लभ उदयवाल, सवाई सिंह, नरेंद्र गुप्ता, कृष्णा कयाल, नीलम सुईवाल, जय प्रकाश बालचंदानी, प्रेमलता सेठी ने बताया कि संयुक्त, सक्रिय भागीदारी एवं समुचित प्रयत्नों के फलस्वरूप सांगानेर में तीन दशकों से चल रही मांग सैटेलाइट अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति वर्तमान राज्य सरकार ने दी थी। इससे पूर्व राज्य सरकार ने इस हेतु भूमि आवंटन पहले सांगानेर में दूरस्थ बंबाला में किया था। तत्पश्चात विभिन्न संस्थाओं द्वारा सतत प्रयत्न कर उसके स्थान पर खुली जेल कैदी फार्म की भूमि से संबंधित कागजात उपलब्ध करवा कर पूर्व राज्य सरकार से इस स्थान पर अस्पताल हेतु भूमि आवंटन चाहा गया था तथा सरकार ने आवंटित भी कर दी थी। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा खुली जेल परिसर के समीप जमीन पर 300 बेड के हॉस्पिटल की मंजूरी मिल...