संदेश

महिलाओं की बढ़ती भागीदारी : IIHMR यूनिवर्सिटी के PHD बैच में 30% से ज्यादा महिला रिसर्चर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : IIHMR यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रोग्राम (कोहोर्ट-12) के नए बैच का उद्घाटन सत्र आयोजित किया, जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति, संकाय और नए भर्ती हुए शोध छात्र शामिल हुए। IIHMR यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. पी आर सोडानी ने उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें शोध छात्रों के लिए एक गर्मजोशी भरा और प्रेरणादायक माहौल तैयार किया।  उन्होंने कार्यक्रम प्रबंधन और नीति निर्माण में प्रभावशाली बदलाव लाने में कठोर शोध के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर, विश्वविद्यालय की विभिन्न विभागीय शोध समितियों के अध्यक्ष और विभिन्न विद्यालयों के डीन डॉ. हिमाद्री सिन्हा, डॉ. अनूप खन्ना, डॉ. विनोद कुमार एसवी और डॉ. सौरभ कुमार समारोह में शामिल हुए और समयसीमा का पालन करने, अपनी शोध यात्रा के दौरान एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने, दृढ़ता और जुनून के मूल्य और शोध पत्र प्रकाशनों के महत्व पर प्रकाश डाला। नए बैच में छह राज्यों राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब से 19 शोध छात्र शामिल हैं, 30% से ज़्यादा स्कॉलर महिला उम्मीदवार हैं। ये शोध छात्र विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त स...

क्लब महिंद्रा डिंडी में आंध्र के शांत और सुरम्य ग्रामीण जीवन का सुकून

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  आंध्र प्रदेश के हरे-भरे कोनसीमा क्षेत्र में बसे छोटे से गांव डिंडी में, एक शांत और सुरम्य रिवरसाइड रिसॉर्ट है, जहां राजसी गोदावरी नदी बड़े ही शांत प्रवाह के साथ बहती है। लगभग 2,000 की आबादी और सिर्फ 250 घरों से घिरे इस गांव में, भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी बंगाल की खाड़ी में मिलने से पहले अंतिम बार यहां से होकर गुजरती है। कभी नारियल के बागान रही इस ज़मीन को खूबसूरती से एक शांत और सुकूनभरी छुट्टी-स्थल में बदल दिया गया है। नारियल के पेड़ों, धान के खेतों और मत्स्य पालन के फॉर्म्स से घिरा डिंडी, अपने शांत वातावरण, हरियाली और असली ग्रामीण जीवन के अनुभव के लिए जाना जाता है। यहां आने वाले सैलानी गांव की सादगी और आंध्र की असली संस्कृति को करीब से महसूस करने आते हैं। नरसापुर और पलकोल्लु कस्बों के पास स्थित डिंडी, राजमुंद्री एयरपोर्ट (करीब 95 किमी) और नरसापुर रेलवे स्टेशन (सिर्फ 15 किमी) के ज़रिए आसानी से पहुंचा जा सकता है। विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम भी ड्राइविंग दूरी पर हैं , जबकि हैदराबाद लगभग 500 किमी दूर है। क्लब महिंद्रा का सबसे नजदीकी नेटवर्क रिसॉर्ट पुडुचेरी और मै...

कोटा में निशुल्क कोचिंग ले रहे सरकारी स्कूलों के 105 में से 103 स्टूडेंट्स नीट के लिए क्वालीफाई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा : एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास व एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की संयुक्त पहल शिक्षा संबल योजना के विद्यार्थियों को सफलता मिली है। सरकारी स्कूलों के हिन्दी माध्यम के 105 विद्यार्थियों में से 103 विद्यार्थी नीट में क्वालीफाई हुए हैं। इन सभी को एलन की ओर से निशुल्क कोचिंग दी गई तथा एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से निशुल्क आवास व भोजन की सुविधा दी गई। एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डॉ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि वर्ष 2024 में शुरू की गई शिक्षा संबल योजना के तहत मध्य भारत के राजस्थान,  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड राज्यों के हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए। परीक्षा में प्रदर्शन की वरीयता के आधार पर 81 छात्राएं तथा 45 छात्रों का नीट-2025 की तैयारी के लिए चयन किया गया। विद्यार्थियों को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से एलन कोटा के बारां रोड नया नोहरा स्थित सुपथ कैम्पस में निशुल्क कोचिंग दी गई। इसके साथ ही एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से निकट के हॉस्टल्स में निशु...

कांग्रेस के अनेक नेता डूंगरपुर तथा उदयपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी व सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 04 जुलाई, को डूंगरपुर तथा उदयपुर के दौरे पर रहेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 04 जुलाई को प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी व सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली प्रातः 11.30 बजे डूंगरपुर के वागड़ वाटिका, गांधी आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।  उसके पश्चात् सायं 05.00 बजे उदयपुर में सुखाड़िया रंगमंच पर उदयपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ तथा राजसमंद जिलों के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में संबंधित जिलों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, विधायक एवं सांसद प्रत्याशी, प्रदेश, जिला, ब्लॉक व मण्डल पदाधिकारी सम्मिलित ...

भव्य कवि कला आर्ट्स की" मीरा के मोहन" मनमोहक प्रस्तुति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसन राव बागडे के मुख्य आतिथ्य , सुरेश कुमार पोद्दार एमडी मयूर यूनीकोटर्स, ओम प्रकाश मोदी एमडी ओके प्लस और राजेंद्र सिंह पचार, एमडी राज पचार ग्रुप के विशिष्ट आतिथ्य में बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित सजीव थिएटर शो में राज्य के अनेक आला अधिकारी और गणमान्य लोगों ने मीरा के मोहन शो आनंद उठाया। भव्य कवि कला आर्ट्स के संस्थापक कविता सिंह और सुशील सिंह भाटी द्वारा इस शो का आयोजन किया गया। कविता सिंह और सुशील सिंह भाटी ने बताया कि मीरा के मोहन एक सजीव थियेटर शो है, जिसमें मीराबाई की जीवन के विभिन्न पहलुओं को सचरित्र मंच पर दर्शाया गया है । सजीव थिएटर को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ग्राफिक्स, लाइटिंग इफेक्ट, साउंड इफेक्ट, कस्ट्यूम्स और प्रॉप्स का प्रयोग किया गया। गीता ग्रुप ऑफ़ आर्ट्स के संस्थापक और इस शो के लेखक , डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अर्पित शर्मा द्वारा सजीव थिएटर शो को संवारा गया। सुप्रसिद्ध उद्घोषक राजेंद्र शर्मा हंस द्वारा मीरा के मोहन कार्यक्रम को संचालित किया गया एवं गायिका कविता सिंह के द्वारा सजीव थियेटर शो की भूमिका औ...

एनआईएफ ग्लोबल जयपुर व् कमला पोद्दार संस्थानों के शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम 27 साल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, कमला पोद्दार संस्थान का एक हिस्सा, एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने अपना स्वर्णिम 27वां स्थापना दिवस मनाया. यह दिन शिक्षा में उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मक सशक्तिकरण के लगभग तीन दशकों का प्रतीक है. संस्थापक चेयरपर्सन कमला पोद्दार और निदेशक अभिषेक पोद्दार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री,  भजन लाल शर्मा से आशीर्वाद लिया. उन्होंने राज्य के शैक्षिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में सार्थक योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. निदेशक अभिषेक पोद्दार ने बताया कि समारोह में डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी, यूके की ट्रिसिला लक्ष्मण ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और वैश्विक अकादमिक अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी. उन्होंने एनआईएफ ग्लोबल के छात्रों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए 1+2 साल के विशेष पाथवे कार्यक्रम के बारे में बताया, जिसमें छात्र एक साल राजस्थान में और शेष 2 साल यूके में पढ़ाई कर सकते हैं. इन वर्षों में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर और कमला पोद्दार संस्थानों ने लगातार डिज़ाइन और रचनात्मक शिक्षा के लिए राजस्थान के प...

जयपुर की चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबड़ा का हुआ सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / श्रवणबेलगोला। राजस्थान के जयपुर की चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार एवं राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार से सम्मानित निरु छाबड़ा ने अपनी 46 वी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर, अपने पति प्रदीप छाबड़ा के साथ, श्रवणबेलगोला में पूज्य भट्टारक अभिनव चारुकीर्ति स्वामीजी के सान्निध्य में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्रीमती छाबड़ा ने चावल के दानों पर सूक्ष्म लेखन से निर्मित दुर्लभ कलाकृतियाँ स्वामीजी को दिखाई ।  यह दिन श्रीमती छाबड़ा के लिए इसलिए भी विशेष रहा, क्योंकि यह उनके सूक्ष्म लेखन के 44 वर्षों के कला-सफर की स्मृति भी है। उन्होंने चावल के एक दाने पर ब्रश की सहायता से 108 अक्षर लिखने का कीर्तिमान स्थापित किया है, जो उनकी अद्वितीय प्रतिभा का प्रमाण है। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर भट्टारक स्वामी जी ने श्रीमति छाबड़ा सहित युगल दम्पति का शाॅल ओढाकर एवं साडी व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया।