महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी विधानसभा चुनाव चोरी करने की साजिश रची जा रही : राहुल गांधी
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा-आरएसएस के इशारे पर काम कर रहा है और महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी विधानसभा चुनाव को चोरी करने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में पटना में इंडिया गठबंधन द्वारा बुलाए गए 'संपूर्ण बिहार बंद' में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, सीपीआई एमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई नेता डी राजा, वीआईपी नेता मुकेश साहनी, सीपीआई (एम) नेता एमए बेबी, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, लोकसभा सांसद तारिक अनवर, राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, लोकसभा सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद, लोकसभा सांसद मनोज राम समेत अन्य गठबंधन दलों के नेताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर से शहीद स्मारक के बीच उमड़े भारी जनसैलाब का नेतृत्व किया। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सव...