अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने नई सीरीज मिट्टी का ट्रेलर जारी किया

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई: अमेज़न की मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज मिट्टी का ट्रेलर जारी किया , एक दिल को छू लेने वाली कहानी, जो ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि में बसी है। मिट्टी शोक, संघर्ष, आत्म-विकास और इंसान के अपनी जन्मभूमि से जुड़े अटूट रिश्ते को गहराई से दिखाती है। इस सजीव और संवेदनशील ड्रामा में ईश्वक सिंह, श्रुति शर्मा, दीक्षा जुनेजा, योगेन्द्र टिकू और अल्का अमीन जैसे  कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह ट्रेलर एक ऐसे संसार की झलक देता है, जो अपनापन और परंपराओं से भरपूर है, लेकिन अब बदलाव की दहलीज़ पर खड़ा है। कहानी के केंद्र में शहर का एक सफल विज्ञापन कार्यकारी, राघव हैं, जिसकी ज़िंदगी उस समय करवट लेती है जब वह उस गाँव की ओर लौटता है, जिसे वह कभी अपना घर कहा करता था। अपने प्रिय दादा को अंतिम विदाई देने के लिए शुरू हुआ यह सफ़र, धीरे-धीरे एक ऐसी यात्रा बन जाता है जहाँ राघव फिर से अपने उद्देश्य, अपने लोगों और उस जगह की तलाश करता है, जिसे वह कभी पीछे छोड़ चुका था। यह सीरीज़ ग्रामीण भारत को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है यह हमें याद दिलाती है कि चाहे हम ज़िंदगी में कितनी भी दूर क्यों न निकल जाएं, हमारी असली पहचान उसी ‘मिट्टी’से है, जिस पर हमारे पहले कदम पड़े थे।

अमेज़न एमएक्स प्लेयर के डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट अमोघ दुसाद ने कहा, "मिट्टी भारत के हृदय स्थल की ताकत, जुझारूपन और आत्मीयता को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है। यह केवल अपने मूल स्थान की ओर लौटने की कहानी नहीं है, बल्कि गाँव को बदलने की कहानी है, जो एक व्यक्ति की व्यक्तिगत यात्रा का हिस्सा है। यह सीरीज़ उन सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जहाँ शहरी पेशेवर अपने गाँव लौटे और वहाँ सार्थक बदलाव की लौ जगाई। मिट्टी भावनाओं, महत्वाकांक्षा और बदलाव की उस दुर्लभ एकता को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है। अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर हम एक ऐसी कहानी पेश कर रहे हैं जो आधुनिक भारत की भावना का उत्सव मनाती है, जहाँ खेती अब सिर्फ़ परंपरा नहीं, बल्कि नवाचार और आधुनिक उद्यमिता की राह बन चुकी है।”

सीरीज़ और अपने किरदार राघव के बारे में बात करते हुए ईश्वक सिंह ने कहा, " मिट्टी ने मुझे उसी क्षण प्रभावित कर दिया जब मैंने पहली बार इसकी कहानी पढ़ी। ऐसी कहानियाँ बहुत कम मिलती हैं जो एक साथ इतनी व्यक्तिगत और सार्वभौमिक लगती हैं। राघव की यात्रा ने मुझे उन मूल्यों की याद दिलाई, जिन्हें हम अक्सर सफलता की दौड़ में पीछे छोड़ देते हैं, और कैसे अपनी जन्मभूमि से दोबारा जुड़ना सबसे अच्छा उपचार हो सकता है। मुझे विश्वास है कि मिट्टी हर उस व्यक्ति के दिल को छुएगी, जिसने कभी अपनी मिट्टी की, सच्ची तड़प महसूस की है।”

फ्रेशलाइम फिल्म्स के क्रिएटिव प्रोड्यूसर आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता ने कहा, "फ्रेशलाइम में हम हमेशा इस बात में विश्वास करते आए हैं कि हर अनोखी कहानी में एक खास ताकत होती है। मिट्टी एक ऐसी खामोश क्रांति को उजागर करती है जो आज ग्रामीण भारत के दिल में जन्म ले रही है जहाँ उच्च शिक्षित युवा वापस अपने मूल स्थान, अपनी मिटटी की ओर लौट रहे हैं और तकनीक व आधुनिक खेती के तरीकों के ज़रिए कृषि को एक नया रूप दे रहे हैं।"भावनाओं के एक शानदार सफ़र के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि मिट्टी 10 जुलाई से बिल्कुल मुफ्त में अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार