संदेश
हरियाली तीज महोत्सव : पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी ने बांटे पुरस्कार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
0 आरिफ जमाल 0 नयी दिल्ली : दिल्ली के पालम क्षेत्र में दादा देव रामलीला मैदान में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिस में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी नेता और दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे रमेश विधूड़ी ने इस अवसर पर तीज के महत्व पर विस्तार से बताते हुए समारोह में मौजूद सभी महिलाओं को बधाई दी साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए भाजपा नेता अरुणा रावत को विशेष रूप से बधाई दी। इस तीज महोत्सव पर महिलाओं के लिए मेहंदी लगाने के अलावा इनके मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया गया था,जिस में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस समारोह में विभिन्न पर्तियोगितओं में पहले ,दूसरें तथा तीसरे स्थान पर आने वाली विजेता महिलाओं को पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी ने विशेष रुप से पुरस्कार दे कर सम्मानित किया । इस अवसर पर महिलाओं के लिए पेड़ों पर झूले डाले गए साथ ही बच्चों के मनोरंजन और खेल के भी अनेक झूले के अलावा खाने के स्टाल लगाए गए इत्यादि का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर बिजवासन विधानसभा से भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने तीज के अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा ...
केबी सहाय की प्रतिमा को खंडित करने वालों को गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o योगेश भट्ट o नई दिल्ली । झारखंड के हजारीबाग में देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृति शेष कृष्ण बल्लभ सहाय की आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की घटना पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने गहरी नाराजगी जताई है और इस घटना में शामिल दोषियों का पता लगाकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है । ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव नवीन कुमार , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने जारी बयान में कहा कि हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के सामने स्थापित केबी सहाय की आदमकद प्रतिमा को खंडित किए जाने की शर्मनाक घटना घटी है और यह ऐतिहासिक विरासत का अपमान तथा सामाजिक मूल्यों पर हमला है । बयान में कहा गया है कि केबी सहाय जैसे महामानव की प्रतिमा को खंडित करना न केवल शर्मनाक है बल्कि राष्ट्र के गौरव पर सीधा प्रहार है । जीकेसी की ओर से मांग की गई है कि मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर शीघ्र उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज...
दिल्ली उक्रांद द्वारा श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि व उक्रांद का स्थापना दिवस पर गोष्ठी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o योगेश भट्ट o नयी दिल्ली : उत्तराखंड क्रांति दल दिल्ली प्रदेश द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल का स्थापना दिवस और शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमें श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके जीवन वृत, उनके बलिदान और उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक भूख-हड़ताल व समाज के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना दिवस पर दल से जुड़ी उन सभी घटनाओं का जिक्र किया गया जो आज दल का इतिहास बन चुकी हैं। प्रदेश के अध्यक्ष डॉ बिहारीलाल जलन्धरी ने कहा कि उक्रांद दिल्ली प्रदेश उत्तराखंड में चुनाव जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान जिनका वोट प्रदर्शन उचित रहेगा उन सभी का सम्मान दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम करेगा। इस अवसर पर एसपी गौड़ ने प्रस्ताव दिया कि नैनीताल हाईकोर्ट में उक्रांद की ओर से एक पेटीशन उत्तराखंड में सरकार चलाने वाली पार्टियों पर दायर करनी चाहिए, जिन्होंने चुनाव के अवसर पर घोषणा की थी कि हम चुनाव जीतेंगे तो उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाएंगे। इस प्रस्ताव पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलन्धरी ने कहा कि हम एक प्रस...
गांधी वाटिका में क्यू आर कोड लिंक से शार्ट वर्चुअल टूर बनवाएं : राजेश यादव
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o आशा पटेल o जयपुर। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति व पुरातत्व एवं संग्रहालय राजेश यादव ने जयपुर के सेन्ट्रल पार्क स्थित गाँधी वाटिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़ पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक पंकज धरेन्द्र तथा गांधी वाटिका के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहें। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने कई स्थानों पर संग्रहालय में राइटअप स्टैंडी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्यू आर कोड लिंक के माध्यम से शार्ट वर्चुअल टूर बनवाये जाने, स्कूल / कॉलेज शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर छात्र-छात्राओं को गांधी वाटिका में भ्रमण करवाने व प्रेरित करने हेतु भी निर्देश दिए। राजेश यादव ने म्यूजियम में हिन्दी की ऑडियों को अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करवाकर पर्यटकों की डिमाण्ड अनुसार दिखाया जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर यहाँ की चीजों का प्रचार-प्रसार किया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ प्रदर्शित गाँधी जी से जुड़ी सामग्री की बुकलेट छपवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संग्राहालय के सम्बन्ध में डिजिटल जानकारी अन्य पर्...
जयपुर रामसर में हरित पहल : नेट ज़ीरो स्कूल परियोजना" की शुरुआत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o आशा पटेल o रामसर, राजस्थान | शिक्षा और पर्यावरणीय के उत्तरदायित्व को जोड़ते हुए रामसर गांव पालावाला,बस्सी, जयपुर के राजकीय विद्यालय में नेट ज़ीरो स्कूल परियोजना की शुरुआत की गई है । यह परियोजना विद्यालय को ऊर्जा, जल और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना को मा करणी इंफ्राटेक द्वारा वित्तपोषित किया गया है | यानि यह सीएसआर फंड से संचालित होगा और प्रकृत सस्टेनेबल इंटीग्रेटेड फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित किया गया है, जिसका उद्देश्य है ग्रामीण बच्चों को जलवायु और स्थिरता के क्षेत्र में जागरूक बनाना और उन्हें भविष्य के सॉल्यूशनिस्ट के रूप में तैयार करना। डॉ. सुदिप्ति अरोरा, परियोजना की मुख्य पर्यावरण वैज्ञानिक एवं सलाहकार ने बताया कि यह " नेट ज़ीरो स्कूल" केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर का परिवर्तन नहीं है, बल्कि यह सोच का परिवर्तन है। हम सिर्फ विज्ञान नहीं पढ़ा रहे, हम भविष्य के समाधान निर्माता तैयार कर रहे हैं,” | खास बात यह कि हम यहाँ सोलर पेनल लगा कर ऊर्जा का विकल्प स्थापित करेंगे | उन्होंने बताया कि परियोजना में सौर ...
कपड़ा बैंक जरूरतमंदों का सहारा IPS निवेदिता गुप्ता के सहयोग से अनेक परिवारों को मदद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
o संवाददाता द्वारा o तामिया (छिंदवाड़ा) कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि समर्पण और सहयोग से कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। संगठन का उद्देश्य सिर्फ वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि "मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानकर समाज के वंचित वर्ग तक सहयोग पहुंचाना" है। इसी सोच के साथ संगठन ने छिंदवाड़ा जिले के भूरा भगत क्षेत्र में एक विशाल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जरूरतमंदों को कपड़े एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस आयोजन की सफलता का सबसे बड़ा आधार बना आईपीएस निवेदिता गुप्ता का विशेष सहयोग, जिनके द्वारा वाहन की व्यवस्था किए जाने से कपड़ा बैंक की टीम दूर-दराज़ के ग्रामीण अंचलों तक सहायता पहुंचाने में सक्षम हो सकी। यह सेवा भाव दर्शाता है कि जब प्रशासन और सामाजिक संगठनों का सहयोग होता है, तो समाज में वास्तविक बदलाव लाया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके सतत प्रयासों से वितरण प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई। आसपास के क्षेत्रों विशेषकर ऑलमोद गंगवानी और अन्य ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में जरूरत...