कपड़ा बैंक जरूरतमंदों का सहारा IPS निवेदिता गुप्ता के सहयोग से अनेक परिवारों को मदद

o संवाददाता द्वारा o 
तामिया (छिंदवाड़ा) कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि समर्पण और सहयोग से कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। संगठन का उद्देश्य सिर्फ वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि "मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानकर समाज के वंचित वर्ग तक सहयोग पहुंचाना" है। इसी सोच के साथ संगठन ने छिंदवाड़ा जिले के भूरा भगत क्षेत्र में एक विशाल सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया,
जिसमें जरूरतमंदों को कपड़े एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस आयोजन की सफलता का सबसे बड़ा आधार बना आईपीएस निवेदिता गुप्ता का विशेष सहयोग, जिनके द्वारा वाहन की व्यवस्था किए जाने से कपड़ा बैंक की टीम दूर-दराज़ के ग्रामीण अंचलों तक सहायता पहुंचाने में सक्षम हो सकी। यह सेवा भाव दर्शाता है कि जब प्रशासन और सामाजिक संगठनों का सहयोग होता है, तो समाज में वास्तविक बदलाव लाया जा सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके सतत प्रयासों से वितरण प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई। आसपास के क्षेत्रों विशेषकर ऑलमोद गंगवानी और अन्य ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में जरूरतमंद उपस्थित हुए, जिन्हें साड़ियां, पेट शर्ट, बच्चों के कपड़े, जूते-चप्पल, बिस्किट, राखियां, छाते, खिलौने एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, संरक्षक ब्राउन मैडम, राष्ट्रीय सह सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी विनोद सोनू पाटिल, जिला अध्यक्ष ललित मनी सरवैया, उपाध्यक्ष डॉ. सविता चौरे, ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपा राय (चौरई) ने सेवा के इस अभियान को प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वालों में अर्चना लोखंडे, रुक्मिणी ठाकुर मैडम, उर्मिला पाल, माया मालवी एवं अग्रवाल मैडम प्रमुख रहीं। इसके अतिरिक्त दिनेश अग्रवाल, जय प्रकाश कन्नौजिया, सरजेराव सिलमवार, सावन पवार, जय कुमार, तथा भूरा भगत के सरपंच अनील एवं उनकी टीम की सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही।

कपड़ा बैंक जिला मिडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि यह कार्यक्रम न सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता का माध्यम बना, बल्कि यह समाज को एक सशक्त संदेश भी दे गया कि सेवा में ही सच्चा सुख है। कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन का यह प्रयास उन सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा है जो समाज सेवा से जुड़ना चाहते हैं। संगठन ने कार्यक्रम के समापन पर समस्त दानदाताओं एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया और यह प्रेरणादायक संदेश दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान