संदेश

30 जुलाई को होगा अंग्रेज़ी नाटक ‘Pygmalion’ का मंचन

चित्र
o संवाददाता द्वारा o  जयपुर। कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर द्वारा 30 जुलाई को प्रतिष्ठित वार्षिक अंग्रेज़ी नाटक ‘Pygmalion’ का मंचन किया जाएगा। प्रसिद्ध साहित्यकार जॉर्ज बर्नार्ड शॉ द्वारा रचित यह नाटक समाज की वर्गीय विषमता और नैतिकता की परतों को उजागर करता है। कार्यक्रम का आयोजन आर.ए. पोदार ऑडिटोरियम, जेएलएन मार्ग स्थित आर.ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में सायं 4:30 बजे होगा। नाटक का निर्देशन अंग्रेज़ी विभाग की डॉ. प्रीति शर्मा कर रही हैं। उनके साथ सह-निर्देशक के रूप में ऋषिता शर्मा, भव्या पुरी और अदिति पंकज सक्रिय सहयोग दे रही हैं। ‘Pygmalion’ की मुख्य भूमिका एलाइज़ा डूलिटल सहित प्रो. हिगिन्स, कोलोनल पिकरिंग आदि चरित्रों का अभिनय कॉलेज की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी। डॉ. रश्मि चतुर्वेदी (निदेशक)और डॉ. सीमा अग्रवाल (प्राचार्य) के नेतृत्व में यह वार्षिक प्रस्तुति न केवल शैक्षणिक गतिविधियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति देती है, बल्कि छात्राओं के आत्मविश्वास और प्रस्तुति क्षमता को भी मंच प्रदान करती है।

Jaipur : Senior Journalist 96 Year old Praveen Chabra's Book "निज से निज...

चित्र

PNB ने किया AI पर अ भा अंतर बैंक सेमिनार व अ भा नराकास अध्यक्ष सम्मेलन

चित्र
o आशा पटेल o  नई दिल्ली | पंजाब नैशनल बैंक द्वारा प्रधान कार्यालय में अखिल भारतीय अंतर बैंक सेमिनार एवं बैंक के संयोजन में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के अध्यक्षों के सम्मेलन का आयोजन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चंद्र की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव डॉ मीनाक्षी जॉली की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम में बैंक के कार्यपालक निदेशक एम. परम शिवम भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा बैंक के शीर्ष कार्यपालकों के कर-कमलों से बैंक के राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका “पीएनबी प्रवाह-कृत्रिम बुद्धिमत्ता आलेख संकलन” का विमोचन भी किया गया। प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि “हिंदी देश की राजभाषा है और इसके प्रचार-प्रसार एवं कार्यान्वयन हेतु पंजाब नैशनल बैंक दृढ़ संकल्पित है।  पंजाब नैशनल बैंक के संयोजन में देश भर में 28 नराकास कार्यरत हैं, जिसका संयोजन कुशलतापूर्वक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा किया जा रहा है। देश के अंतिम गाँव और अ...

जयपुर क्लब के अजीत अध्यक्ष और हिमांशु सचिव बने

चित्र
o आशा पटेल o  जयपुर | जयपुर क्लब के चुनाव में कुल 52.24 प्रतिशत वोटिंग हुई। 1805 में 943 मेंबर्स ने मतदान किया। शाम 6 बजे मतगणना शुरू हुई। पहले ही राउंड में अजीत सक्सेना टीम आनंद भैया से आगे निकलती दिखाई दी। और बस फिर तीसरे राउंड की घोषणा ने टीम सक्सेना की जीत सुनिश्चित कर दी। जयपुर क्लब प्रेसिडेंट डॉ. हरिओम बंब नई कार्यकारिणी को जीत की बधाई देने पंहुच गए। टीम अजीत सक्सेना के विनर्स : अध्यक्ष पद पर इंजीनियर अजीत सक्सेना विजयी घोषित किए गए। सचिव-हिमांशु सहगल, संयुक्त सचिव (एडमिन) प्रमोद कुमार सूजी, और कोषाध्यक्ष पद पर सीए संजय पाबूवाल विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर सीए दिनेश कुमार गोयल और संयुक्त सचिव (स्पोर्ट्स) इंजीनियर मोहनलाल सरदाना निर्विरोध चुने गए। जयपुर क्लब के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में अनुराग बियानी , राहुल शर्मा, दीपक जैन, इंजीनियर संजीव लखारा, नवीन कुमार पोद्दार, आशीष दुबे, राजेश शर्मा और सीए राजीव त्रेहान विजयी रहे।

आरपीएल 3 अगस्त से सी.3 क्रिकेट ग्राउण्ड मानसरोवर जयपुर में

चित्र
o आशा पटेल o  जयपुर। नवयुवक मण्डल मानसरोवर जयपुर द्वारा आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त से होने जा रहा है जिसके सभी मैच सी. 3 क्रिकेट ग्राउण्ड मानसरोवर में आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक टीमें भाग लेगी तथा सभी मुकाबले नॉट आउट रहेंगे। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के लगभग सभी जिलों ने खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 250000 रु. एवं उपविजेता टीम को 125000 रु. ही राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा आदि बड़े शहरों एवं गाँवो के प्रतिभावान खिलाडी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजक महावीर सिंह राजपुरोहित ने बताया की हमारा उद्देश्य प्रतिभावान खिलाडियों की प्रतिभा को निखारना एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 3 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा जिसमे प्रमुख राजनेता, उद्योगपति एवं खेल जगत के प्रमुख खिलाडी हिस्सा लेंगे | आयोजको ने हालही RPL मैच का कई विशिष्ठ जनों से अपना पोस्टर भी लोंच करवाया है |

बिखरा ख्याल

चित्र
o मुहम्मद नासिर o  कभी रास्तों की तलाश में कभी मंज़िलों की तलाश में  यूँ ही चलते चलते गुमान हुआ। ये जो सुबह शाम की दौड़ है जहाँ जीतने की ही होड़ है। जहाँ रात दिन ना करार है। जहाँ नाम को भी ना बाहर है। क्योंकि जो भी मिलता वो कम लगे जहाँ रोज़ बढ़ते हैं फासले। जहाँ दर्द दिल की क़दर नहीं जहाँ खुद को खुद की खबर नहीं जहाँ धोका देते हैं खुद को हम जहाँ फ़िक्र माआश में रहते गुम जहाँ रिश्तों में भी फरेब है कोई दूर कोई क़रीब है। ये अजीब तर्ज़ मयार है कभी जीत है कभी हार है। जो है पास माल व ज़र तो फिर ये जबान रखती है कुछ असर। मुझे हो रही है घुटन यहाँ क्यों ना छोड़ जाऊँ में ये जहाँ रहूँ उस जगह जहाँ तन्हा मैं कोई दूसरा ना हो दरमियाँ ना किसी का धोका मुझे मिले ना ही ज़ख़्म कोई मेरा खुले। ये अजीब मेरा ख्याल है जहाँ छोड़ने का ख्याल है। ये इरादा सारा बदल दिया जो भी दर्द है वो निगल लिया। फिर रास्तों पे मैं चल दिया मेरी जिंदगी तेरा शुक्रिया।

काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स ने आइकॉनिक डीएक्स को नए इलेक्ट्रिक वर्ज़न में लांच किया

चित्र
o योगेश भट्ट o  नयी दिल्ली : काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने अपनी डेडिकेटेड ईवी मैन्युफैक्चरिंग सहायक कंपनी काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड (केडब्ल्यूवी) के माध्यम से भारत में निर्मित मॉडल रेंज, ऑल-न्यू काइनेटिक डीएक्स ईवी के लॉन्च के साथ दोपहिया वाहन बाजार में अपनी वापसी की घोषणा की है। अपने इनोवेशन, व्यावहारिकता और आइकॉनिक सिलहूट के लिए पीढ़ियों से प्रशंसित, डीएक्स एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में वापसी कर रहा है,  जो आधुनिक तकनीक के साथ टाइमलेस डिज़ाइन का मिश्रण है, जो डीएक्स की स्पिरिट के अनुरूप है। इसे इतालवी डिज़ाइनरों के साथ मिलकर आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है ताकि स्कूटर के ओरिजिनल डीएनए को शामिल किया जा सके, जिससे यह एक सच्चा पारिवारिक वाहन बन जाता है। ऑल-न्यू काइनेटिक डीएक्स ईवी मजबूत मेटल बॉडी और भरपूर जगह वाला फ्लोरबोर्ड है। इसमें अपनी श्रेणी का सबसे बड़ा 37-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी है, जो नीचे दिए गए अतिरिक्त क्यूबी सेक्शन की वजह से एक फुल और एक हाफ हेलमेट के साथ-साथ कुछ रोजमर्रा की जरूरतों का सामान रखने के लिए पर्याप्त है। इसकी सबसे अहम विशेषत...