जयपुर क्लब के अजीत अध्यक्ष और हिमांशु सचिव बने
जयपुर | जयपुर क्लब के चुनाव में कुल 52.24 प्रतिशत वोटिंग हुई। 1805 में 943 मेंबर्स ने मतदान किया। शाम 6 बजे मतगणना शुरू हुई। पहले ही राउंड में अजीत सक्सेना टीम आनंद भैया से आगे निकलती दिखाई दी। और बस फिर तीसरे राउंड की घोषणा ने टीम सक्सेना की जीत सुनिश्चित कर दी। जयपुर क्लब प्रेसिडेंट डॉ. हरिओम बंब नई कार्यकारिणी को जीत की बधाई देने पंहुच गए।
टीम अजीत सक्सेना के विनर्स : अध्यक्ष पद पर इंजीनियर अजीत सक्सेना विजयी घोषित किए गए।
सचिव-हिमांशु सहगल, संयुक्त सचिव (एडमिन) प्रमोद कुमार सूजी, और कोषाध्यक्ष पद पर सीए संजय पाबूवाल विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर सीए दिनेश कुमार गोयल और संयुक्त सचिव (स्पोर्ट्स) इंजीनियर मोहनलाल सरदाना निर्विरोध चुने गए। जयपुर क्लब के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में अनुराग बियानी , राहुल शर्मा, दीपक जैन, इंजीनियर संजीव लखारा, नवीन कुमार पोद्दार, आशीष दुबे, राजेश शर्मा और सीए राजीव त्रेहान विजयी रहे।
टीम अजीत सक्सेना के विनर्स : अध्यक्ष पद पर इंजीनियर अजीत सक्सेना विजयी घोषित किए गए।
सचिव-हिमांशु सहगल, संयुक्त सचिव (एडमिन) प्रमोद कुमार सूजी, और कोषाध्यक्ष पद पर सीए संजय पाबूवाल विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर सीए दिनेश कुमार गोयल और संयुक्त सचिव (स्पोर्ट्स) इंजीनियर मोहनलाल सरदाना निर्विरोध चुने गए। जयपुर क्लब के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में अनुराग बियानी , राहुल शर्मा, दीपक जैन, इंजीनियर संजीव लखारा, नवीन कुमार पोद्दार, आशीष दुबे, राजेश शर्मा और सीए राजीव त्रेहान विजयी रहे।
टिप्पणियाँ