30 जुलाई को होगा अंग्रेज़ी नाटक ‘Pygmalion’ का मंचन

o संवाददाता द्वारा o 
जयपुर। कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर द्वारा 30 जुलाई को प्रतिष्ठित वार्षिक अंग्रेज़ी नाटक ‘Pygmalion’ का मंचन किया जाएगा। प्रसिद्ध साहित्यकार जॉर्ज बर्नार्ड शॉ द्वारा रचित यह नाटक समाज की वर्गीय विषमता और नैतिकता की परतों को उजागर करता है। कार्यक्रम का आयोजन आर.ए. पोदार ऑडिटोरियम, जेएलएन मार्ग स्थित आर.ए. पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में सायं 4:30 बजे होगा।

नाटक का निर्देशन अंग्रेज़ी विभाग की डॉ. प्रीति शर्मा कर रही हैं। उनके साथ सह-निर्देशक के रूप में ऋषिता शर्मा, भव्या पुरी और अदिति पंकज सक्रिय सहयोग दे रही हैं। ‘Pygmalion’ की मुख्य भूमिका एलाइज़ा डूलिटल सहित प्रो. हिगिन्स, कोलोनल पिकरिंग आदि चरित्रों का अभिनय कॉलेज की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी।

डॉ. रश्मि चतुर्वेदी (निदेशक)और डॉ. सीमा अग्रवाल (प्राचार्य) के नेतृत्व में यह वार्षिक प्रस्तुति न केवल शैक्षणिक गतिविधियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति देती है, बल्कि छात्राओं के आत्मविश्वास और प्रस्तुति क्षमता को भी मंच प्रदान करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार