किराना किंग कनेक्ट 2025 : जयपुर में 500+ रिटेलर्स और एफएमसीजी एक साथ
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर, किराना किंग ने जयपुर में अपना सालाना कार्यक्रम "किराना किंग कनेक्ट 2025" आयोजित किया। कार्यक्रम में राजस्थान से 500 से ज्यादा किराना दुकानदार, फूड बनाने वाली कंपनियां और अन्य लोग शामिल हुए। भारत में ब्रांडेड पैकेज्ड फूड स्टेपल्स का भविष्य " थीम पर आधारित यह आयोजन एक मजबूत मंच साबित हुआ। इस मंच पर बदलते उपभोक्ता रुझानों, किराना दुकानदारों और निर्माताओं की चुनौतियों, सभी हितधारकों के लिए अवसरों और भारतीय किराना बाजार में फूड स्टेपल्स की भूमिका पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुप कुमार खंडेलवाल , एमडी और सीईओ, किराना किंग ने कहा: "भारतीय फूड स्टेपल्स बाजार एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। ग्राहक अब भरोसेमंद, अच्छी क्वालिटी और सही दाम वाली चीजें चाहते हैं। ब्रांडेड पैकेज्ड स्टेपल्स इसी जरूरत को पूरा कर रहे हैं। किराना किंग का लक्ष्य है ऐसा सिस्टम बनाना जहां किसान, निर्माता, दुकानदार और ग्राहक सब साथ मिलकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम में उपयोगी जानकारी साझा करने के सेशन और सवाल-जवाब भी हुए, जिन्हें सबने बहुत पसंद किया। शामिल लोगों ने कहा कि किराना ...