संदेश

नव विधान-न्याय की पहचान' प्रदर्शनी : नवाचारों को सोशल मीडिया पर मिले 1 करोड़ 67 लाख व्यूज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित 'नव विधान -न्याय की पहचान' प्रदर्शनी देश में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों की समझ को आधुनिक पुलिस नवाचारों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का एक सफल मंच बनी। जिसमें भौतिक और ऑनलाइन माध्यम से 1.67 करोड़ से अधिक लोगों की रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी दर्ज की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एव सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा जेईसीसी में किया गया। उद्घाटन समारोह में 15 हजार और ऑनलाइन माध्यम से 1.25 लाख लोगों ने भाग लिया। आठ दिनों तक चली प्रदर्शनी में करीब 58 हजार लोगों ने भौतिक रूप से अवलोकन किया। इसमें 14,000 शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि, 13,200 व्यावसायिक-सोशल समूह एवं सरकारी कर्मचारी, 2,700 सीएलजी/सुरक्षा सखी सदस्य और 11800 पुलिसकर्मी शामिल थे।  प्रदर्शनी की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उच्च न्यायालय के 22 न्यायाधीशों, 140 एपीपी/वकीलों और 170 डॉक्टरों सहित 550 विशेष अतिथियों ने इसे देखा। प्रदर्शनी की पहुँच केवल भौतिक परिसर तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसने धूम मचाई। विभि...

आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का एक विशाल प्रतीक है: प्रधानमंत्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   Goa INS Vikrant : जब दुश्मन सामने हो और युद्ध आसन्न हो, तो जिस पक्ष के पास स्वतंत्र रूप से लड़ने की ताकत होती है, उसे हमेशा फायदा होता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को मज़बूत बनाने के लिए आत्मनिर्भरता ज़रूरी है। पिछले एक दशक में भारत की सेनाएँ आत्मनिर्भरता की ओर लगातार आगे बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने हज़ारों ऐसी वस्तुओं की पहचान की है जिनका अब आयात नहीं किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप अब अधिकांश आवश्यक सैन्य उपकरण घरेलू स्तर पर निर्मित किए जा रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के जवानों को संबोधित किया। आज के दिन को एक अद्भुत दिन, एक अद्भुत क्षण और एक अद्भुत दृश्य बताते हुए, मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक ओर विशाल महासागर है, तो दूसरी ओर है, भारत माता के वीर सैनिकों की अपार शक्ति। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर अनंत क्षितिज और असीम आकाश है, वहीं दूसरी ओर आईएनएस विक्रांत की असीम शक्ति है, जो अनंत शक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समुद्र पर सूर्य की रोशनी की चमक, दीप...

राष्ट्रपति मुर्मू का 21 से 24 अक्टूबर तक केरल दौरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kerala News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 21 से 24 अक्टूबर तक केरल के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति 21 अक्टूबर की शाम तिरुवनंतपुरम पहुँचेंगी। 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति सबरीमाला मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। 23 अक्टूबर को राष्ट्रपति राजभवन, तिरुवनंतपुरम में पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।  इसके बाद वे वर्खला स्थित शिवगिरी मठ में आयोजित श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह के उद्घाटन में शामिल होंगी। बाद में, वे सेंट थॉमस कॉलेज, पलई के प्लैटिनम जुबली (75वीं वर्षगांठ) के समापन में भी शामिल होंगी। 24 अक्टूबर को राष्ट्रपति सेंट टेरेसा कॉलेज, एर्नाकुलम की शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

ऑपरेशन फायर ट्रेल" के तहत ₹4.82 करोड़ मूल्य के 46,640 के पटाखे ज़ब्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  New Delhi : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने "ऑपरेशन फायर ट्रेल" अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरआई ने भारत में चीनी मूल के पटाखों के अवैध आयात से जुड़े तस्करी के प्रयास का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के दौरान, डीआरआई अधिकारियों ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर चीन से आए और आईसीडी अंकलेश्वर जाने वाले 40 फुट लंबे कंटेनर को पकड़ा, जिसमें "लेगिंग्स" होने का दावा किया गया था। जाँच में पता चला कि आगे की तरफ कपड़ों की ऊपरी परत के पीछे 46,640 पटाखे/विस्फोटक छिपाए गए थे। ₹4.82 करोड़ मूल्य की पूरी खेप जब्त कर ली गई।  तलाशी में तस्करी गिरोह की कार्यप्रणाली उजागर करने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए और इसके पीछे एक प्रमुख व्यक्ति को गुजरात के वेरावल से गिरफ्तार किया गया। विदेश व्यापार नीति के आईटीसी (एचएस) वर्गीकरण के तहत पटाखों का आयात 'प्रतिबंधित' है और इसके लिए विस्फोटक नियम, 2008 के तहत विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) और पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) दोनों से वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है। ऐसे खतरनाक सामान का अव...

टाटा मोटर्स ने LPO 1822 FARA सस्पेंशन बस जयपुर में की लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टाटा मोटर्स ने जयपुर में नई एलपीओ 1822 बस चेसिस जयपुर में लॉन्चिग की गयी। इस लॉन्चिग के अवसर पर टाटा मोटर्स से राकेश कुमार (सेल्स एण्ड मार्केटिंग हैड), दीपक गौतम (जोनल मैनेजर नॉर्थ), पुष्पेन्द्र इन्दोलिया (जोनल सेल्स मैनेजर नॉर्थ), विशाल देशतवार (रिजनल मैनेजर राजस्थान), तुषार मेहंदीरत्ता (एरिया मैनेजर राजस्थान), नितिन शर्मा (स्टेट सर्विस मैनेजर), विमलराज जयरमन (मार्केटिंग मैनेजर), संजय शर्मा (टेरिटरी सेल्स मैनेजर) व रोशन मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल विक्रम लेकर आदि उपस्थित थे।  इस अवसर पर डीलर प्रिंसिपल विक्रम लेकर ने बताया कि नई एलपीओ 1822 बस लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाएगी। इसमें फुल-एयर सस्पेंशन और फ्लीट एज जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। इस बस को पावर देने के लिए एक दमदार 5.6 लीटर कमिंस डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 220एचपी की पावर और 925 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन हाई परफॉरमेंस के साथ-साथ फ्यूल की बचत भी करता है। यह चेसिस पूरी तरह से बनी हुई टाटा मैग्ना कोच के लिए भी आधार है, जो सुरक्षा और आराम के मामले में सबसे बेहतरीन बस है।

सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा स्व. उमा लाला की याद में सुहिणी सुरीली शाम का आयोजन

चित्र
०  डा. दीपक गुरनानी  ०  नई दिल्ली : सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के एल टी जी सभागार में स्व. उमा लाला की याद में सुहिणी सुरीली शाम का आयोजन किया गया। इस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन कला संस्कृति विभाग की सचिव रश्मि सिंह तथा रमेश लाल सचिव सिंधी अकादमी दिल्ली ने किया।  इस कार्यक्रम को अपने मधुर सुरो से दिल्ली की कलाकार साधना भाटिया व मुम्बई के सुफी सरताज़ गिरीश साधवानी शुषोभित किया। कार्यक्रम में आए दर्शको ने इस मधुरम् शाम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में अकादमी सचिव ने आए हुए सभी मेहमानो व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए लॉन्च किया न्यूरो सपोर्ट ग्रुप ‘हमराही’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने न्यूरो सहायता समूह (सपोर्ट ग्रुप) 'हमराही' लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य है, तंत्रिका तंत्र से जुड़े (न्यूरोलॉजिकल) विकारों से ग्रस्त व्यक्तियों और उनकी देखभाल करने वालों को समग्र देखभाल और सहायता प्रदान करना। यह पहल न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग से ग्रस्त लोगों की देख-भाल के आड़े आने वाली परेशानी को दूर करने के साथ अल्ज़ाइमर, मिर्गी, डिमेंशिया, पार्किंसंस रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों से जुड़ी नकारात्मक धारणा को दूर करने में मदद करेगी।  एस.एल. रहेजा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम मुंबई के रहेजा अस्पताल ने मरीज़ों, देखभाल करने वालों, चिकित्सा विशेषज्ञों और समुदाय को एक मंच पर लाया, जिसमें कला और संगीत चिकित्सा, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और समकक्षों (पीयर) की सहायता जैसी चिकित्सीय गतिविधियों आदि का प्रदर्शन किया गया। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस अभियान को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया।  एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई के निदेशक न्यूरोलॉजी, डॉ. कौस्तुभ महाजन ने कहा, “न्यूरोलॉजिकल विकार अक्स...