एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए लॉन्च किया न्यूरो सपोर्ट ग्रुप ‘हमराही’

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई : एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने न्यूरो सहायता समूह (सपोर्ट ग्रुप) 'हमराही' लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य है, तंत्रिका तंत्र से जुड़े (न्यूरोलॉजिकल) विकारों से ग्रस्त व्यक्तियों और उनकी देखभाल करने वालों को समग्र देखभाल और सहायता प्रदान करना। यह पहल न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग से ग्रस्त लोगों की देख-भाल के आड़े आने वाली परेशानी को दूर करने के साथ अल्ज़ाइमर, मिर्गी, डिमेंशिया, पार्किंसंस रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों से जुड़ी नकारात्मक धारणा को दूर करने में मदद करेगी। 

एस.एल. रहेजा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम मुंबई के रहेजा अस्पताल ने मरीज़ों, देखभाल करने वालों, चिकित्सा विशेषज्ञों और समुदाय को एक मंच पर लाया, जिसमें कला और संगीत चिकित्सा, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और समकक्षों (पीयर) की सहायता जैसी चिकित्सीय गतिविधियों आदि का प्रदर्शन किया गया। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस अभियान को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया। 

एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई के निदेशक न्यूरोलॉजी, डॉ. कौस्तुभ महाजन ने कहा, “न्यूरोलॉजिकल विकार अक्सर मानसिक स्थितियों के साथ पाए जाते हैं, जिससे मरीज़ों और परिवारों के लिए यह यात्रा बेहद मुश्किल भरी हो सकती है। हमराही केवल सहायता समूह नहीं, बल्कि यह मरीज और देखभाल करने वाले, दोनों का साथी है, जो सुरक्षित, सहानुभूतिपूर्ण वातावरण में मार्गदर्शन, समुदाय और व्यापक देखभाल तक पहुंच प्रदान करता है।

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता, अरबाज़ खान ने कहा, “यह पहल मेरे लिए बेहद मायने रखता है। आज हमराही का हिस्सा बनना प्रेरणादायक रहा। मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों से मिलना, उनके साहस और दृढ़ता को देखना, और इस तरह के समग्र समर्थन के महत्व को समझना, इस बात पर ज़ोर देता है कि जागरूकता और सामुदायिक पहल कितनी महत्वपूर्ण हैं। इससे मुझे शुरुआती सहायता, जागरूकता और समग्र देखभाल के महत्व का अहसास हुआ। एस.एल. रहेजा अस्पताल सिर्फ चिकित्सा ही प्रदान नहीं कर रहा है, बल्कि यह उम्मीद से भरा एक समुदाय भी बना रहा है। 

मुंबई स्थित एस.एल. रहेजा अस्पताल के मुख्य कार्यकारी, डॉ. कुणाल पुनमिया ने कहा, “एस.एल. रहेजा अस्पताल में, हमारा मानना है कि उपचार का मतलब केवल बीमारी का इलाज ही नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य मन, शरीर और हृदय की देखभाल करना भी है। 'हमराही', हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण पहल है, जो न्यूरोलॉजी और मानसिक स्वास्थ्य को एक मंच पर लाती है, और इसका उद्देश्य है, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी नकारात्मक धारणा को तोड़कर एक ऐसा समुदाय बनाना, जो इस सफर में साथ-साथ चले।

मुंबई के अन्य अस्पतालों और केयर होम के मरीज़ और देखभाल करने वाले क्यूआर कोड को स्कैन कर हमराही न्यूरो सपोर्ट ग्रुप में मुफ्त में शामिल हो सकते हैं। इससे प्रतिभागियों को आसानी से पंजीकरण करने, सत्रों में भाग लेने और बगैर किसी बाधा के संसाधनों और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद मिलती है। हमराही समूह के सदस्य, जिसमें एस.एल. रहेजा अस्पताल और अन्य अस्पतालों के मरीज शामिल होंगे, उन्हें रहेजा होम केयर सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। 

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर एक न्यूरोलॉजिस्ट उपलब्ध हैं, ऐसे में ‘हमराही’ की शुरुआत न्यूरोरिहैबिलिटेशन ( तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाली बीमारियों के बाद ठीक होने में सहायक चिकित्सा प्रक्रिया ) की कमी को पाटने की दिशा में एक कदम है। यह पहल ऐसे समुदाय को भावनात्मक, सामाजिक और नैदानिक ​​सहायता प्रदान करती है जिसे ऐतिहासिक रूप से व्यवस्थित मार्गदर्शन नहीं मिल पाया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार