सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा स्व. उमा लाला की याद में सुहिणी सुरीली शाम का आयोजन
० डा. दीपक गुरनानी ०
नई दिल्ली : सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के एल टी जी सभागार में स्व. उमा लाला की याद में सुहिणी सुरीली शाम का आयोजन किया गया। इस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन कला संस्कृति विभाग की सचिव रश्मि सिंह तथा रमेश लाल सचिव सिंधी अकादमी दिल्ली ने किया।
नई दिल्ली : सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के एल टी जी सभागार में स्व. उमा लाला की याद में सुहिणी सुरीली शाम का आयोजन किया गया। इस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन कला संस्कृति विभाग की सचिव रश्मि सिंह तथा रमेश लाल सचिव सिंधी अकादमी दिल्ली ने किया।
इस कार्यक्रम को अपने मधुर सुरो से दिल्ली की कलाकार साधना भाटिया व मुम्बई के सुफी सरताज़ गिरीश साधवानी शुषोभित किया। कार्यक्रम में आए दर्शको ने इस मधुरम् शाम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में अकादमी सचिव ने आए हुए सभी मेहमानो व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ