ICSI का नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल प्रैक्टिशनर्स का राष्ट्रीय सम्मेलन
० आशा पटेल ० जयपुर | भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल प्रैक्टिशनर्स के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का आयोजन किया | सम्मेलन में देशभर से कंपनी सेक्रेटरीज, विशेषज्ञों, छात्रों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश संदीप तनेजा , गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल जयपुर बेंच की सदस्य रीता कोहली और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईसीएसआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीएस प्रवीण सोनी रहे| इस प्रोग्राम के डायरेक्टर आईसीएसआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीएस मनोज कुमार पुरबे थे । जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस विवेक शर्मा ने सम्मेलन में देशभर से पधारे व्यक्तियों और मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर, प्रोग्राम डायरेक्टर, विशिष्ट अतिथि, पूर्व अध्यक्षों, सदस्यों, समस्त छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। जयपुर चैप्टर के पदेन सदस्य एवं उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के कोषाध्यक्ष सीएस राहुल शर्मा ने सभा को संबोधित किया तथा कंपनी कानूनों के मामलों से निपटने के लिए नवीनतम कंपनी कानूनों के बारे में अद्यतन रहने की आवश...