ICSI का नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल प्रैक्टिशनर्स का राष्ट्रीय सम्मेलन

० आशा पटेल ० 
जयपुर | भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल प्रैक्टिशनर्स के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का आयोजन किया | सम्मेलन में देशभर से कंपनी सेक्रेटरीज, विशेषज्ञों, छात्रों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश संदीप तनेजा , गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल जयपुर बेंच की सदस्य रीता कोहली और विशिष्ट अतिथि के रूप में आईसीएसआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीएस प्रवीण सोनी रहे| इस प्रोग्राम के डायरेक्टर आईसीएसआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीएस मनोज कुमार पुरबे थे ।

जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस विवेक शर्मा ने सम्मेलन में देशभर से पधारे व्यक्तियों और मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर, प्रोग्राम डायरेक्टर, विशिष्ट अतिथि, पूर्व अध्यक्षों, सदस्यों, समस्त छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। जयपुर चैप्टर के पदेन सदस्य एवं उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के कोषाध्यक्ष सीएस राहुल शर्मा ने सभा को संबोधित किया तथा कंपनी कानूनों के मामलों से निपटने के लिए नवीनतम कंपनी कानूनों के बारे में अद्यतन रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम निदेशक सीएस मनोज कुमार पुरबे ने चैप्टर प्रबंधन समिति और कर्मचारियों को बहुत अच्छे तरीके से सम्मेलन का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया और मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर को इस सम्मेलन के लिए अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया। सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीएस प्रवीण सोनी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया |

मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप तनेजा ने कॉर्पोरेट क्षेत्रों में कंपनी कानूनों के महत्व के बारे में लोगों को संबोधित किया और उन्होंने बताया कि कंपनी कानून से संबंधित धोखाधड़ी और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरणों में बढ़ रहे मामलों से निपटने में कंपनी सचिव की भूमिका किस प्रकार महत्वपूर्ण है।

गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल जयपुर बेंच की सदस्य रीता कोहली ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों, कंपनी कानूनों के गैर-अनुपालन और ऐसे सभी मामलों से निपटने के लिए कंपनी सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रोग्राम में जयपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया इसके बाद जून 2025 सत्र की सीएस की परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

 एनआईआरसी के पूर्व अध्यक्ष सीएस सुशील डागा द्वारा 'कंपनी कानून में उत्पीड़न और कुप्रबंधन' विषय पर आईसीएसआई के पूर्व अध्यक्ष सीएस निसार अहमद ने 'वाद, वकालत की कला और उपस्थिति, आचार संहिता' विषय पर विचार व्यक्त किये । 'आईबीसी और कंपनी अधिनियम 2013 के तहत संपूर्ण कॉर्पोरेट क्षेत्राधिकार' विषय पर एक पैनल चर्चा का सत्र हुआ । 

 सीएस बृज किशोर शर्मा, सीएस मनीषा चौधरी, सीएस सुचेता गुप्ता और सीएस राजीव कुमार विरमानी पैनलिस्ट थे। इस पैनल चर्चा में आईसीएसआई के एनआईआरसी से सीएस अवनीश श्रीवास्तव मॉडरेटर थे। जयपुर चैप्टर के सचिव सी एस वरुण मेहरा ने कहा कि अतिथियों के स्वर्णिम विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्हें हमें अपनी कार्यशैली में अपनाने का सतत प्रयास करना चाहिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार