Congress Candidate प्रमोद जैन भाया के समर्थन में विशाल जनसभा तथा रोड शो

० संवाददाता द्वारा ० 
बारां/जयपुर। अंता विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल जनसभा तथा रोड शो आयोजित हुआ जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार बंद होने के पश्चात घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी है और परसों मतदान के दिन सवेरे 4:00 बजे से ही अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मोर्चा संभालना होगा और शाम को 6:00 बजे तक जब तक सभी मतदाताओं द्वारा मतदान नहीं कर दिया जाए मेहनत करनी होगी और उसके पश्चात सभी पोलिंग एजेंट को मतदान बूथों से रिकॉर्ड लेना होगा और मशीनों के सील बंद होने तक स्थान नहीं छोड़ना है।
उन्होंने कहा कि यह इसलिए आवश्यक है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग वोट चोरी का काम करते हैं और ऐसे-ऐसे आपराधिक तत्वों को चुनाव में भूमिका दे देते हैं जिनके अपराधों की पुष्टि होने पर हमें विधानसभा उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने खुलासा किया है कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और केंद्र में वोट चोरी करके सरकार बनाई है 

इसलिए सबको सजग रहना होगा क्योंकि वोट का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण है जो संविधान में बाबा साहब अंबेडकर ने सभी देशवासियों को दिया है वोट का अधिकार जितना आम जनता का है उसी के बराबर भाजपा समर्थित उद्योगपतियों का प्रधानमंत्री का भी है सब समान है, 11 तारीख को मतदान पश्चात 14 तारीख को यह फैसला होगा कि अंता की जनता के वोट से कौन विधानसभा में जाएगा। अंता से सभी का जाना पहचाना इस क्षेत्र का विकास पुरुष प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है जिसे सभी अंता के नागरिक अपना आशीर्वाद प्रदान करें,

 क्योंकि यही व्यक्ति है जो अंता के निवासियों के सुख-दुख में हमेशा भागीदार रहा है और उनके लिए लगातार काम कर रहा है। इन्होंने अंता से विधानसभा में जाकर मंत्री बन प्रदेश के विकास के लिए काम किया और अंता विधानसभा में जो विकास के काम हुए हैं वह आश्चर्यचकित करने वाले हैं अंता के मतदाताओं को आज यह देखना है कि पिछले 2 वर्ष में क्या बीजेपी से जो विधायक बने थे वह सुख दुख में भागीदार बने या कोई विकास का कार्य किया 

यह भी स्वयं से प्रश्न किया जाना चाहिए कि आज जो पूर्व मुख्यमंत्री वोट मांग रही है क्या वह पिछले 2 वर्ष के शासन में क्षेत्र में कभी आमजन की सुध लेने आई थी, क्या यह भी विचार करना आवश्यक है कि सांसद महोदय कभी क्षेत्र में आए क्या और जो भाजपा प्रत्याशी है क्या उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कभी आम जनता से चर्चा भी की थी। क्या भाजपा प्रत्याशी ने कभी आकर आमजन से पूछा की पेंशन आई क्या, क्या कभी उन्होंने यह पूछा की बिजली का बिल निशुल्क आ रहा है कि नहीं, क्या फ्री इलाज मिल रहा है यह पूछा, क्या अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निशुल्क शिक्षा मिल रही है

 इस पर चर्चा की है क्या लेकिन भाजपा के प्रत्याशी ने कभी यह जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं आम जनता से नहीं पूछा है इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। आज अंता के निवासी मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि 2 वर्ष के शासन में क्षेत्र के विकास के लिए कौन सी योजना भाजपा सरकार लेकर के आई है बजट में अंता के विकास के लिए क्या प्रावधान किया यह भी आज भाजपा के नेता बता नहीं सकते। 

 डोटासरा ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं ना तो भाजपा के नेता जवाब दे पाते हैं कि इस क्षेत्र के लिए कुछ किया हो और आम जनता भाजपा शासन से त्रस्त है, यह अंता विधानसभा क्षेत्र के लोग बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि जो कांग्रेस शासन में विकास के काम चालू हुए थे और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पैसा जारी किया था वह काम भी इस भाजपा शासन में रुक गए हैं इसलिए सभी मतदाताओं को बहुत सोच समझकर निर्णय करना होगा क्योंकि कुछ लोग वोट बिगाड़ने के लिए आए हैं। 

कभी छबड़ा से चुनाव लड़ते हैं कभी देवली से चुनाव लड़ने पहुंच जाते हैं और अब यहां आकर के चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों पार्टियों को कह रहे हैं कि जब तक मुझे विधायक नहीं बनाओगे मैं किसी को चुनाव नहीं लड़ने दूंगा, कभी-कभी तो यह भी कहते हैं कि प्रमोद जैन भैया की तीन पीढ़ी चुनाव नहीं लड़ पाएगी कभी कहते हैं कि डोटासरा को चुनाव प्रचार नहीं करने दूंगा कभी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिप्पणी करते हैं लेकिन लोकतंत्र है चुनाव लड़ने का भले ही सबको अधिकार है लेकिन धमकाने का अधिकार नहीं है क्योंकि शासन कानून का है।

 उन्होंने अपील की है की मीणा समाज हमेशा कांग्रेस के पक्ष में और समर्थन में रहा है ऐसे में यदि वोट बंटता है तो नुकसान समाज का ही होगा इसके लिए छबड़ा के लोगों से जानकारी लेनी चाहिए कि जिन लोगों ने छबड़ा में वोट दिए थे आज उनके क्या हाल हैं जिन लोगों ने देवली उनियारा में वोट दिए थे उनके क्या हाल हैं क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी ने वापस उनकी तरफ झांक करके भी नहीं देखा है, क्योंकि इनका इतिहास है यह दोबारा ना तो छबड़ा गए ना देवली उनियारा गए।

 हम भाईचारे में विश्वास रखते हैं 36 कौम को साथ लेकर के चलते हैं और भाजपा सरकार के किसी दबाव में नहीं आने वाले कल भी भाजपा के इशारे पर होटल में चुनाव प्रचार को डिस्टर्ब करने के लिए लोग भेजे गए थे, उन्हें तुरंत रवाना कर दिया और कह दिया कि पैसे तो भाजपा के लोग बांट रहे हैं हिम्मत है तो वहां जाओ हमारे चुनाव में व्यवधान उत्पन्न ना करो कांग्रेस के पास मजबूत नेतृत्व है एक से बढ़कर एक विकास की अच्छी योजनाएं हैं बताने के लिए काम है क्योंकि 5 साल के कांग्रेस शासन में जबरदस्त विकास कार्य हुए किसी को रोजगार और काम देने में कांग्रेस सरकार ने कमी नहीं छोड़ी लेकिन 2 साल में प्रदेश का बंटाधार हो गया।

 झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चे मारे गए जो आदिवासी और ओबीसी समाज से थे लेकिन मुख्यमंत्री यहां चुनाव प्रचार करने तो आ गए झालावाड़ में पीड़ितों के आंसू पहुंचने तक नहीं गए सांत्वना भी देने नहीं गए और कोई सहायता भी नहीं की जबकि कांग्रेस शासन में यदि कोई हादसा हो जाता था तो 50 50 लाख रुपए तक की सहायता भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी की थी। उन्होंने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है आज 2028 में होने वाले आम चुनाव की नींव रखी जा रही है और अंता विधानसभा 

क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया जीत कर आएंगे और 2028 में प्रदेश में पुन कांग्रेस की सरकार बनेगी और 2029 में केंद्र में भाजपा की हार होगी। उन्होंने कहा कि कल बाहर से कुछ नेता आए थे और बड़े-बड़े भाषण दे रहे थे उनमें एक भी विधायक नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से ही जो विधायक बने थे और सांसद बने वह कांग्रेस का नुकसान करने में ही पूरी ताकत लगा रहे हैं।

 उनसे पूछना आवश्यक है कि यह कौन सी राजनीति है इसलिए सभी मतदाताओं को यह समझना पड़ेगा कि जो क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल है बाहरी लोग उसे बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील की है कि प्रमोद जैन भैया एक सामाजिक व्यक्ति हैं जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के कार्य करते हैं उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें।

कांग्रेस पार्टी ही है जो जनकल्याण की योजनाएं लागू करती है लोगों के विकास के लिए काम करती है जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री तो हेलीकॉप्टर लेकर भ्रमण कर रहे हैं उन्हें जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है भाजपा सरकार में कोई दम नहीं है आपस में लड़ रहे हैं इसलिए आज मौका है कि विकास चाहिए, जन कल्याणकारी योजनाएं चाहिए तो कांग्रेस के विनम्र प्रत्याशी प्रमोद जैन भैया जो सबके दुख दर्द में शामिल होते हैं उन्हें 11 तारीख को पूर्ण समर्थन देखकर मशीन पर प्रमोद जैन भैया की फोटो व कांग्रेस पार्टी का निशान जिस बटन पर है उसे दबाकर कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान