अब तक का सबसे बड़ा कोलकाता में जेजेएस रोड शो
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : जयपुर ज्वेलरी शो ने कोलकाता के प्रदर्शकों और खरीदारों के लिए एक रोड शो आयोजित किया। जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस साल की थीम ‘कलर्ड जेमस्टोन’ है और यह शो 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इस साल का जेजेएस अब तक का सबसे बड़ा होगा, जिसमें 1,225 बूथ और 658 प्रदर्शक शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 'पिंक क्लब' होगा, जिसमें 74 बूथ होंगे। इनमें 44 ज्वेलरी बूथ और 30 जेमस्टोन बूथ बी2बी मीटिंग्स के लिए रखे जाएंगे। इस बार 'कलर्ड जेमस्टोन प्रमोशन ग्रुप' में कुल 12 सदस्य होंगे। इसके अलावा जयपुर ज्वेलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के तहत 67 बूथ लगाए जाएंगे। जैन ने यह भी कहा कि जेजेएस कई वर्षों से ज्वेलरी उद्योग के लिए एक अग्रणी मंच बना हुआ है। प्रदर्शकों, आगंतुकों और प्रमोशन पार्टनर्स के सहयोग से जेजेएस ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं और हर साल लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के प्रदर्शक और खरीदार हमेशा उत्साह के साथ जेजेएस में भाग लेते रहे हैं। इस मौके पर कलकत्ता जे...