संदेश

अब तक का सबसे बड़ा कोलकाता में जेजेएस रोड शो

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : जयपुर ज्वेलरी शो ने कोलकाता के प्रदर्शकों और खरीदारों के लिए एक रोड शो आयोजित किया। जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस साल की थीम ‘कलर्ड जेमस्टोन’ है और यह शो 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इस साल का जेजेएस अब तक का सबसे बड़ा होगा, जिसमें 1,225 बूथ और 658 प्रदर्शक शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 'पिंक क्लब' होगा, जिसमें 74 बूथ होंगे।  इनमें 44 ज्वेलरी बूथ और 30 जेमस्टोन बूथ बी2बी मीटिंग्स के लिए रखे जाएंगे। इस बार 'कलर्ड जेमस्टोन प्रमोशन ग्रुप' में कुल 12 सदस्य होंगे। इसके अलावा जयपुर ज्वेलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के तहत 67 बूथ लगाए जाएंगे। जैन ने यह भी कहा कि जेजेएस कई वर्षों से ज्वेलरी उद्योग के लिए एक अग्रणी मंच बना हुआ है। प्रदर्शकों, आगंतुकों और प्रमोशन पार्टनर्स के सहयोग से जेजेएस ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं और हर साल लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के प्रदर्शक और खरीदार हमेशा उत्साह के साथ जेजेएस में भाग लेते रहे हैं। इस मौके पर कलकत्ता जे...

उत्तराखण्ड न्याय, विकास और सुशासन के क्षेत्र में देश के लिए रोल मॉडल बनेगा : मुख्यमंत्री

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास में उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डी अधिवक्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास हेतु अधिवक्ताओं के साथ विचार-मंथन किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और नीतिगत पहलों की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने राज्य के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक और कठोर कानून लागू किए हैं। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 26,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और 100 से अधिक नकल माफिया जेल भेजे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्यिकी के संरक्षण के लिए सरकार सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू कर चुकी है। “ऑपरेशन कालनेमी...

15वें महाकौथिग 150 उत्तराखंडी लोक कलाकार पेश करेंगे अपनी संस्कृति की झलक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प का मेला महाकौथिग-2025 इस वर्ष भी सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। 15वें महाकौथिग मेले के आयोजन को लेकर आयोजन समिति पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा स्टेडियम मे मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापिका कल्पना चौहान एवं महाकौथिग के अध्यक्ष हरीश असवाल की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महाकौथिग मेले के 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक सत्रों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई और कार्यक्रम से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि महाकौथिग मेला उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, औधोगिक विकास एवं धार्मिक परम्पराओं व प्रगति का अदभुत संगम है। उन्होने बताया कि इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप ऐतिहासिक जागेश्वर धाम की थीम पर तैयार किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा। आयोजन समिति के अनुसार महाकौथिग मेला 7 दिनों का होगा. जो 19 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक प्रतिदिन स...

Delhi : अंतर्राष्ट्रीय शब्दोत्सव 2025 : डॉ माधुरी सुबोध के नाटक तेनालीरा...

चित्र

राज्य की 11,266 ग्राम पंचायते बनेगी तंबाकू-मुक्त : सुधांश पंत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । राजस्थान को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भारत सरकार द्वारा जारी 'तंबाकू मुक्त ग्राम ' गाइडलाइन के हिंदी अनुवाद का विमोचन किया। इस अवसर पर राजस्थान फ्री एलायंस के अध्यक्ष एवं डब्लूएचओ कमीशन वर्किंग ग्रुप के सदस्य डॉ. रमेश गांधी, राजस्थान फ्री एयरलाइंस के वाइस चेयरमैन धर्मवीर कटेवा,  राजतोफा के समन्वयक एवं एसआरकेपीएस के अध्यक्ष राजन चौधरी, राजतोफा के सलाहकार एवं राजस्थान कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राकेश कुमार गढ़वाल तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के युवा कौशल विकास प्रकोष्ठ के राज्य समन्वयक के कृष्ण कुमार कुमावत उपस्थित थे|  तंबाकू मुक्त राजस्थान बनाने की यह पहल राज्य की 352 पंचायत समितियों के तहत आने वाली 11,266 ग्राम पंचायतों के 44,672 गांवों पर केंद्रित है। प्रभावित जनसंख्या: राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5 करोड़ 15 लाख निवासी हैं, जिनमें 2 करोड़ 66 लाख पुरुष और 2 करोड़ 48 लाख महिलाएँ ...

केवीआईसी ने आरआईसी में की खादी और ग्रामोद्योग में कार्यशाला

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर | केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में यह कार्यशाला एक ठोस कदम है।” खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में “खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र में लागत एवं गुणवत्ता प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि” विषय पर हितधारकों से चर्चा-परिचर्चा हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया था । इस कार्यशाला की अध्यक्षता केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की। कार्यक्रम में केवीआईसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री रूपराशि, वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, डिजाइन संस्थानों, खादी संगठनों और उद्यमियों के प्रतिनिधियों तथा कारीगरों ने भाग लिया। अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है। इस विचार-विमर्श से नीति निर्माण, प्रशिक्षण, परीक्षण अवसंरचना और ब्रांड प्रमोशन की भविष्य की र...

आर्थिक कानूनों पर फोर्टी में सेमिनार आईबीसी और एनसीएलटी की दी गई जानकारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री कार्यालय में फोर्टी यूथ विंग की ओर से इन्‍सॉल्‍वेंसी एंड बैंक करेप्‍सी कोड और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें एडवोकेट हेमंत कोठारी और प्रशांत अग्रवाल ने आईबीसी और एनसीएलजी विशेषज्ञ के तौर पर व्यापारियों को इनके प्रावधानों की जानकारी दी। फोर्टी यूथ विंग की ओर से अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्‍यक्ष सीए शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव प्रशांत शर्मा, संयुक्त सचिव शशांक मित्‍तल, कौशल गर्ग के साथ कई उद्यमियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों का कहना है कि बैंकों से बिजनेस के लिए लोन लेने के बाद लोन नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सरकार इन कानूनों के माध्‍यम से सख्त रवैया अपना रही है, लेकिन जो व्यापारी बैंक का पैसा चुकाना तो चाहते हैं, लेकिन किसी तकनीकी खामी या किसी अन्‍य कारण से लोन की किस्त समय पर जमा नहीं करा पाए तो घबराने की आवश्यकता नहीं है।  इसके लिए भी आईबीसी और एनसीएलटी में प्रावधान हैं, लेकिन इसके लिए व्यापारियों का जागरूक होना जरूरी है। फोर्टी यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है कि इस सेमिनार का उद्...