स्पेशल ओलम्पिक बास्केटबाल वर्ल्डकप में जयपुर के सम्यक सिंघल करेंगे प्रतिनिधित्व
० आशा पटेल ० जयपुर | राजस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने जा रहे हैं 18 वर्षीय स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघल। डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त होने के बावजूद सम्यक पिछले 10 वर्षों से लगातार बास्केटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। सम्यक भारत की ओर से स्पेशल ओलम्पिक बास्केटबाल वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक 2 से 8 दिसंबर तक USA में आयोजित होगी, जिसमें दुनिया के 40 देशों की टीमें भाग लेंगी। सम्यक की खेल यात्रा में उनके दो मार्गदर्शकों कोच महेंद्र और उमीद सर का विशेष योगदान रहा है। इन्हीं के सहयोग व मार्गदर्शन में सम्यक ने अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क सीखा और अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपनी पहचान बनाई। सम्यक की इस उपलब्धि के पीछे उनके परिवार का अटूट योगदान है | डॉ. डी.सी. गुप्ता, पल्मोनोलॉजिस्ट मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल ने हमेशा सम्यक को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. पूनिमा अग्रवाल, प्रो स्पेशल एजुकेशन, जिन्होंने सम्यक को भावनात्मक सहयोग, ग्रूमिंग और विशेष देखभाल की , जिससे उनका आत्मविश्वास और समर्...