बेहतर शिक्षा के लिए स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ ‘मेक इन इंडिया’ सॉल्यूशंस पेश
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली, डीआईडीएसी 2025 के अवसर पर स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ ने अपने पहले ‘मेक इन इंडिया’ स्मार्ट इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल और फ्लैगशिप सॉल्यूशंस पेश किए। ये बेहतरीन शिक्षा के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। द ललित, नई दिल्ली में कम्पनी ने यह जानकारी दी। यह कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटेजी में एक बड़ी कामयाबी का संकेत है। इससे भारत सरकार के खास मिशन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल एजुकेशन’ के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता बढ़ गई है।
इवेंट में स्मार्ट के इंटरनेशनल हेडक्वार्टर के सीनियर लीडर, एजुकेटर, एवी/आईटी पार्टनर और मीडिया के लोग लॉन्च और लाइव प्रोडक्ट शोकेस के लिए एक साथ उपस्थित दिखे। उन्होंने स्वदेशी इंटरैक्टिव डिस्प्ले प्रत्यक्ष देखे। इसमें अधिक उर्जा सक्षमता है और स्मार्ट इंक के साथ बेहतर एनोटेशन है। यह लुमियो की एआई क्षमता, स्मार्ट इनोवेटिव लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाने का शानदार अनुभव देता है। प्रेस वार्ता के दौरान स्मार्ट ने भारत के लिए अपना खास रोडमैप भी बताया। इसमें स्कूलों, यूनिवर्सिटी और कॉर्पाेरेट लर्निंग एनवायरनमेंट को मजबूत स्थानीय सहयोग पर जोर दिया जाएगा।
स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (सीआरओ) टोके टैंगकजेर ने कहा,‘‘यह स्मार्ट में हम सभी के लिए गर्व का समय है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने से हमारी वर्ल्ड-क्लास टेक्नोलॉजी आसानी से यहां के क्लासरूम तक पहुंचेगी। डीआईडीएसी 2025 में लोगों का उत्साह देख कर हमें यकीन हो गया है कि सही मायनों में टीचिंग और लर्निंग को सपोर्ट करने वाले सॉल्यूशन सब को चाहिए।’’
अंशुल श्रीवास्तव, कंट्री हेड, इंडिया, स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘भारत भूमि पर तैयार हमारे सॉल्यूशन निस्संदेह पूरे देश के एजुकेटर्स और लर्नर्स को सबल और सफल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं। स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और भारतीय क्लासरूम की ज़रूरतों के अनुसार सॉल्यूशन पेश कर हम शिक्षा के बेहतर परिणाम और भारतीय एडटेक मार्केट दोनों में इन्वेस्ट कर रहे हैं।’’
इस अवसर पर स्मार्ट प्रोडक्ट इकोसिस्टम की प्रस्तुति की गई। इसमें स्मार्ट बोर्ड जीएक्स प्लस, लुमियो का एआई असिस्ट और ग्राहकों पर केंद्रित कम्पनी की सहायता सेवा भी दर्शायी गई। प्रतिभागियों ने भारत में बने सॉल्यूशन प्रत्यक्ष देखे और यह जानकारी पाई कि नए फीचर किस तरह क्लासरूम की वास्तविक जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करते हैं। साथ ही, एजुकेटरों के वर्कफ्लो और लंबी अवधि के लिए डिजिटल शिक्षा के बेहतर परिणाम देते हैं।
कम्पनी का भारतीय बाजार के लिए उत्पादन कार्य आंध्र प्रदेश में होता है। लंबी अवधि के निवेश से स्थानीय उत्पादन और शिक्षा के तकनीकी सॉल्यूशन में कम्पनी की नींव मजबूत होती है। स्मार्ट टेक्नोलॉजीज ने डीआईडीएसी 2025 में खरीदारों और पार्टनर्स की ज़बरदस्त दिलचस्पी दर्ज की। देश में कम्पनी के ग्रोथ के अगले दौर की ज़मीन तैयार हो गई है। यह स्थानीय तौर पर तैयार सॉल्यूशन, एजुकेटर-इन्फॉर्म्ड इनोवेशन और भारतीय डिजिटल लर्निंग के लॉन्ग-टर्म विज़न के ज़रिए मजबूत होगी।
नई दिल्ली, डीआईडीएसी 2025 के अवसर पर स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ ने अपने पहले ‘मेक इन इंडिया’ स्मार्ट इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल और फ्लैगशिप सॉल्यूशंस पेश किए। ये बेहतरीन शिक्षा के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। द ललित, नई दिल्ली में कम्पनी ने यह जानकारी दी। यह कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटेजी में एक बड़ी कामयाबी का संकेत है। इससे भारत सरकार के खास मिशन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल एजुकेशन’ के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता बढ़ गई है।
इवेंट में स्मार्ट के इंटरनेशनल हेडक्वार्टर के सीनियर लीडर, एजुकेटर, एवी/आईटी पार्टनर और मीडिया के लोग लॉन्च और लाइव प्रोडक्ट शोकेस के लिए एक साथ उपस्थित दिखे। उन्होंने स्वदेशी इंटरैक्टिव डिस्प्ले प्रत्यक्ष देखे। इसमें अधिक उर्जा सक्षमता है और स्मार्ट इंक के साथ बेहतर एनोटेशन है। यह लुमियो की एआई क्षमता, स्मार्ट इनोवेटिव लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाने का शानदार अनुभव देता है। प्रेस वार्ता के दौरान स्मार्ट ने भारत के लिए अपना खास रोडमैप भी बताया। इसमें स्कूलों, यूनिवर्सिटी और कॉर्पाेरेट लर्निंग एनवायरनमेंट को मजबूत स्थानीय सहयोग पर जोर दिया जाएगा।
स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (सीआरओ) टोके टैंगकजेर ने कहा,‘‘यह स्मार्ट में हम सभी के लिए गर्व का समय है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने से हमारी वर्ल्ड-क्लास टेक्नोलॉजी आसानी से यहां के क्लासरूम तक पहुंचेगी। डीआईडीएसी 2025 में लोगों का उत्साह देख कर हमें यकीन हो गया है कि सही मायनों में टीचिंग और लर्निंग को सपोर्ट करने वाले सॉल्यूशन सब को चाहिए।’’
अंशुल श्रीवास्तव, कंट्री हेड, इंडिया, स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘भारत भूमि पर तैयार हमारे सॉल्यूशन निस्संदेह पूरे देश के एजुकेटर्स और लर्नर्स को सबल और सफल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं। स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और भारतीय क्लासरूम की ज़रूरतों के अनुसार सॉल्यूशन पेश कर हम शिक्षा के बेहतर परिणाम और भारतीय एडटेक मार्केट दोनों में इन्वेस्ट कर रहे हैं।’’
इस अवसर पर स्मार्ट प्रोडक्ट इकोसिस्टम की प्रस्तुति की गई। इसमें स्मार्ट बोर्ड जीएक्स प्लस, लुमियो का एआई असिस्ट और ग्राहकों पर केंद्रित कम्पनी की सहायता सेवा भी दर्शायी गई। प्रतिभागियों ने भारत में बने सॉल्यूशन प्रत्यक्ष देखे और यह जानकारी पाई कि नए फीचर किस तरह क्लासरूम की वास्तविक जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करते हैं। साथ ही, एजुकेटरों के वर्कफ्लो और लंबी अवधि के लिए डिजिटल शिक्षा के बेहतर परिणाम देते हैं।
कम्पनी का भारतीय बाजार के लिए उत्पादन कार्य आंध्र प्रदेश में होता है। लंबी अवधि के निवेश से स्थानीय उत्पादन और शिक्षा के तकनीकी सॉल्यूशन में कम्पनी की नींव मजबूत होती है। स्मार्ट टेक्नोलॉजीज ने डीआईडीएसी 2025 में खरीदारों और पार्टनर्स की ज़बरदस्त दिलचस्पी दर्ज की। देश में कम्पनी के ग्रोथ के अगले दौर की ज़मीन तैयार हो गई है। यह स्थानीय तौर पर तैयार सॉल्यूशन, एजुकेटर-इन्फॉर्म्ड इनोवेशन और भारतीय डिजिटल लर्निंग के लॉन्ग-टर्म विज़न के ज़रिए मजबूत होगी।
टिप्पणियाँ