वाराणसी से चली पदयात्रा 50 दिन में चौमुंहा,मथुरा पहुंची
० आशा पटेल ०
मथुरा, पदयात्रा का 50 वां दिन यात्रा गौशाला चौमुंहा से चल कर नगर पंचायत छाता में एक सभा हुई जिसमें नंदलाल मास्टर ने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र, संविधान, सद्भावना और विरासत बचाने के लिए है। आज की सरकार धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देती है जिसके लिए हम शांति अमन का पैगाम लेकर इस यात्रा में चल रहे हैं। इस सभा की अध्यक्षता पूर्व पंचायत अध्यक्ष हेम कुमार गुप्ता ने की । आसिफ़ भाई नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, अरसलान आलम, नरेंद्र शर्मा, सत्येंद्र सिसोदिया, मुकेश धनखड़ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,
मथुरा, पदयात्रा का 50 वां दिन यात्रा गौशाला चौमुंहा से चल कर नगर पंचायत छाता में एक सभा हुई जिसमें नंदलाल मास्टर ने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र, संविधान, सद्भावना और विरासत बचाने के लिए है। आज की सरकार धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देती है जिसके लिए हम शांति अमन का पैगाम लेकर इस यात्रा में चल रहे हैं। इस सभा की अध्यक्षता पूर्व पंचायत अध्यक्ष हेम कुमार गुप्ता ने की । आसिफ़ भाई नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, अरसलान आलम, नरेंद्र शर्मा, सत्येंद्र सिसोदिया, मुकेश धनखड़ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,
रतेंद्र सिंह सिसोदिया, गुरुदत्त, विनोद, नेत्रपाल, वीर विक्रम चौधरी पुरूषोतम सिंह शामिल थे। आसिफ कहा कि आज देश को इस यात्रा की जरूरत है देश को राजनीतिक लोगों ने बांटा है मजहब के नाम पर ,हमे जागरूक होना पड़ेगा। आज की सरकार तमाम संवैधानिक संस्थाओं को अपने तरह से चला रही है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित होती है। हाल में ही वोट चोरी का मामला हमें शर्मशार करता है| हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया ही भ्रष्ट हो चुकी है ।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेम कुमार गुप्ता ने कहा महात्मा गांधी न केवल एक क्षेत्र या धर्म के नेता थे अपितु संपूर्ण भारतीय समाज का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति थे। हमने महात्मा गांधी को तो नहीं देखा लेकिन आप इस यात्रा में 1000 किलोमीटर चलकर आ रहे हैं , तो मैं यह कह सकता हूं की आप बिलकुल गांधी की तरह अडिग होकर हर परिस्थितियों से लड़कर आगे बढ़ रहे हैं । उन्होंने कहा की आज की सरकार न सिर्फ गांधी को बल्कि देश की धरोहरों को बेच रही है और नष्ट कर रही है ,
धार्मिक संरचनाओं को नष्ट करके जमीन व्यापारियों को दे रहे हैं। मैं आपकी इस यात्रा के सफल होने की कामना करता हूं। यात्रा के तरफ से क्षेत्रीय आयोजकों को गांधी की आत्मकथा– सत्य के साथ मेरे प्रयोग और गांधी साहित्य भेंट की गई। यात्रा के संयोजक राम धीरज ने लोगों से सहयोग की अपील की और कहा की हमारी यात्रा जन सहयोग से चल रही है। आप सभी 25 नवंबर को दिल्ली पहुंचे और हमारे इस कारवां को आगे बढ़ाएं।
सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि आप इस यात्रा को सहयोग कर हमारा परिवार हो गए हैं। आगे चलकर यात्रा गीत नारों के साथ कोसी कला जिला मथुरा पहुंची । यात्रा में शामिल रहे : चंदन पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व सेवा संघ , रामधीरज, नन्दलाल मास्टर उप्र, अरविंद अंजुम (झारखंड), भूपेश भूषण(मप्र), सोमनाथ रोड़े (महाराष्ट्र) सतीश मराठा (हरियाणा) आसमा आदिवासी मप्र, , जोखन यादव, विद्याधर मास्टर, श्यामधर तिवारी, प्रवीण वर्मा, विवेक मिश्रा, नीरज राय, प्रियेश, सुनील मास्टर, आशा राय, अनीता पटेल, सीमा बेबी,
आशा रानी मैनब (उप्र), जगदीश कुमार राजस्थान), विकास, मानिकचंद साहनी, डॉ विष्णु कुमार (बिहार) सरिता बहन, सिस्टर फ्लोरीन, अलीभा, अंतर्यामी बराल, सौरभ, निधि, बृजेश, टैन, सचिन, आंचल, संध्या, श्रीनिवासन, विष्णु कुमार, आसमा आदिवासी, संजना, विवेक यादव, नीलम, मैनब, विपिन, रमाकांत, रेवा, बजरंग भाई, ऋषभ, शिवधर , डॉ एम एच पाटील, बीरेंद्र, रुनझुन, पुटू , अंकित, अजय, ज़ुहैब भाई आदि 70 से अधिक पदयात्री यात्रा में लगातार चल रहे हैं।
टिप्पणियाँ